सूचना

Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ही अब Google टैग है. वेब कंटेनर में मौजूद GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, सितंबर से अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे. आपके मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानें

टैग कवरेज की खास जानकारी

"टैग कवरेज" की खास जानकारी का इस्तेमाल करके, देखें कि आपकी वेबसाइट के किन पेजों पर Google टैग इंस्टॉल है. इसे दो तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है: Google Ads और Google Analytics, दोनों के Google टैग सेक्शन से या Google Tag Manager के ज़रिए.

फ़ायदे

  • अपनी साइट पर टैग कवरेज से जुड़ी खास जानकारी देखें
  • यूआरएल की सूची अपलोड करके और/या इसे अनदेखा करने के लिए पेज चुन कर साइट की परिभाषा बदलें
  • जिन पेजों पर टैग नहीं है उनका तुरंत पता लगाएं
  • टैग कवरेज में सुधारों की पुष्टि करें
  • टैग के स्टेटस के लिए, यूआरएल-लेवल की खास जानकारी डाउनलोड करें

यह कैसे काम करता है

अपनी वेबसाइट और विज्ञापनों के असर को सही तरीके से मेज़र करने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट के हर पेज पर Google टैग इंस्टॉल करना चाहिए. यह जांचने के लिए कि आपका Google टैग काम कर रहा है या नहीं, Google Tag Assistant का इस्तेमाल करें. Google Tag Assistant, टैग नहीं किए गए पेजों को पहचान कर उन्हें आपके "टैग कवरेज" की खास जानकारी में सुझावों के तौर पर जोड़ सकता है. "टैग कवरेज" की खास जानकारी से पता चलता है कि किन पेजों पर Google टैग सही तरीके से लागू किया गया है. "टैग कवरेज" की खास जानकारी में, 10,000 पेज शामिल किए जा सकते हैं.

ध्यान दें: Google टैग, एक ऐसा gtag.js स्निपेट या GTM कंटेनर होता है जो किसी पेज पर इंस्टॉल किया जाता है. हालांकि, इस तरह के अलग-अलग टैग जो किसी कंटेनर के कॉन्फ़िगरेशन का हिस्सा होते हैं वे Google टैग नहीं होते.

खास जानकारी देखने का तरीका

Google Ads और Google Analytics के लिए

  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करना.
  2. "एडमिन" टैब पर जाएं.
  3. "टूल" में, टैग कवरेज पर क्लिक करें.

Google Tag Manager के लिए निर्देश

  1. Google Tag Manager में, एडमिन पर क्लिक करें.
  2. "कंटेनर" सेक्शन में, टैग कवरेज पर क्लिक करें.

खास जानकारी को समझना

"टैग कवरेज" की खास जानकारी में, "पेज की जानकारी" टेबल होती है. इस टेबल में, "यूआरएल" और "टैग का स्टेटस" कॉलम होते हैं.

"यूआरएल" कॉलम में, आपकी साइट के अलग-अलग पेज दिखते हैं. ध्यान रखें कि यह सिर्फ़ डोमेन और पाथ दिखाता है. इसमें क्वेरी पैरामीटर शामिल नहीं होते.

"टैग का स्टेटस" कॉलम में, यूआरएल के लिए इनमें से कोई एक स्टेटस दिखता है:

  • टैग नहीं किए गए: ऐसे पेज जिनमें Google टैग कभी लोड नहीं हुआ
  • हाल ही में कोई गतिविधि नहीं हुई: ऐसे पेज जिनमें पिछले 30 दिनों में Google टैग लोड नहीं हुआ है, लेकिन पहले हुआ था
  • टैग किए गए: ऐसे पेज जिन पर पिछले 30 दिनों में आपका Google टैग लोड हुआ है

टेबल के ऊपर मौजूद कार्ड, खास जानकारी में शामिल किए गए पेजों की संख्या के साथ-साथ उन पेजों की संख्या दिखाते हैं जिन्हें टैग नहीं किया गया है. साथ ही, इनमें ऐसे पेज भी शामिल होते हैं जिन पर हाल ही में कोई गतिविधि नहीं हुई है या जो टैग किए गए हैं. इन स्टेटस वाले सभी यूआरएल को तुरंत देखने के लिए, किसी कार्ड पर क्लिक करें.

ध्यान दें: पेज टैग किया गया है, इस बारे में सिग्नल देने के लिए टैग स्टेटस को काफ़ी वॉल्यूम की ज़रूरत होती है. अगर सिर्फ़ लाइव ट्रैफ़िक पर भरोसा किया जा रहा है, तो हो सकता है कि खास जानकारी में जोड़े गए पेजों पर यह टैग लोड होने के बाद, 24 घंटे तक स्टेटस अपडेट न हो. रीयल-टाइम रिपोर्ट पाने के लिए, Tag Assistant चालू करें और उस पेज को ब्राउज़ करें जिसकी शिकायत की गई है.

सुझाए गए पेज

कुछ लाइनों में, आपको यूआरएल के बगल में मौजूद "सुझाया गया" लेबल दिखेगा. सुझाए गए पेज, ऐसे पेज होते हैं जिनका पता Google ने लगाया है और आपकी "टैग कवरेज की खास जानकारी" टेबल में शामिल किया है. यह ज़रूरी नहीं है कि सुझावों में ऐसा हर पेज शामिल हो जिस पर Google टैग है. ऐसा हो सकता है कि आप सुझाए गए पेजों को जोड़ना चाहें, ताकि यह पक्का कर सकें कि आपने उन पेजों को खास जानकारी के तौर पर स्वीकार किया है. सुझाए गए पेजों को 60 दिनों तक इस्तेमाल न करने पर, उन्हें खास जानकारी से हटा दिया जाता है. हालांकि, अगर उन्हें रखने या अलग से जोड़ने का फ़ैसला लिया जाता है, तो उन्हें नहीं हटाया जाएगा. सुझाए गए पेजों को न हटाए जाने से आपको यह तय करने की सुविधा मिलती है कि कोई गतिविधि न होने पर, उन पेजों को खास जानकारी में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं.

सुझाए गए किसी पेज को खास जानकारी के हिस्से के तौर पर स्वीकार करने के लिए, किसी पंक्ति पर कर्सर घुमाएं और जोड़ें पर क्लिक करें. सुझाव को अनदेखा करने के लिए, अनदेखा करें (-) पर क्लिक करें या Tag Assistant में पेज खोलने के लिए, टैग आइकॉन पर क्लिक करें. पेज या सुझाव को अनदेखा करने से, टैग की खास जानकारी वाली पंक्ति हट जाएगी.

सुझाए गए एक से ज़्यादा पेजों को जोड़ने या अनदेखा करने के लिए, जिन लाइनों को जोड़ना या अनदेखा करना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें. इसके बाद, टेबल में सबसे ऊपर, सर्च आइकॉन के बगल में मौजूद, जोड़ें या अनदेखा करें (-) पर क्लिक करें.

ध्यान दें: "टैग कवरेज की खास जानकारी" में ऐसे पेज के यूआरएल दिखते हैं जहां Google टैग का पता चला हो. व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी (पीआईआई), अनजाने में इन यूआरएल में शामिल की जा सकती है. यूआरएल पाथ में, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी नहीं होनी चाहिए. अगर यूआरएल में व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी होने की संभावना है, तो आपको पेज के यूआरएल से व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी हटानी होगी. ज़्यादा जानने के लिए, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी भेजने से बचने के सबसे सही तरीके लेख पढ़ें.

यूआरएल जोड़ना

अगर आपको लगता है कि खास जानकारी में आपकी साइट के सभी पेज शामिल नहीं हैं, तो आपके पास यूआरएल जोड़ने का विकल्प है.

यूआरएल जोड़ने के लिए:

  1. खास जानकारी में पेज जोड़ने के लिए, "यूआरएल जोड़ें" आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. यूआरएल जोड़ें या कोई CSV फ़ाइल अपलोड करें विकल्प चुनें.
  3. पिछले चरण में चुने गए विकल्प के आधार पर, इनमें से किसी एक गतिविधि पर अमल करें:
    1. यूआरएल जोड़ने के लिए:
      1. ऐसे यूआरएल की सूची डालें जिन्हें आपको अपने टैग कवरेज की खास जानकारी में जोड़ना है. हर यूआरएल को लाइन ब्रेक से अलग करें.
      2. जोड़ें पर क्लिक करें.
    2. CSV फ़ाइल अपलोड करने के लिए:
      1. कोई CSV फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
        • CSV फ़ाइल को <URL>,<Included status> के तौर पर फ़ॉर्मैट किया जाना चाहिए
          • example.com/2,no
          • example.com/3,yes
        • आपके पास हेडर लाइन को शामिल करने का विकल्प भी होता है.
        • यहां दिए गए निर्देशों के मुताबिक, टैग के कवरेज की मौजूदा खास जानकारी को CSV फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करके उसमें बदलाव करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
        • हर यूआरएल को प्रतिशत वाले कोड में बदला जाना चाहिए.
      2. इनमें से कोई एक चुनें:
        • ओवरराइट करें: अपने मौजूदा टैग कवरेज की खास जानकारी में शामिल सभी यूआरएल को अपनी CSV फ़ाइल के कॉन्टेंट से बदलें.
        • मर्ज करें: नए यूआरएल जोड़ें और खास जानकारी में पहले से मौजूद सभी यूआरएल को अपडेट करें.
      3. अपलोड करें पर क्लिक करें.

टैग लोड किए जाने के बाद, खास जानकारी में जोड़े गए पेजों का स्टेटस अपडेट होने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.

डाउनलोड करें

खास जानकारी को CSV फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करने के लिए, "डाउनलोड करें" आइकॉन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर पर क्लिक करें.

खास जानकारी में यूआरएल जोड़ने के लिए, डाउनलोड की गई खास जानकारी वाली फ़ाइल में बदलाव करें और नई CSV फ़ाइल को अपलोड करें. पिछला सेक्शन देखें

फ़िल्टर करें

अपने पेज के स्टेटस के हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए, फ़िल्टर करें फ़िल्टर आइकॉन पर क्लिक करें. ये फ़िल्टर उपलब्ध हैं:

  • सभी दिखाएं
  • शामिल किए गए पेज
    • सुझाव
    • आपके जोड़े हुए पेज
  • पेज, जिन्हें आपने अनदेखा किया

खोजें

खोज फ़ंक्शन की मदद से, यूआरएल कैटलॉग में एक या उससे ज़्यादा यूआरएल खोजे जा सकते हैं. किसी फ़िल्टर का इस्तेमाल किए जाने के बाद, यूआरएल खोजे जा सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1308644369004433072
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false