सूचना

Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ही अब Google टैग है. वेब कंटेनर में मौजूद GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, सितंबर से अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे. आपके मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानें

अपना Google टैग मिटाना और उसे वापस लाना

अपने Google टैग को ट्रैश में डालने या मिटाने पर, वह आपकी वेबसाइट से डेटा को Google के मेज़रमेंट प्रॉडक्ट (डेस्टिनेशन) पर नहीं भेजेगा. टैग को ट्रैश में डालने की तारीख से 30 दिनों के अंदर, वापस लाया जा सकता है. यह अवधि बीत जाने के बाद, टैग हमेशा के लिए मिट जाता है.

इस लेख में Google टैग मिटाने और मिटाए गए Google टैग को वापस पाने का तरीका बताया गया है.

ध्यान दें: अगर Google टैग से सभी उपयोगकर्ताओं और एडमिन को मिटा दिया जाता है, तो यह आपकी वेबसाइट से Google डेस्टिनेशन पर डेटा नहीं भेजेगा. टैग को वापस पाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं. Google टैग के डेस्टिनेशन के तौर पर कॉन्फ़िगर किए गए प्रॉडक्ट खातों के एडमिन के पास, डेस्टिनेशन को किसी मौजूदा Google टैग या नए Google टैग से कनेक्ट करने का विकल्प होता है.

Google टैग मिटाना

ध्यान दें: आपके सभी Google टैग की पूरी सूची, Google Tag Manager के "Google टैग" टैब में दिखती है. Google टैग को सिर्फ़ Tag Manager से ही मिटाया जा सकता है.
  1. Tag Manager में "खाते" स्क्रीन पर, "Google टैग" टैब पर क्लिक करें.
  2. वह Google टैग चुनें जिसे मिटाना है. 
  3. "एडमिन" टैब पर जाएं.
  4. "Google टैग मैनेज करें" सेक्शन में, तीन बिंदु वाले मेन्यू में जाकर, मिटाएं चुनें. 
  5. 'समझ लिया' मैसेज के चेकबॉक्स पर क्लिक करें, फिर मिटाएं पर क्लिक करें. 

आपका Google टैग, ट्रैश कैन में चला जाएगा और 30 दिन बाद हमेशा के लिए मिट जाएगा. आपने जो Google टैग मिटाया है उसे देखने के लिए, “सभी खाते” पेज के सबसे नीचे मौजूद ट्रैश कैन पर जाएं. 

अपने Google टैग को वापस पाना

मिटाए गए Google टैग को दो तरीकों से वापस पाया जा सकता है:

  • Google Tag Manager खाते के ट्रैश कैन से
  • Google Ads या Google Analytics खाते से

अगर Google टैग अब भी आपकी वेबसाइट पर इंस्टॉल है, तो अपनी पसंद के डेस्टिनेशन पर डेटा भेजने के लिए, Google टैग को वापस पाया जा सकता है. किसी Google टैग को वापस लाने के लिए, आपके पास टैग का एडमिन ऐक्सेस होना चाहिए. साथ ही, जिन उपयोगकर्ताओं के पास ऐक्सेस था उन्हें फिर से ऐक्सेस मिल जाएगा. टैग वापस पाने के बाद, ऐक्सेस लेवल को अपडेट और कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

Google Tag Manager के ट्रैश कैन से अपना Google टैग वापस पाना 

  1. अपने Tag Manager खाते में "खाते" स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, ट्रैश कैन पर क्लिक करें.
  2. जिस Google टैग को वापस लाना है उसे चुनें.
  3. खाते से मिटाए गए आइटम की सूची दिखेगी.
    ध्यान दें: ट्रैश कैन सिर्फ़ तब दिखेगा, जब उसमें एक या उससे ज़्यादा आइटम हों.
  4. उस Google टैग पर क्लिक करें जिसे वापस लाना है. इसके बाद, वापस लाएं पर क्लिक करें. 

अपने Google Ads या Google Analytics खाते से Google टैग को वापस लाना

  1. Google टैग सेक्शन में जाएं.
  2. अगर Google टैग, ट्रैश में भेजा गया है, तो आपको "ट्रैश में डाले गए Google टैग की ज़्यादा जानकारी" वाला पेज दिखेगा. 
  3. वापस लाएं पर क्लिक करें.
  4. पॉप-अप में, Google टैग वापस लाएं पर क्लिक करें.

डेस्टिनेशन को, मिटाए गए Google टैग से किसी दूसरे Google टैग पर ले जाना

अगर आपके पास मिटाए गए टैग को वापस लाने की अनुमतियां नहीं हैं, तो डेस्टिनेशन को मिटाए गए टैग से दूसरे टैग में ले जाने के लिए आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.

डेटा को अपने चुने हुए डेस्टिनेशन पर भेजने के लिए, आपको नया Google टैग इंस्टॉल करना होगा.

  1. Google टैग सेक्शन में जाएं.
  2. "ट्रैश में डाले गए Google टैग की ज़्यादा जानकारी" पेज पर, कोई मौजूदा टैग चुनें विकल्प पर क्लिक करें.
  3. जारी रखें पर क्लिक करें.
  4. मौजूदा टैग से कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  5. अब अपने टैग में एक नया डेस्टिनेशन जोड़ा जा सकता है.

मिटाए गए या ट्रैश में डाले गए Google टैग की समस्या हल करना

आपके एडमिन के पास अब खाते का ऐक्सेस नहीं है, लेकिन टैग काम कर रहा है

जब तक आपके टैग में टैग एडमिन मौजूद है, तब तक टैग काम करता रहेगा. साथ ही, आपके पास ऐक्सेस न होने पर भी आपको उसे वापस लाने की ज़रूरत नहीं होगी. अगर सभी टैग एडमिन कंपनी छोड़ देते हैं और आपके पास टैग का ऐक्सेस नहीं है, तो डेस्टिनेशन के एडमिन उपयोगकर्ता के पास, मौजूदा टैग को डेस्टिनेशन से हटाकर किसी दूसरे Google टैग से कनेक्ट करने का विकल्प होगा.
उदाहरण: एक टैग में दो डेस्टिनेशन (एक Google Ads खाता और एक Google Analytics प्रॉपर्टी) हैं और Google Analytics एडमिन ने ऐक्सेस खो दिया है. Google Analytics प्रॉपर्टी का ऐक्सेस वापस मिलने पर, आपको टैग वापस लाने की ज़रूरत नहीं होगी.

आपका टैग 30 दिन से ज़्यादा समय से ट्रैश में है 

आपके टैग और डेस्टिनेशन का डेटा, 30 दिनों के बाद हटा दिया जाएगा. डेस्टिनेशन एडमिन के पास दो विकल्प होते हैं. पहला, एक नया टैग बनाना और उसे अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल करना या दूसरा, डेस्टिनेशन को किसी मौजूदा टैग से कनेक्ट करना.

“कोई टैग आईडी नहीं मिला”

ऐसा हो सकता है कि कोई Google टैग, किसी डेस्टिनेशन से कनेक्ट न हो. किसी डेस्टिनेशन को डेटा तब ही मिलेगा, जब वह किसी Google टैग से कनेक्ट हो.

अगर आपका डेस्टिनेशन किसी टैग से कनेक्ट नहीं है, तो Google टैग पेज खोलने पर आपको इसकी सूचना दी जाएगी. आपके पास डेस्टिनेशन को किसी मौजूदा Google टैग से कनेक्ट करने या एक नया Google टैग बनाने का विकल्प है.

पेज के लिए कोड का मेल न खाना

आपको Google टैग स्क्रीन पर डेस्टिनेशन और सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होती हैं. इसके अलावा, आपके Google टैग की सेटिंग को लोड और कॉन्फ़िगर करने के लिए, आपका Google टैग पेज पर मौजूद gtag() निर्देशों को भी प्रोसेस करता है. 

अगर एक टैग को एक ही पेज पर दो या ज़्यादा बार कॉन्फ़िगर किया जाता है, तो इससे डेटा डुप्लीकेट हो सकता है या सेटिंग मिक्स हो सकती हैं. यह स्थिति तब आ सकती है, जब गलती से एक ही टैग को दो बार लागू कर दिया जाए या दो ऐसे Google टैग आपस में मिला दिए जाएं जो पहले एक ही पेज पर इंस्टॉल थे. ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन निर्देशों के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करने के लिए, "एडमिन" टैब के "Google टैग मैनेज करें" सेक्शन में जाकर, इससे जुड़े विकल्प को चालू करें: "ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करें". समस्याओं से बचने के लिए, दो Google टैग को आपस में मिलाने पर, यह विकल्प अपने-आप चालू हो जाएगा.

ध्यान दें: कुछ वेबपेजों पर दो Google टैग जोड़े जाते हैं. इन वेबपेजों पर कॉन्फ़िगरेशन की सेटिंग अलग-अलग होती हैं. अगर उन दोनों टैग को एक ही Google टैग में जोड़ा जाता है, तो सिर्फ़ पहला कॉन्फ़िगरेशन निर्देश प्रोसेस किया जाएगा. साथ ही, उस Google टैग के बाद के कॉन्फ़िगरेशन और निर्देश को अनदेखा कर दिया जाएगा. टैग को आपस में जोड़ने की वजह से, उन पेजों पर टैगिंग में बदलाव हो सकता है. सबसे सही तरीका यह है कि टैग को जोड़ने से पहले, पेज पर मौजूद अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन वाले टैग की समीक्षा करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8379980560800826010
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false