सूचना

Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ही अब Google टैग है. वेब कंटेनर में मौजूद GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, सितंबर से अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे. आपके मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानें

Google टैग के उपयोगकर्ताओं को मैनेज करना

Google टैग सेट अप करने के बाद, इसे मैनेज करने की ज़िम्मेदारी शेयर की जा सकती है. इसके लिए, चुनें कि आपका टैग कौन मैनेज कर सकता है और टैग की सेटिंग में कौन बदलाव कर सकता है. इस लेख में Google टैग के उपयोगकर्ता की भूमिकाओं और अनुमतियों के बारे में बताया गया है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि यूज़र मैनेजमेंट कैसे काम करता है. इसके अलावा, लेख में, उपयोगकर्ताओं को जोड़ने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें हटाने के सिलसिलेवार निर्देशों के बारे में भी बताया गया है.

शुरू करने से पहले, पक्का कर लें कि आपने Google टैग सेट अप किया हो और आपकी टैग सेटिंग कॉन्फ़िगर हो.

उपयोगकर्ता की भूमिकाएं और अनुमतियां

Google टैग के हर उपयोगकर्ता के पास कोई न कोई भूमिका और अनुमति होती है.

उपयोगकर्ता की भूमिकाएं

Google टैग के उपयोगकर्ता के लिए दो तरह की भूमिकाएं होती हैं: उपयोगकर्ता और एडमिन.

उपयोगकर्ता की भूमिका वाले उपयोगकर्ता, टैग के दूसरे उपयोगकर्ताओं और टैग कॉन्फ़िगरेशन को देख सकते हैं.

एडमिन की भूमिका वाले उपयोगकर्ता, ये काम कर सकते हैं:

  • उपयोगकर्ता मैनेज करना
  • डेस्टिनेशन जोड़ना या हटाना
  • Google टैग को आपस में जोड़ना या बांटना

उपयोगकर्ता की अनुमतियां

Google टैग के उपयोगकर्ता के लिए भूमिकाओं के अलावा, दो तरह की अनुमतियां होती हैं: रीड और पब्लिश.

रीड की अनुमति वाले उपयोगकर्ता, किसी टैग के लिए उपयोगकर्ताओं और कॉन्फ़िगरेशन को देख सकते हैं. हालांकि, वे कोई बदलाव नहीं कर सकते.

पब्लिश की अनुमति वाले उपयोगकर्ता, ये काम कर सकते हैं:

  • किसी टैग के लिए उपयोगकर्ता देखना
  • सेटिंग अपडेट करना

ये उपयोगकर्ताओं को मैनेज और डेस्टिनेशन को जोड़ने/हटाने का काम नहीं कर सकते. साथ ही, ये न तो Google टैग को आपसे में जोड़ सकते और न ही उन्हें अलग-अलग कर सकते. हालांकि, एडमिन की भूमिका मिल जाने के बाद ये उपयोगकर्ता, ऐसा कर सकते हैं.

उपयोगकर्ता का ऐक्सेस कैसे काम करता है

Google टैग के साथ उपयोगकर्ता का ऐक्सेस अलग-अलग तरीके से काम करता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपने Google टैग से कितने डेस्टिनेशन लिंक किए हैं.

अगर आपके Google टैग का सिर्फ़ एक डेस्टिनेशन है, तो उपयोगकर्ता का ऐक्सेस

अगर आपके Google टैग का एक डेस्टिनेशन (Google Ads खाता या Google Analytics वेब डेटा स्ट्रीम) है, तो टैग के उपयोगकर्ताओं को डेस्टिनेशन के ऐक्सेस लेवल से कंट्रोल किया जाता है. Google टैग के हर उपयोगकर्ता के लिए खास भूमिका और अनुमति, उस उपयोगकर्ता के Google Ads ऐक्सेस लेवल या Google Analytics की भूमिका से मिलती है.

नीचे दी गई दो टेबल से पता चलता है कि Google Ads ऐक्सेस लेवल और Google Analytics प्रॉपर्टी की भूमिकाएं, Google टैग एडमिन की भूमिका और बदलाव करने की अनुमतियों के हिसाब से किस तरह जुड़ी हैं. इन सभी भूमिकाओं और अनुमतियों के बारे में जानने के लिए, ऊपर मौजूद "उपयोगकर्ता की भूमिकाएं और अनुमतियां सेक्शन" देखें.

Google Ads ऐक्सेस लेवल को Google टैग की अनुमतियों से मैप करना

Google Ads ऐक्सेस लेवल

टैग एडमिन की भूमिका

(इनहेरिट की गई)

टैग एडिटर की अनुमति
(इनहेरिट की गई)
एडमिन एडमिन पब्लिश
स्टैंडर्ड कोई नहीं
(उपयोगकर्ता को इनहेरिट किया जाएगा)
पब्लिश
रीड ओनली कोई नहीं
(उपयोगकर्ता को इनहेरिट किया जाएगा)
रीड
बिलिंग कोई नहीं कोई नहीं
सिर्फ़ ईमेल कोई नहीं कोई नहीं

Google Ads खाते के ऐक्सेस लेवल के बारे में ज़्यादा जानें

Google Analytics प्रॉपर्टी अनुमतियों को Google टैग अनुमतियों के साथ मैप करना

Google Analytics प्रॉपर्टी की भूमिका टैग एडमिन की भूमिका
(इनहेरिट की गई)
टैग एडिटर की अनुमति
(इनहेरिट की गई)
एडमिन एडमिन पब्लिश
एडिटर कोई नहीं
(उपयोगकर्ता को इनहेरिट किया जाएगा)
पब्लिश
विश्लेषक कोई नहीं
(उपयोगकर्ता को इनहेरिट किया जाएगा)
रीड
दर्शक कोई नहीं
(उपयोगकर्ता को इनहेरिट किया जाएगा)
रीड

Google Analytics में ऐक्सेस और डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी पाबंदियों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आपके Google टैग के एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन हैं, तो उपयोगकर्ता का ऐक्सेस

अगर आपके Google टैग के एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन हैं, तो उन डेस्टिनेशन पर मौजूद हर उपयोगकर्ता को Google टैग की भूमिका और अनुमति अपने-आप मिल जाती है जो डेस्टिनेशन के ऐक्सेस लेवल से जुड़ी होती है. (पिछले सेक्शन में टेबल देखें.)

ध्यान दें: ये उपयोगकर्ता, "एडमिन" टैब के "Google टैग उपयोगकर्ता" सेक्शन में, इनहेरिट किए गए रोल और अनुमतियों के साथ अलग-अलग सूची में नहीं होते हैं. इसके बजाय, उपयोगकर्ता टेबल उन्हें हर डेस्टिनेशन के लिए एक ही लाइन में दिखाती हैं. डेस्टिनेशन के यूज़र मैनेजमेंट इंटरफ़ेस को नए टैब में खोलने के लिए, उस लाइन पर क्लिक करें.

इनहेरिट की गई भूमिकाओं और अनुमतियों के साथ इन उपयोगकर्ताओं के अलावा, उपयोगकर्ताओं को सीधे अपने Google टैग में भी जोड़ा जा सकता है. हालांकि, इसके लिए Google टैग के एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन होने चाहिए.

Google टैग ऐक्सेस करना

Google Ads के लिए निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. Google टैग पर क्लिक करें.

Google Analytics के लिए निर्देश

  1. Google Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. "प्रॉपर्टी" कॉलम में सबसे ऊपर मौजूद ड्रॉपडाउन सिलेक्टर का इस्तेमाल करके, वह प्रॉपर्टी चुनें जिसमें मौजूद डेटा स्ट्रीम में आपको Google टैग सेट अप करना है.
  4. "प्रॉपर्टी" कॉलम में, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  5. उस डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  6. “Google टैग“ में टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.

Google Tag Manager के लिए निर्देश

  1. Google Tag Manager में साइन इन करें.
  2. “सभी खाते” स्क्रीन पर, “Google टैग” पर क्लिक करें.

वह Google टैग चुनें जिसका ऐक्सेस चाहिए 

उपयोगकर्ताओं को सीधे जोड़ना

उपयोगकर्ता को सीधे जोड़ने के लिए, एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन वाले Google टैग में, आपके पास एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.
ध्यान दें: सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को जोड़ा जा सकता है जिनके पास Google खाते हैं. इनमें Gmail खाते हो सकते हैं. इसके अलावा, G Suite का इस्तेमाल करके, संगठनों के ज़रिए मैनेज किए जाने वाले खाते या accounts.google.com पर बनाए गए दूसरे खाते भी हो सकते हैं.

उपयोगकर्ता जोड़ लेने के बाद, आपके पास उपयोगकर्ता के ऐक्सेस लेवल में बदलाव करने या बाद में कभी भी ऐक्सेस हटाने का विकल्प होता है.

  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. "एडमिन" टैब पर जाएं.
  3. चुनें कि इस टैग को कौन मैनेज कर सकता है या चुनें कि इस टैग की सेटिंग में कौन बदलाव कर सकता है पर क्लिक करें.
  4. 'उपयोगकर्ता जोड़ें' आइकॉन Add पर क्लिक करें.
  5. ई-मेल पते डालें.
  6. अगर आपने ऐसे उपयोगकर्ताओं को जोड़ा है जो टैग को मैनेज कर सकते हैं, तो भूमिकाएं ("एडमिन" या "उपयोगकर्ता") और अनुमतियां ("पब्लिश" या "रीड") चुनें.
  7. अगर आपने ऐसे उपयोगकर्ताओं को जोड़ा है जो टैग में बदलाव कर सकते हैं, तो अनुमतियां ("पब्लिश" या "रीड") चुनें.
  8. चुने गए विकल्पों की समीक्षा करें और न्योता भेजें पर क्लिक करें.

नए उपयोगकर्ताओं को खाता ऐक्सेस करने के लिए ईमेल पर न्योता भेजा जाता है, ताकि उनके पास नीचे दी गई उपयोगकर्ता स्थिति हो:

  • "इसमें ऐक्सेस है": ऐक्सेस लेवल के आधार पर टैग और सेटिंग को ऐक्सेस किया जा सकता है
  • "न्योता स्वीकार नहीं किया गया": अब तक न्योता स्वीकार नहीं किया गया

सीधे तौर पर जोड़े गए उपयोगकर्ताओं में बदलाव करना

सीधे तौर पर जोड़े गए उपयोगकर्ताओं में बदलाव करने के लिए, आपके पास एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन वाले Google टैग में, एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. "एडमिन" टैब पर जाएं.
  3. चुनें कि इस टैग को कौन मैनेज कर सकता है या चुनें कि इस टैग की सेटिंग में कौन बदलाव कर सकता है पर क्लिक करें.
  4. जिस उपयोगकर्ता को हटाना है उस लाइन पर क्लिक करें.
  5. उपयोगकर्ता की भूमिका और/या अनुमतियों में अपने हिसाब से बदलाव करें और सेव करें पर क्लिक करें.

सीधे तौर पर जोड़े गए उपयोगकर्ताओं को हटाना

सीधे तौर पर जोड़े गए उपयोगकर्ताओं को हटाने के लिए, आपके पास एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन वाले Google टैग में, एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.
  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. पेज के सबसे ऊपर, सुरक्षा टैब पर क्लिक करें.
  3. चुनें कि इस टैग को कौन मैनेज कर सकता है या चुनें कि इस टैग की सेटिंग में कौन बदलाव कर सकता है पर क्लिक करें.
  4. किसी एक उपयोगकर्ता को हटाने के लिए:
    1. आपको जिस उपयोगकर्ता को हटाना है उसकी लाइन में, तीन बिंदु वाले मेन्यू 3 dot menu icon पर जाकर ऐक्सेस हटाएं चुनें.
    2. पुष्टि वाले मैसेज की समीक्षा करें और हटाएं पर क्लिक करें.
  5. एक से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को हटाने के लिए:
    1. हर उस उपयोगकर्ता के लिए चेकबॉक्स चुनें जिसे हटाना है.
    2. सूची में सबसे ऊपर, हटाएं पर क्लिक करें.
    3. पुष्टि वाले मैसेज की समीक्षा करें और हटाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11021773033672829974
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false