धोखा देना

आप ये नहीं कर सकते:

इस नीति को समझने के लिए सलाह

Abusive Experiences | Google Publisher Policies

  • पब्लिशर, Google की ओर से दिखाए जा रहे विज्ञापनों को उन स्क्रीन पर नहीं दिखा सकते जहां धोखा देने वाला कॉन्टेंट मौजूद है. ज़्यादा जानकारी के लिए, धोखा देने वाले कॉन्टेंट के पेज पर जाएं. 
  • धोखा देने वाला कॉन्टेंट, लोगों को गुमराह करने के मकसद से तैयार किया जाता है. किसी कॉन्टेंट को धोखा देने वाला कॉन्टेंट तब माना जाता है, जब वह धोखा देने वाले कॉन्टेंट के पेज पर या नीचे दिए गए किसी मामले से मैच करता हो. ये सिर्फ़ उदाहरण हैं और इनमें पूरी जानकारी शामिल नहीं भी हो सकती है. हालांकि, इनमें ये चीज़ें शामिल हो सकती हैं:
    • नकली मैसेज - ऐसे विज्ञापन या दूसरे एलिमेंट जो चैट ऐप्लिकेशन, चेतावनियों, सिस्टम डायलॉग या दूसरी सूचनाओं की तरह दिखते हैं. जब कोई उपयोगकर्ता इन पर क्लिक करता है, तो उसे किसी विज्ञापन या लैंडिंग पेज पर ले जाया जाता है. (उदाहरण के तौर पर दी गई इमेज देखें)
    • अचानक क्लिक होने वाली जगहें - पारदर्शी बैकग्राउंड, न दिखने वाले पेज एलिमेंट या आम तौर पर क्लिक न की जा सकने वाली दूसरी जगहों पर जब कोई उपयोगकर्ता क्लिक करता है, तो उसे किसी विज्ञापन या लैंडिंग पेज पर ले जाया जाता है.
    • गुमराह करने वाली साइट का व्यवहार - स्क्रोल बार, प्ले बटन, "आगे बढ़ें" ऐरो, बंद करें बटन या नेविगेशन लिंक जैसी पेज सुविधाओं पर जब कोई उपयोगकर्ता क्लिक करता है, तो उसे किसी विज्ञापन या लैंडिंग पेज पर ले जाया जाता है. (उदाहरण के तौर पर दी गई इमेज देखें)
    • ब्राउज़र के इतिहास में बदलाव - यह उपयोगकर्ता को पिछले डेस्टिनेशन पर वापस जाने से रोकता है. इस तरह, "वापस जाएं" बटन का सामान्य फ़ंक्शन भी रोक दिया जाता है. जैसे: साइट, ब्राउज़र के इतिहास में पेज जोड़ देती है.
    • सोशल इंजीनियरिंग (फ़िशिंग और धोखाधड़ी वाली साइटें) - ऐसे विज्ञापन या कॉन्टेंट एलिमेंट जो निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं या उपयोगकर्ताओं को निजी जानकारी शेयर करने के लिए गुमराह करते हैं. (उदाहरण के तौर पर दी गई इमेज देखें)
    • अपने-आप रीडायरेक्ट होना - ऐसे विज्ञापन या कॉन्टेंट एलिमेंट जो उपयोगकर्ता की कार्रवाई के बिना ही, पेज को अपने-आप रीडायरेक्ट होने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं.
    • माउस पॉइंटर - ऐसे विज्ञापन या कॉन्टेंट एलिमेंट जो हिलने-डुलने या क्लिक करने वाले माउस पॉइंटर जैसे लगते हैं. ये उपयोगकर्ता को गुमराह करके, उससे इंटरैक्ट करने की कोशिश करते हैं. (उदाहरण के तौर पर दी गई इमेज देखें)
    • मैलवेयर या अनचाहा सॉफ़्टवेयर - ऐसे विज्ञापन या कॉन्टेंट एलिमेंट जो आपके उपयोगकर्ताओं की मशीन पर इंस्टॉल किए गए मैलवेयर या अनचाहे सॉफ़्टवेयर को प्रमोट करते हैं, उन्हें होस्ट करते हैं या उपयोगकर्ताओं को उनसे लिंक करते हैं.
  • हम पब्लिशर के कॉन्टेंट और विज्ञापनों की समीक्षा करते हैं. भले ही, वे आपके डोमेन पर दिखाए जाते हैं या नहीं. जैसे: आपकी साइट पर किसी iframe या वीडियो प्लेयर में लोड किए गए कॉन्टेंट को, आपकी साइट का हिस्सा माना जाता है.

नकली मैसेज के उदाहरण

गुमराह करने वाली साइट के व्यवहार के उदाहरण

सोशल इंजीनियरिंग (फ़िशिंग और धोखाधड़ी वाली साइटों) के उदाहरण

माउस पॉइंटर का उदाहरण

 

ग्लॉसरी में नीति से जुड़े आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और उनके मतलब के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8705121053301965365
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false