अपने Google टैग को ट्रैश में डालने या मिटाने पर, वह आपकी वेबसाइट से डेटा को Google के मेज़रमेंट प्रॉडक्ट (डेस्टिनेशन) पर नहीं भेजेगा. टैग को ट्रैश में डालने की तारीख से 30 दिनों के अंदर, वापस लाया जा सकता है. यह अवधि बीत जाने के बाद, टैग हमेशा के लिए मिट जाता है.
इस लेख में Google टैग मिटाने और मिटाए गए Google टैग को वापस पाने का तरीका बताया गया है.
Google टैग मिटाना
- Tag Manager में "खाते" स्क्रीन पर, "Google टैग" टैब पर क्लिक करें.
- वह Google टैग चुनें जिसे मिटाना है.
- "एडमिन" टैब पर जाएं.
- "Google टैग मैनेज करें" सेक्शन में, तीन बिंदु वाले मेन्यू में जाकर, मिटाएं चुनें.
- 'समझ लिया' मैसेज के चेकबॉक्स पर क्लिक करें, फिर मिटाएं पर क्लिक करें.
आपका Google टैग, ट्रैश कैन में चला जाएगा और 30 दिन बाद हमेशा के लिए मिट जाएगा. आपने जो Google टैग मिटाया है उसे देखने के लिए, “सभी खाते” पेज के सबसे नीचे मौजूद ट्रैश कैन पर जाएं.
अपने Google टैग को वापस पाना
मिटाए गए Google टैग को दो तरीकों से वापस पाया जा सकता है:
- Google Tag Manager खाते के ट्रैश कैन से
- Google Ads या Google Analytics खाते से
अगर Google टैग अब भी आपकी वेबसाइट पर इंस्टॉल है, तो अपनी पसंद के डेस्टिनेशन पर डेटा भेजने के लिए, Google टैग को वापस पाया जा सकता है. किसी Google टैग को वापस लाने के लिए, आपके पास टैग का एडमिन ऐक्सेस होना चाहिए. साथ ही, जिन उपयोगकर्ताओं के पास ऐक्सेस था उन्हें फिर से ऐक्सेस मिल जाएगा. टैग वापस पाने के बाद, ऐक्सेस लेवल को अपडेट और कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.
Google Tag Manager के ट्रैश कैन से अपना Google टैग वापस पाना
- अपने Tag Manager खाते में "खाते" स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, ट्रैश कैन पर क्लिक करें.
- जिस Google टैग को वापस लाना है उसे चुनें.
- खाते से मिटाए गए आइटम की सूची दिखेगी.
ध्यान दें: ट्रैश कैन सिर्फ़ तब दिखेगा, जब उसमें एक या उससे ज़्यादा आइटम हों.
- उस Google टैग पर क्लिक करें जिसे वापस लाना है. इसके बाद, वापस लाएं पर क्लिक करें.
अपने Google Ads या Google Analytics खाते से Google टैग को वापस लाना
- Google टैग सेक्शन में जाएं.
- अगर Google टैग, ट्रैश में भेजा गया है, तो आपको "ट्रैश में डाले गए Google टैग की ज़्यादा जानकारी" वाला पेज दिखेगा.
- वापस लाएं पर क्लिक करें.
- पॉप-अप में, Google टैग वापस लाएं पर क्लिक करें.
डेस्टिनेशन को, मिटाए गए Google टैग से किसी दूसरे Google टैग पर ले जाना
अगर आपके पास मिटाए गए टैग को वापस लाने की अनुमतियां नहीं हैं, तो डेस्टिनेशन को मिटाए गए टैग से दूसरे टैग में ले जाने के लिए आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.
डेटा को अपने चुने हुए डेस्टिनेशन पर भेजने के लिए, आपको नया Google टैग इंस्टॉल करना होगा.
- Google टैग सेक्शन में जाएं.
- "ट्रैश में डाले गए Google टैग की ज़्यादा जानकारी" पेज पर, कोई मौजूदा टैग चुनें विकल्प पर क्लिक करें.
- जारी रखें पर क्लिक करें.
- मौजूदा टैग से कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
- अब अपने टैग में एक नया डेस्टिनेशन जोड़ा जा सकता है.
मिटाए गए या ट्रैश में डाले गए Google टैग की समस्या हल करना
आपके एडमिन के पास अब खाते का ऐक्सेस नहीं है, लेकिन टैग काम कर रहा है
आपका टैग 30 दिन से ज़्यादा समय से ट्रैश में है
“कोई टैग आईडी नहीं मिला”
ऐसा हो सकता है कि कोई Google टैग, किसी डेस्टिनेशन से कनेक्ट न हो. किसी डेस्टिनेशन को डेटा तब ही मिलेगा, जब वह किसी Google टैग से कनेक्ट हो.
अगर आपका डेस्टिनेशन किसी टैग से कनेक्ट नहीं है, तो Google टैग पेज खोलने पर आपको इसकी सूचना दी जाएगी. आपके पास डेस्टिनेशन को किसी मौजूदा Google टैग से कनेक्ट करने या एक नया Google टैग बनाने का विकल्प है.
पेज के लिए कोड का मेल न खाना
आपको Google टैग स्क्रीन पर डेस्टिनेशन और सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होती हैं. इसके अलावा, आपके Google टैग की सेटिंग को लोड और कॉन्फ़िगर करने के लिए, आपका Google टैग पेज पर मौजूद gtag() निर्देशों को भी प्रोसेस करता है.
अगर एक टैग को एक ही पेज पर दो या ज़्यादा बार कॉन्फ़िगर किया जाता है, तो इससे डेटा डुप्लीकेट हो सकता है या सेटिंग मिक्स हो सकती हैं. यह स्थिति तब आ सकती है, जब गलती से एक ही टैग को दो बार लागू कर दिया जाए या दो ऐसे Google टैग आपस में मिला दिए जाएं जो पहले एक ही पेज पर इंस्टॉल थे. ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन निर्देशों के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करने के लिए, "एडमिन" टैब के "Google टैग मैनेज करें" सेक्शन में जाकर, इससे जुड़े विकल्प को चालू करें: "ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करें". समस्याओं से बचने के लिए, दो Google टैग को आपस में मिलाने पर, यह विकल्प अपने-आप चालू हो जाएगा.