सूचना

Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ही अब Google टैग है. वेब कंटेनर में मौजूद GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, सितंबर से अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे. आपके मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानें

कंटेनर की परफ़ॉर्मेंस

आपका 'टैग प्रबंधक' इंस्टॉलेशन सही तरीके से काम करे, इसके लिए ज़रूरी है कि हर कंटेनर में टैग कॉन्फ़िगरेशन की संख्या का आकार ठीक हो. जिन कंटेनर में बड़ी संख्या में टैग, ट्रिगर, और/या तय किए वैरिएबल, या बड़ी संख्या में कस्टम HTML टैग हैं, उनके लिए 'टैग प्रबंधक' में वर्शन पेज पर 'आकार' दिखाने वाला संकेत दिखाई दे सकता है. अगर 'आकार' दिखाने वाला संकेत मान 70% के ऊपर है, तो अपने कंटेनर कॉन्फ़िगरेशन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कदम उठाएं.

अपना कंटेनर खाली करें

ऐसे टैग, जिनके कॉन्फ़िगरेशन में कुछ ही अंतर है, को मिलाकर एक टैग बनाएं जो कुछ तय फ़ील्ड के मान को डायनैमिक तरीके से सेट करने के लिए वैरिएबल का इस्तेमाल करता है. उदाहरण के लिए, ऐसे दस समान टैग हैं, जिन सभी के कॉन्फ़िगरेशन में एक ट्रिगर है जो हर एक टैग को दस अलग-अलग पेज पर सक्रिय होने के लिए कहता है. ऐसे सभी टैग को मिलाकर एक ऐसा टैग/ट्रिगर बना सकते हैं, जो लुक-अप टेबल वैरिएबल का इस्तेमाल करके उन फ़ील्ड की वैल्यू सेट करता है.

ऐसे टैग और वैरिएबल को हटाएं जिनकी अब कोई ज़रूरत नहीं है. जिस टैग, ट्रिगर या वैरिएबल का इस्तेमाल कभी नहीं किया गया है, उसकी आपके कंटेनर में ज़रूरत नहीं है.

हालांकि, लुक-अप टेबल वाले वैरिएबल के साथ टैग को मिलाना अच्छा होता है, लेकिन बहुत ज़्यादा लंबी 'लुक-अप टेबल' से भी परफ़ॉर्मेंस में कमी आ सकती है. ज़्यादातर मामलों में, आप 'RegEx टेबल वैरिएबल' के ज़रिए लंबी लुक-अप टेबल वाले वैरिएबल का आकार कम कर सकते हैं.

कई साइटों (या काफ़ी बड़ी साइटों के सेक्शन) में फैले बड़े कंटेनर को छोटे कंटेनर में बांट दें. 360 की ग्राहक शर्तों के मुताबिक एक से ज़्यादा कंटेनर लोड करने के लिए ज़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

समझदारी से कस्टम कोड का इस्तेमाल करें

कस्टम एचटीएमएल टैग, कस्टम JavaScript वैरिएबल का इस्तेमाल कम से कम करें या बिलकुल न करें. ज़्यादातर मामलों में, समर्थित टैग टेम्प्लेट बेहतर काम करता है. जितना हो सके, कस्टम कोड की जगह बिल्ट-इन टैग टेम्प्लेट, ट्रिगर और वैरिएबल का इस्तेमाल करें.

अगर कस्टम HTML टैग और/या JavaScript वैरिएबल का इस्तेमाल करना ज़रूरी हो, तो कोड का परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने की कोशिश करते रहें.

Google Tag Manager में स्टैटिक JavaScript कोड के प्लेसमेंट से बचें. स्थिर JavaScript किसी बाहरी फ़ाइल में बेहतर काम करेगी, जहां इसे सीडीएन के ज़रिए डिलीवर किया जा सके और वेब ब्राउज़र की कैश मेमोरी में रखा जा सके.

सर्वर साइड टैगिंग लागू करना

अगर आपको अपनी वेबसाइट पर बड़ी संख्या में टैग बनाए रखने हैं, तो उनमें से कुछ को टैगिंग सर्वर पर ले जाएं.

सर्वर-साइड टैगिंग से ये फ़ायदे होते हैं:

  • उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में, लोड होने वाले तीसरे पक्ष के कोड की संख्या बहुत कम हो जाती है. इससे पेज की स्पीड बेहतर हो जाती है.
  • कॉन्टेंट की सुरक्षा से जुड़ी नीतियों को और सीमित किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ब्राउज़र को अब सीधे वेंडर डोमेन से संपर्क करने की ज़रूरत नहीं होती है.
  • निजता बेहतर हो जाती है, क्योंकि उपयोगकर्ता के आईपी पते जैसा निजी डेटा, वेंडर को भेजे जाने वाले डेटा से हटाया जा सकता है.
  • कुकी को ज़्यादा सुरक्षित और टिकाऊ बनाया जा सकता है, क्योंकि उन्हें आपके डोमेन पर सेट किया जाता है. साथ ही, इन्हें JavaScript की मदद से पेज पर सेट नहीं किया जाता है.

अगर आपको खुद सर्वर-साइड टैग करना है, तो सर्वर-साइड टैगिंग की बुनियादी बातें कोर्स बिना किसी शुल्क के करें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17826478944844412572
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false