सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

टैग के बारे में जानकारी

टैग, कोड के वे सेगमेंट होते हैं जो Analytics के ज़रिए मिलते हैं. इसके अलावा, उन्हें मार्केटिंग से जुड़ी कंपनी या वेंडर मुहैया कराते हैं, ताकि उनके प्रॉडक्ट को आपकी वेबसाइटों या मोबाइल ऐप्लिकेशन से जोड़ने में आपको मदद मिल सके. Google Tag Manager के साथ, अब आपको इन टैग को सीधे अपने प्रोजेक्ट में जोड़ने की ज़रूरत नहीं है. इसके बजाय, Tag Manager के यूज़र इंटरफ़ेस में टैग को कॉन्फ़िगर और पब्लिश किया जा सकता है और यह तय किया जा सकता है कि वे कैसे ट्रिगर होंगे.

Tag Managerमें पहले से मौजूद कई टैग टेंप्लेट होते हैं जिनका इस्तेमाल करके Google और तीसरे पक्ष के कई टैग को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. ये टेंप्लेट, अलग-अलग तरह के टैग टेंप्लेट के तौर पर उपलब्ध होते हैं. इनका इस्तेमाल वेब के साथ-साथ Android और iOS पर भी किया जा सकता है. इस्तेमाल किए जा सकने वाले टैग और उन्हें कहां इस्तेमाल किया जा सकता है इस बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टम टैग का इस्तेमाल, उन टैग को लागू करने के लिए किया जा सकता है जो Tag Manager में पहले से मौजूद टेंप्लेट से कॉन्फ़िगर नहीं किए जा सकते. कस्टम टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, अपने टैग बनाए और शेयर भी किए जा सकते हैं. इनकी मदद से, टैग और वैरिएबल की परिभाषाएं खुद लिखी जा सकती हैं. कस्टम टेंप्लेट और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

डिजिटल मार्केटिंग के टैग और एनालिटिक्स कांटेक्स्ट के टैग एक जैसे होते हैं, लेकिन उन मानक HTML टैग से अलग होते हैं, जिनका इस्तेमाल डेवलपर वेब पेजों के कोड के लिए करते हैं. "टैग" शब्द का एनालिटिक्स वर्शन इस जानकारी से लिया गया है कि वेंडर जो टैग मुहैया कराते हैं वे अक्सर एचटीएमएल <script> या <img> टैग से एनकैप्सुलेट होते हैं.

जब हम किसी HTML संदर्भ में टैग की बात करते हैं, तो हम <body>, <p>, <li>, <blockquote> और ऐसे ही दूसरे टैग देखते हैं. जब हम एनालिटिक्स और मार्केटिंग इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए गए टैग को देखते हैं, तो हम उस कोड को देखते हैं जिसे कोई संगठन आपकी वेबसाइट या आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन पर मनमुताबिक उत्पाद या फ़ंक्शन को इंस्टॉल करने के लिए मुहैया करवाता है.

फ़ायदे

टैग जोड़कर और उनका इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट से लिंक किए गए Google प्रॉडक्ट डेस्टिनेशन पर डेटा भेजा जा सकता है. इससे आपको अपनी वेबसाइट और विज्ञापनों के असर को मेज़र करने में मदद मिलती है. अपनी वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर के विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने के लिए, पहले से मौजूद टैग अपनी वेबसाइट पर आसानी से जोड़े जा सकते हैं.

निजता, ब्राउज़र, और नियमों में बदलाव की वजह से, कुकी जैसी वेबसाइट टेक्नोलॉजी में लगातार बदलाव हो रहे हैं. इसलिए, यह पक्का करने के लिए कि आपको सटीक मेज़रमेंट मिलता रहे, अपनी पूरी साइट को टैग करना ज़रूरी है. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि ये टैग अच्छी क्वालिटी के हों.

टैग सेट अप करने के लिए, Tag Manager के वेब-आधारित यूज़र इंटरफ़ेस का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, ऐसे ट्रिगर सेट किए जा सकते हैं जिससे कोई इवेंट होने पर आपके टैग ट्रिगर हो जाएं. टैग ट्रिगर करने के विकल्पों और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Tag Manager खोलें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11135027202487498531
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false
false