Google टैग आपको सुविधा देता है कि आप अपनी वेबसाइट का डेटा, उससे जुड़े Google प्रॉडक्ट डेस्टिनेशन पर भेज सकें. इससे आपको अपनी वेबसाइट और विज्ञापनों के असर को मेज़र करने में मदद मिलती है. अपनी वेबसाइट पर Google टैग डालने के बाद, यह लिंक किए गए Google प्रॉडक्ट के डेस्टिनेशन, जैसे कि Google Ads और Google Analytics को भेजा जाता है. अपने सभी प्रॉडक्ट और खातों के लिए, एक ही Google टैग का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करने से पहले, पक्का करें कि आपने वेबसाइट के हर पेज पर Google टैग सेट अप किया हो.
इस लेख में, Google टैग की सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने का तरीका बताया गया है. Google टैग के नाम में बदलाव करके, Google टैग को आपस में जोड़कर अपने Google टैग को मैनेज किया जा सकता है. इसके अलावा, डेस्टिनेशन को जोड़कर या हटाकर भी ऐसा किया जा सकता है.
Google टैग की सेटिंग खोलें
Google Ads के लिए निर्देश
Google Ads खाते में मौजूद Google टैग की सेटिंग को ऐक्सेस करने के लिए:
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
- “Google टैग” में जाकर, मैनेज करें पर क्लिक करें.
Google Analytics के लिए निर्देश
- अपने Google Analytics खाते में, एडमिन स्क्रीन पर जाएं.
- डेटा स्ट्रीम में, किसी स्ट्रीम पर क्लिक करके उसकी जानकारी देखें.
नतीजा: आपकी स्क्रीन पर, Google Analytics की सेटिंग और Google टैग की सेटिंग दिखनी चाहिए.
Campaign Manager 360 के लिए निर्देश
- Open Campaign Manager 360.
- Under “Floodlight”, click Google Tag to edit the Google tag settings.
Google Tag Manager के लिए निर्देश
ध्यान दें: Google Tag Manager में Google टैग आईडी देखने के लिए, आपको किसी कंटेनर में Google Ads, Analytics या Google टैग को मैनेज करना होगा.
- पहले से सेट अप किए गए Google टैग देखने के लिए, अपने Google Tag Manager खाते में Google टैग टैब पर क्लिक करें.
- टैग के नाम पर क्लिक करके, Google टैग की सेटिंग में बदलाव करें.
Google टैग की सेटिंग को कॉन्फ़िगर करना
Google टैग की सेटिंग में जाकर, सभी उपलब्ध सेटिंग की समीक्षा करने के लिए, सभी दिखाएं पर क्लिक करें.
आपके पास उन सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने का विकल्प है जो Google टैग के आपके मौजूदा इस्तेमाल के लिए, कम काम की हैं. प्रॉडक्ट के लिए नए डेस्टिनेशन जोड़ने या उनकी क्षमताओं में बदलाव होने पर, वे सेटिंग लागू हो जाएंगी.
कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग | जानकारी | Google Analytics के लिए काम की है | Google Ads के लिए काम की है | Campaign Manager 360 के लिए काम की है |
इवेंट का अपने-आप पता लगाने की सुविधा को मैनेज करना | कॉन्फ़िगर करें कि आपका Google टैग, जुड़े हुए डेस्टिनेशन में मेज़रमेंट के लिए, किस टाइप के इवेंट का पता अपने-आप लगाए. | हां | हां | फ़िलहाल नहीं |
डोमेन कॉन्फ़िगर करना | क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट के लिए, डोमेन के नामों की सूची बनाएं. | हां | हां | हां |
उपयोगकर्ता से मिले डेटा की सुविधाओं को अनुमति दें | कॉन्फ़िगर करें कि आपका Google टैग, उपयोगकर्ता से मिलने वाले डेटा को स्वीकार करने वाले डेस्टिनेशन प्रॉडक्ट के लिए, मेज़रमेंट में शामिल करने की अनुमति दे या नहीं. | फ़िलहाल नहीं | हां | हां |
इंटरनल ट्रैफ़िक के लिए नियम तय करना | उन आईपी पतों को तय करें जिनके ट्रैफ़िक को इंटरनल के तौर पर मार्क किया जाना चाहिए. | हां | फ़िलहाल नहीं | फ़िलहाल नहीं |
अनचाहे रेफ़रल की सूची बनाना | उन डोमेन के नाम बताएं जिनके ट्रैफ़िक को रेफ़रल नहीं माना जाना चाहिए. | हां | फ़िलहाल नहीं | फ़िलहाल नहीं |
सेशन टाइम आउट में बदलाव करना | सेशन के चालू रहने की अवधि सेट करें. | हां | फ़िलहाल नहीं | फ़िलहाल नहीं |
कुकी सेटिंग बदलना | कुकी के काम करने की अवधि और उन्हें अपडेट करने का तरीका बदलें. | हां | फ़िलहाल नहीं | फ़िलहाल नहीं |
सहमति मोड को बदलने की सुविधा सेट करना | अपनी वेबसाइट के कोड में, सहमति की डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बदलें. इसके बजाय, चुने गए सभी इलाकों के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर 'अस्वीकार किया गया' सेट करें. | हां | हां | हां |
सहमति की डिफ़ॉल्ट सेटिंग मैनेज करना | यह बताएं कि आपने Google को भेजे गए डेटा के लिए, उपयोगकर्ता की सहमति ली है या नहीं. | हां | हां | हां |
Google की अलग-अलग सेवाओं के लिए, डेटा के इस्तेमाल को मैनेज करें | चुनें कि विज्ञापन दिखाने के लिए, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के असली उपयोगकर्ताओं की सहमति वाला डेटा, Google की किन सेवाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. | हां | हां | हां |
Google टैग की सेटिंग को कॉन्फ़िगर करना
इवेंट का अपने-आप पता लगाने की सुविधा को मैनेज करना
चुनें कि आपका Google टैग, जुड़े हुए डेस्टिनेशन में मेज़रमेंट के लिए, किस टाइप के इवेंट का पता अपने-आप लगाए. डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी तरह के इवेंट चालू होते हैं.
इवेंट का पता अपने-आप लगाने की सुविधा बंद करने पर, इस Google टैग का इस्तेमाल करने वाले किसी भी प्रॉडक्ट या खाते को, उससे जुड़ा डेटा नहीं मिलेगा. इसके बजाय, ऐसा हो सकता है कि आप अपने डेस्टिनेशन पर, इन इवेंट को इकट्ठा करने की सुविधा बंद करना चाहें.
डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी तरह के इवेंट चालू होते हैं. इस तरह के इवेंट बंद करने के लिए, स्विच पर क्लिक करें:
- पेज व्यू: जब भी पेज लोड होता है, तो पेज व्यू इवेंट का पता चलता है. आपके पास पेज व्यू इवेंट को बंद करने की अनुमति नहीं है.
- ब्राउज़र इतिहास बदलने पर पेज व्यू: जब भी वेबसाइट के ब्राउज़र इतिहास की स्थिति बदलती है, तो पेज व्यू इवेंट का पता चलता है. यह सेटिंग, एक पेज के ऐप्लिकेशन में पेज व्यू का पता लगाने के लिए फ़ायदेमंद है.
- स्क्रोल करना: वेबसाइट पर आने वाला कोई व्यक्ति जब भी पेज पर सबसे नीचे जाए, तो स्क्रोल इवेंट का पता चलता है.
- आउटबाउंड क्लिक: जब भी आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं जो उन्हें आपके डोमेन से बाहर ले जाता है, तो आउटबाउंड क्लिक इवेंट का पता चलता है. मौजूदा डोमेन से बाहर ले जाने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने पर, डिफ़ॉल्ट रूप से आउटबाउंड क्लिक इवेंट होंगे. क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट ("अपने डोमेन कॉन्फ़िगर करें" सेटिंग में) के लिए कॉन्फ़िगर किए गए डोमेन के लिंक, आउटबाउंड क्लिक इवेंट को ट्रिगर नहीं करेंगे.
- फ़ॉर्म इंटरैक्शन: जब भी आपकी वेबसाइट पर आने वाला कोई व्यक्ति इसके किसी फ़ॉर्म से इंटरैक्ट करता है, तो फ़ॉर्म इंटरैक्शन या फ़ॉर्म सबमिशन इवेंट का पता चलता है.
- वीडियो पर यूज़र ऐक्टिविटी: आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग जब उस पर एम्बेड किए गए वीडियो देखते हैं, तो वीडियो प्ले, वीडियो की प्रगति, और वीडियो पूरा होने के इवेंट का पता चलता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी साइट पर एम्बेड किए गए YouTube वीडियो के लिए, JS API सपोर्ट चालू होने पर, वीडियो इवेंट अपने-आप पहचाने जाएंगे.
- फ़ाइल डाउनलोड: जब भी किसी सामान्य दस्तावेज़, कंप्रेस की गई फ़ाइल, ऐप्लिकेशन, वीडियो या ऑडियो एक्सटेंशन वाले किसी लिंक पर क्लिक किया जाता है, तो फ़ाइल डाउनलोड इवेंट का पता चलता है.
डोमेन कॉन्फ़िगर करना
इस टैग का इस्तेमाल करने वाले अपने सभी डोमेन चुनें. इस सूची में, क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट की सुविधा चालू होती है. साथ ही, इससे यह पता चलता है कि इवेंट का पता अपने-आप लगाने की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, आपकी साइट पर मौजूद कौनसे लिंक आउटबाउंड क्लिक इवेंट को ट्रिगर नहीं करते.
- अगर सभी डोमेन में एक ही Google टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इस टैग का पता अपने-आप लग जाता है और यह "सुझाव" सेक्शन में दिखता है. किसी सुझाव को स्वीकार करने के लिए, जोड़ें पर क्लिक करें.
डोमेन को मैन्युअल तरीके से जोड़ने के लिए, "इन शर्तों को पूरा करने वाले डोमेन शामिल करें" में जाकर, शर्त जोड़ें पर क्लिक करें:- मैच टाइप चुनें.
- "डोमेन" में, उस डोमेन का आइडेंटिफ़ायर डालें जिसे मैच करना है (उदाहरण के लिए, example.com).
- ऐसे हर डोमेन को जोड़ें जिसे क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट में शामिल करना है.
- इस टैग का इस्तेमाल करने वाले सभी डोमेन तय करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
यहां किए जाने वाले बदलावों का असर, उसी पेज पर लोड किए गए अन्य Google टैग पर पड़ सकता है.
पुष्टि करें कि क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट सही तरीके से काम कर रहा है
क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट, आपकी वेबसाइट के यूआरएल में पैरामीटर जोड़कर काम करता है. बहुत कम मामलों में आपके वेब सर्वर में कोई गड़बड़ी आ सकती है, जैसे कि 5xx गड़बड़ी का रिस्पॉन्स कोड लौटाना या डाउनलोड शुरू नहीं करना.
क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट काम कर रहा है, इसकी पुष्टि करने के लिए:
- अपनी साइट का वह पेज खोलें जिसमें वह लिंक या फ़ॉर्म मौजूद हो जिसे आपने क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट के लिए कॉन्फ़िगर किया था.
- लिंक पर क्लिक करें या डेस्टिनेशन डोमेन पर जाने के लिए फ़ॉर्म सबमिट करें.
- पुष्टि करें कि पेज सही तरीके से लोड हो रहा है.
- पुष्टि करें कि डेस्टिनेशन डोमेन के यूआरएल में लिंकर पैरामीटर
_gl
शामिल है. उदाहरण के लिए:https://www.example.com/?_gl=1*abcde5*
. - अगर आपकी वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है, तो उस पेज पर जाएं जिसके यूआरएल में लिंक करने वाला पैरामीटर मौजूद है. इसके बाद, डाउनलोड शुरू करें. पुष्टि करें कि डाउनलोड सही तरीके से शुरू हो रहा है.
अगर आपको कोई गड़बड़ी मिलती है, तो क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट से जुड़ी समस्या को हल करने की कोशिश करें.
उपयोगकर्ता से मिले डेटा की सुविधाओं को अनुमति दें
आपकी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता से मिले डेटा की मदद से, आपको ज़्यादा अहम जानकारी मिलती है और मेज़रमेंट बेहतर होता है. Google, आपके शेयर किए गए डेटा का इस्तेमाल, सिर्फ़ आपको सेवाएं देने के लिए करेगा. इसमें तकनीकी सहायता देना भी शामिल है. Google आपका डेटा दूसरों के साथ शेयर नहीं करेगा.
डेस्टिनेशन प्रॉडक्ट की शर्तें
अगर डेस्टिनेशन प्रॉडक्ट के लिए, सेवा की शर्तों के मुताबिक डेटा अस्वीकार कर दिया जाता है या इस सुविधा से डेटा इकट्ठा करने के लिए ज़रूरी शर्तों को स्वीकार नहीं किया जाता है, तो डेस्टिनेशन प्रॉडक्ट कोई डेटा इकट्ठा नहीं करेगा.
- Google Ads: Google पर विज्ञापनों की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें
- Google Analytics: Google Analytics की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें
- Campaign Manager 360: Google Marketing Platform के विज्ञापन प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल, Google किस तरह से करता है
कॉन्फ़िगरेशन
- यह कंट्रोल करने के लिए कि किसी डेस्टिनेशन प्रॉडक्ट को इस सुविधा से डेटा मिल सकता है या नहीं, उपयोगकर्ता से मिले डेटा की अनुमति दें विकल्प को चालू या बंद करें. ध्यान दें: “उपयोगकर्ता से मिला डेटा” बंद करने पर, उस Google टैग का इस्तेमाल करने वाले किसी भी प्रॉडक्ट या खाते को, इस सुविधा की मदद से डेटा नहीं मिलेगा.
- चुनें कि उपयोगकर्ता से मिले डेटा को किस तरह शामिल करना है उपयोगकर्ता से मिले डेटा की निजता को बनाए रखने के लिए, उसे हैश किया जाएगा. इसके बाद, इसे आपके डेस्टिनेशन प्रॉडक्ट में भेजा जाएगा. यह डेटा, इवेंट के ऐसे दूसरे डेटा के साथ भेजा जाता है जिसे पाने के लिए डेस्टिनेशन प्रॉडक्ट को कॉन्फ़िगर किया गया है. कॉन्फ़िगरेशन के लिए, एक या उससे ज़्यादा विकल्प चालू किए जा सकते हैं:
- अपने-आप पता लगाने की सुविधा: यह अपने-आप उन स्ट्रिंग के लिए पेज की जांच करता है जो ईमेल पतों के पैटर्न से मिलती-जुलती हैं.
- सीएसएस और वैरिएबल सिलेक्टर : अपने पेज पर सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी दें.
- कोड के ज़रिए मैन्युअल: खाता लेवल पर डेटा इकट्ठा करने के लिए, अपने Google टैग में बदलाव करें. इसके लिए, Google टैग की मदद से बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना पढ़ें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
इंटरनल ट्रैफ़िक के लिए नियम तय करना
ऐसे आईपी पते तय करें जिनके ट्रैफ़िक को कस्टम ट्रैफ़िक टाइप आइडेंटिफ़ायर के तौर पर मार्क किया जाना चाहिए. मिलते-जुलते आईपी पतों से आने वाले ट्रैफ़िक में, चुनी गई वैल्यू के साथ traffic_type
पैरामीटर होगा.
- बनाएं पर क्लिक करें.
- कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव करने के लिए, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद पेंसिल आइकॉन चुनें.
- “नियम का नाम” सेक्शन में, अपने नियम के लिए जानकारी देने वाला कोई नाम दें.
- “traffic_type” सेक्शन में,
traffic_type
पैरामीटर का नाम चुनें. डिफ़ॉल्ट वैल्यू 'अंदरूनी' है. - “आईपी पता” सेक्शन में, मैच टाइप चुनें और कोई वैल्यू डालें. अगर आपको अपना आईपी पता नहीं मालूम है, तो मेरा आईपी पता क्या है? पर क्लिक करें. मैचिंग, IPv4 या IPv6 पतों पर की जा सकती है. आईपी पते की रेंज, सीआईडीआर नोटेशन का इस्तेमाल करके तय की जा सकती हैं, जैसे कि 192.0.2.0/24 या 2001:db8::/32. सीआईडीआर नोटेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
- ट्रैफ़िक के अलग-अलग सेट में अंतर करने और उन्हें फ़िल्टर करने के लिए, अलग-अलग वैल्यू का इस्तेमाल करें.
- शर्त जोड़ें पर क्लिक करें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
अनचाहे रेफ़रल की सूची बनाना
उन डोमेन के नाम बताएं जिनके ट्रैफ़िक को रेफ़रल नहीं माना जाना चाहिए. इस सुविधा से, उन पेजों के इवेंट में ignore_referrer
पैरामीटर जोड़ा जाएगा जहां ट्रैफ़िक सोर्स, बताए गए डोमेन से मेल खाता हो.
- ट्रैफ़िक सोर्स के तौर पर इनमें से किसी भी शर्त से मैच करने वाले रेफ़रल को अनदेखा करने का विकल्प चुनें. ऐसा मैच टाइप चुना जा सकता है:
- इसमें शामिल है
- इससे शुरू होता है
- इस पर खत्म होता है
- एग्ज़ैक्ट मैच
- रेगुलर एक्सप्रेशन से मैच करता है
- शर्त जोड़ें पर क्लिक करें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
सेशन टाइम आउट में बदलाव करना
Google टैग से डेटा पाने वाले Google Analytics 4 जैसे प्रॉडक्ट, सेशन का इस्तेमाल करके उन वेबसाइटों पर उपयोगकर्ता गतिविधि की अवधि को मेज़र करते हैं जहां टैग इंस्टॉल किया गया है. इस सुविधा का इस्तेमाल करके यह बदलें कि गतिविधि न होने की वजह से सेशन के खत्म होने में कितना समय लगेगा या दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन में बदलने में कितना समय लगेगा.
- घंटे और मिनट चुनकर सेशन के टाइम आउट में बदलाव करें. किसी वेबपेज को खोले जाने पर सेशन शुरू हो जाता है. जब कोई उपयोगकर्ता कुछ समय तक आपकी साइट पर कोई गतिविधि नहीं करता है, तब सेशन खत्म हो जाता है. डिफ़ॉल्ट तौर पर सेशन 30 मिनट में खत्म हो जाता है. हालांकि, इसमें बदलाव किया जा सकता है.
- सेकंड की संख्या चुनकर, यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन के लिए टाइमर में बदलाव करें. अगर कोई सेशन तय समय से ज़्यादा चलता है, तो वह “दर्शकों के जुड़ाव वाला सेशन” बन जाता है. दर्शकों के जुड़ाव के समय के लिए डिफ़ॉल्ट थ्रेशोल्ड 10 सेकंड है, लेकिन इसमें बदलाव किया जा सकता है. Analytics के सेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
कुकी सेटिंग बदलना
कुकी के काम करने की अवधि और उन्हें अपडेट करने का तरीका बदलें. Google की पहले-पक्ष की कुकी सेटिंग को बदला जा सकता है. कुकी और उपयोगकर्ता की पहचान करने के बारे में ज़्यादा जानें.
Google टैग, पहले-पक्ष की कुकी का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए करता है. इन कुकी में, सेशन खत्म होने की अवधि और उसे अपडेट करने की सेटिंग डिफ़ॉल्ट होती है. हालांकि, इन सभी सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
- Analytics के लिए इस्तेमाल की गई कुकी में, सेशन खत्म होने की अवधि और उसे अपडेट करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलने के लिए, चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- सेट करें कि Analytics के लिए इस्तेमाल की गई पहले-पक्ष की कुकी कितने समय तक काम करेंगी. कुकी के खत्म होने की अवधि, Google टैग की ओर से इस फ़ील्ड में जोड़ी गई वैल्यू और उस मौजूदा समय का योग होता है जब कुकी सेट या अपडेट की जाती है. कुकी के खत्म होने की तारीख के बारे में ज़्यादा जानें.
- “कुकी अपडेट” में जाकर, इन्हें चुनें:
- सबसे हाल की विज़िट के हिसाब से कुकी के खत्म होने की तारीख सेट करें: डिफ़ॉल्ट रूप से हर बार जब कोई उपयोगकर्ता आपकी साइट पर आता है, तब आपके Google टैग, उससे जुड़ी कुकी के खत्म होने की तारीख को अपडेट कर देते हैं. इससे, उपयोगकर्ता के सबसे हाल की विज़िट के हिसाब से कुकी को स्टोर करने का समय बढ़ जाता है.
- पहली विज़िट के हिसाब से कुकी के खत्म होने की तारीख सेट करें: इसके अलावा, आपके पास उपयोगकर्ताओं की पहली विज़िट के हिसाब से भी कुकी की समयसीमा सेट करने का विकल्प है. इस मामले में, समयसीमा खत्म होने की तारीख एक बार सेट होने के बाद, फिर कभी अपडेट नहीं होती. कुकी अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
सहमति मोड को बदलने की सुविधा सेट करना
'सहमति मोड बदलने की सुविधा सेट करें' सेटिंग, आपकी वेबसाइट कोड में सहमति की किसी भी डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बदल देती है. इसके बजाय, यह आपके चुने गए सभी इलाकों के लिए, डिफ़ॉल्ट रूप से 'अस्वीकार किया गया' पर सेट हो जाती है. सहमति का सिग्नल मिलने के बाद, सहमति की सेटिंग को असली उपयोगकर्ता की सहमति के विकल्प के हिसाब से अपडेट कर दिया जाता है.
उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने अपनी वेबसाइट के कोड में, सिर्फ़ फ़्रांस के लिए डिफ़ॉल्ट सहमति को 'अस्वीकार किया गया' पर सेट किया है. इसके बाद, सिर्फ़ जर्मनी के लिए सहमति मोड को बदलकर 'अस्वीकार किया गया' पर सेट किया है. यह सेटिंग, आपकी वेबसाइट के कोड में सेट किए गए सभी डिफ़ॉल्ट निर्देशों को बदल देगी. साथ ही, जर्मनी के लिए सिर्फ़ 'अस्वीकार किया गया' डिफ़ॉल्ट निर्देश सेट करेगी.
यह सेटिंग, Google के इंटिग्रेट किए गए सीएमपी पार्टनर के ज़रिए सहमति मोड सेट अप करते समय मददगार होती है. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि जिन इलाकों में आपको सहमति मोड की ज़रूरत है वहां सहमति मोड डिफ़ॉल्ट रूप से 'अस्वीकार किया गया' हो. अगर आपको Google टैग लोड होने से पहले, सहमति से जुड़े अपने मौजूदा डिफ़ॉल्ट निर्देशों को लागू करने में समस्या आ रही है, तब भी यह सुविधा मददगार हो सकती है. जैसे, जब आपका वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म, आपको यह तय करने की अनुमति न दे कि प्लगिन एक-दूसरे के मुकाबले किस क्रम में लोड किए जाएं. इस मामले में, इस सेटिंग का इस्तेमाल करके, कॉन्फ़िगर किए जा रहे टैग पर लागू होने वाली डिफ़ॉल्ट सेटिंग के बारे में पक्का किया जा सकता है.
सेटिंग का इस्तेमाल करने के लिए, आपको सहमति की डिफ़ॉल्ट सेटिंग मैनेज करें को "नहीं. इस डेटा को 'सहमति दी गई' के तौर पर अपने-आप मार्क न करें" पर सेट करना होगा.
सहमति की डिफ़ॉल्ट सेटिंग मैनेज करना
उपयोगकर्ताओं का डेटा इकट्ठा करने के लिए उनकी सहमति लेना, मेज़रमेंट की प्रक्रिया का ज़रूरी हिस्सा है. उपयोगकर्ता की सहमति को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
ये सेटिंग किसके लिए हैं
Google टैग की इस सेटिंग की मदद से, आपको सहमति की डिफ़ॉल्ट सेटिंग तय करने में मदद मिलती है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि:
- सहमति मोड का इस्तेमाल न किया जाता हो
- आपके Google टैग तब तक लोड नहीं होते, जब तक कोई उपयोगकर्ता, सहमति लेने वाले बैनर के साथ इंटरैक्ट नहीं करता
अगर पहले से ही सहमति मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google टैग की डिफ़ॉल्ट सेटिंग आपके टैग पर लागू नहीं होंगी. इसके बजाय:
- अगर सहमति मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन नहीं दिखाए जा रहे हैं, तो आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.
- अगर सहमति मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, तो सहमति मोड के दूसरे वर्शन को लागू करें.
सहमति की डिफ़ॉल्ट स्थिति सेट करना
- अगर आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के लिए उपयोगकर्ता की सहमति लेना ज़रूरी नहीं है, यानी कि सहमति मोड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है या अगर आपने पहले ही सहमति मोड को लागू कर दिया है, तो 'नहीं' चुनें. इस डेटा के लिए, 'सहमति दी गई' के तौर पर अपने-आप मार्क होने की सुविधा चालू न करें.
- अगर उपयोगकर्ताओं की सहमति मिलने के बाद ही आपके टैग लोड होते हैं, तो Google को भेजे जाने वाले सारे डेटा के लिए सहमति मिली होगी. हां. इस डेटा के लिए 'सहमति दी गई' के तौर पर अपने-आप मार्क होने का विकल्प चुनने का मतलब है कि Google को भेजा गया सारा डेटा, सहमति के बाद भेजा गया है और इसे 'सहमति दी गई' के तौर पर लेबल किया जाना चाहिए.
अगर Google पर अन्य सोर्स से डेटा अपलोड किया जाता है, तो आपको उस डेटा को भी उपयोगकर्ता की सहमति की स्थिति के हिसाब से लेबल करना होगा.
Google की अलग-अलग सेवाओं के लिए, डेटा के इस्तेमाल को मैनेज करें
आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि Google की किन सेवाओं को असली उपयोगकर्ता की सहमति वाला डेटा मिल सके. बेहतर मेज़रमेंट के लिए, पक्का करें कि Google की सभी सेवाओं को असली उपयोगकर्ता की सहमति वाला डेटा मिल रहा हो. इस सेक्शन में जाकर, यह देखा जा सकता है कि Google की किन सेवाओं को ईईए से डेटा मिल रहा है.
अगर आपके कारोबार के हिसाब से ज़रूरी है कि आप Google की सभी सेवाओं के साथ डेटा शेयर करने पर पाबंदी लगाएं, तो Google की उन सेवाओं को चुनें. Google की उन सभी सेवाओं को चुनें जिन्हें मेज़रमेंट और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, उपयोगकर्ता की सहमति वाला डेटा पाने की अनुमति है.
पक्का करें कि आपने सहमति लेने के लिए दिखाए जा रहे बैनर में यह एलान किया है कि Google की किन सेवाओं को उपयोगकर्ता की सहमति वाला डेटा मिलेगा.
Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करने के बाद, "एडमिन" टैब में, Google टैग मैनेज किया जा सकता है.