ऐसी इन्वेंट्री जिसे अनुमति मिल चुकी है

आप ये नहीं कर सकते:

  • Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ads.txt का इस्तेमाल करने वाले किसी ऐसे डोमेन पर रखना जहां आपको ads.txt फ़ाइल में, इन्वेंट्री के लिए अनुमति वाले सेलर के तौर पर शामिल नहीं किया गया हो. 

सिंडिकेशन पार्टनर के लिए, पैरंट को यह पक्का करना होगा कि बच्चे, चाइल्ड डोमेन में ads.txt फ़ाइल तुरंत जोड़ें. साथ ही, इस फ़ाइल में पैरंट को चाइल्ड इन्वेंट्री के लिए अनुमति पा चुके सेलर के तौर पर माना जाए.

इस नीति को समझने के लिए सलाह

Authorized Inventory | Google Publisher Policies

  • पब्लिशर को अपने डोमेन पर ads.txt फ़ाइलों का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही, यह पक्का करना चाहिए कि उन्हें उस इन्वेंट्री के ऐसे सेलर के तौर पर शामिल किया गया हो जिसे अनुमति मिल चुकी है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ads.txt की मदद से एलान करें कि आपकी इन्वेंट्री को कौन बेच सकता है देखें.
  • ads.txt फ़ाइल से, खरीदारों को नकली इन्वेंट्री की पहचान करने में मदद मिलेगी. इससे, विज्ञापन देने वाले लोग जो पैसे खर्च करेंगे वे नकली इन्वेंट्री पर खर्च होने के बजाय आपके पास आएंगे.

 

ग्लॉसरी में नीति से जुड़े आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और उनके मतलब के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1016795451360108178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false