फ़ोन को Pixel Stand से चार्ज करना

Pixel Stand पर, Qi सर्टिफ़िकेट वाले किसी भी फ़ोन को चार्ज किया जा सकता है. अगर आपके पास Pixel 3 या उसके बाद के वर्शन वाला फ़ोन है (इसमें Pixel 6a और Fold शामिल नहीं हैं), तो उसे Pixel Stand पर चार्ज करते समय Google Assistant से सहायता पाई जा सकती है.

चार्ज करने के लिए पावर सॉकेट

Pixel Stand, वायरलेस चार्जिंग (तार के बिना चार्ज करने) की सुविधा देता है. यहां इस बात की जानकारी दी गई है कि किन डिवाइसों और कितनी पावर तक के लिए यह सुविधा उपलब्ध है:

डिवाइस Google Pixel Stand 2 Google Pixel Stand 1
Pixel 8a 7.5 वॉट 7.5 वॉट
Pixel 8 18 वॉट 10 वॉट
Pixel 8 Pro 23 वॉट 10 वॉट
Pixel Fold 7.5 वॉट 7.5 वॉट
Pixel 7a 7.5 वॉट 7.5 वॉट
Pixel 7 Pro 23 वॉट 10 वॉट
Pixel 7 20 वॉट 10 वॉट
Pixel 6 Pro 23 वॉट 10 वॉट
Pixel 6 21 वॉट 10 वॉट
Pixel 3/3 XL, Pixel 4/4 XL या Pixel 5 10 वॉट 10 वॉट
Qi सर्टिफ़िकेट वाले अन्य डिवाइस 15 वॉट 5 वॉट

अहम जानकारी:

  • Pixel Stand 2 की मदद से, Pixel Buds और Qi सर्टिफ़िकेट वाले तीसरे पक्ष के ईयरबड भी तार के बिना चार्ज किए जा सकते हैं.
  • फ़ोन के चार्ज होने में लगने वाला समय कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे, आपके फ़ोन का बैटरी लेवल, तार के बिना चार्ज करने (वायरलेस चार्जिंग) की क्षमता, और केस का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं.

23 वॉट की चार्जिंग

Pixel 6 Pro, Pixel 7 Pro, और Pixel 8 Pro फ़ोन को 23 वॉट तक, Pixel 7 फ़ोन को 20 वॉट तक, और Pixel 6 फ़ोन को 21 वॉट तक तेज़ी से चार्ज करने की सुविधा अनलॉक करने के लिए:

  1. पक्का करें कि आपका फ़ोन, सॉफ़्टवेयर के सबसे नए वर्शन पर काम कर रहा हो. फ़ोन को 23 वॉट तक तार के बिना तेज़ी से चार्ज करने (वायरलेस चार्जिंग) की सुविधा, SQ1D.211205.016.A1, SQ1D.220105.007, और उसके बाद वाले सॉफ़्टवेयर के वर्शन पर ही उपलब्ध होगी.
  2. Pixel Stand ऐप्लिकेशन में सेट अप की प्रक्रिया पूरी करें.

Pixel फ़ोन के सॉफ़्टवेयर को अपडेट करने और Pixel Stand ऐप्लिकेशन में सेट अप की प्रोसेस पूरी करने के बाद, फ़ोन को 23 वॉट तक वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है. इसकी मदद से, पंखे को चलाने या बंद करने, फ़ोटो फ़्रेम, और मीडिया कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने जैसी सुविधाओं के साथ-साथ, Pixel Stand की अन्य खास सुविधाओं का आनंद लिया जा सकता है.

Pixel Stand के लिए ज़रूरी बातें

Pixel Stand किन फ़ोन के साथ काम करता है

Pixel Stand से किसी भी ऐसे फ़ोन को चार्ज किया जा सकता है जिसमें Qi स्टैंडर्ड के मुताबिक, तार के बिना चार्ज करने (वायरलेस चार्जिंग) की सुविधा काम करती हो. जैसे, Pixel 4, Pixel 5, Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a, Pixel Fold, Pixel 8, Pixel 8 Pro या Pixel 8a फ़ोन.

अगर आपको यह जानना है कि आपके फ़ोन में Qi स्टैंडर्ड के मुताबिक, तार के बिना चार्ज करने (वायरलेस चार्जिंग) की सुविधा है या नहीं, तो अपने फ़ोन की तकनीकी जानकारी देखें या फ़ोन बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

कौनसे केस Pixel Stand के साथ काम करते हैं

आपका Pixel Stand ज़्यादातर ऐसे फ़ोन केस के साथ आपका फ़ोन चार्ज कर सकता है जिनकी मोटाई तीन मिलीमीटर तक हो. इनमें, नीचे दिए गए फ़ोन केस शामिल हैं:

  • Pixel के लिए Google के बनाए गए केस
  • ज़्यादातर Made for Google केस
  • Pixel 3 के लिए Google का My Case

आपका फ़ोन केस जिस चीज़ से बना हुआ है उसके मुताबिक, फ़ोन धीरे-धीरे चार्ज हो सकता है या हो सकता है कि बिल्कुल भी चार्ज न हो.

आपका Pixel Stand ऐसे फ़ोन केस के साथ फ़ोन चार्ज नहीं कर सकता जिनमें मेटल, बैटरियां या अटैचमेंट लगे हों, जैसे कि माउंट या ग्रिप.

अपना Pixel Stand सेट अप करना

ज़रूरी बात: यह देख लें कि आपके पास मीटर की यूएसबी-सी केबल और आपके Pixel Stand के साथ आया हुआ पावर अडैप्टर उपलब्ध है.

  1. अपने Pixel Stand में सबसे नीचे, केबल के एक सिरे को यूएसबी-सी पोर्ट में लगाएं.
  2. केबल के दूसरे सिरे को पावर अडैप्टर में प्लग करें.
  3. पावर अडैप्टर को दीवार पर लगे बोर्ड में लगाएं.
ध्यान दें: किसी अन्य पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करने पर, फ़ोन चार्ज करने की स्पीड घटकर 5 वॉट तक हो सकती है. Pixel 6 Pro, Pixel 7 Pro, और Pixel 8 Pro को 23 वॉट तक तेज़ी से चार्ज करने के लिए, 30 वॉट के यूएसबी पीडी वाले पावर अडैप्टर की ज़रूरत होती है. इस अडैप्टर को कम से कम 14 वोल्ट का होना चाहिए. जैसे, आपके Pixel Stand (2nd gen) के साथ मिला अडैप्टर.

अपना फ़ोन या ईयरबड चार्ज करना

Pixel Stand 2 को सेट अप करने के बाद, फ़ोन या ईयरबड चार्ज किए जा सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: Pixel Stand (2nd gen) पर Pixel फ़ोन सिर्फ़ तब चार्ज होता है, जब उसे पोर्ट्रेट मोड में रखा गया हो.

फ़ोन को चार्ज करने के लिए, उसे Pixel Stand 2 के बीच में रखें. साथ ही, फ़ोन की स्क्रीन बाहर की तरफ़ होनी चाहिए.

ईयरबड को चार्ज करने के लिए:

  1. ईयरबड को केस में रखें.
  2. केस को Pixel Stand 2 पर रखें.

सुरक्षित तरीके से चार्ज करने का तरीका जानने के लिए, अपने Pixel Stand से जुड़ा सुरक्षा मैन्युअल पढ़ें.

आपके Pixel Stand पर मौजूद एलईडी पैटर्न

Pixel Stand का इस्तेमाल करने पर, आपको उस पर एलईडी पैटर्न मिलेंगे, जो आपके डिवाइस की स्थिति दिखाते हैं.
सफ़ेद लाइट

जब Pixel Stand पर किसी डिवाइस को रखा जाता है, तो एक सफ़ेद लाइट 3 से 4 सेकंड तक जलती हुई दिखती है. इससे पता चलता है कि डिवाइस चार्ज हो रहा है. साथ ही, बैटरी के 100% तक चार्ज हो जाने पर भी यह लाइट जलती है. 

हमेशा जलने वाली ऐंबर लाइट (सिर्फ़ Pixel Stand 1st-gen पर होती है)

चार्ज करने में कोई गड़बड़ी हुई है. जैसे, कोई रुकावट या किसी गलत डिवाइस को चार्ज करने के लिए Pixel Stand पर रखा गया है. इस समस्या को ठीक करने के लिए:

  • अपने फ़ोन को स्टैंड पर रखें.
  • अपने फ़ोन पर लगे किसी भी कवर को हटाएं. इसके बाद, फिर से कोशिश करें.
  • अपने फ़ोन से धातु के बने किसी भी स्टिकर को हटा दें. इसके बाद, फिर से कोशिश करें.
बारी-बारी से जलने-बुझने वाली सफ़ेद और ऐंबर लाइट (सिर्फ़ Pixel Stand 2nd-gen पर होती है)

चार्ज करने में कोई गड़बड़ी हुई है. जैसे, कोई रुकावट या किसी गलत डिवाइस को चार्ज करने के लिए Pixel Stand पर रखा गया है. इस समस्या को ठीक करने के लिए:

  • अपने फ़ोन को स्टैंड पर रखें.
  • अपने फ़ोन पर लगे किसी भी कवर को हटाएं. इसके बाद, फिर से कोशिश करें.
  • अपने फ़ोन से धातु के बने किसी भी स्टिकर को हटा दें. इसके बाद, फिर से कोशिश करें.
जलने-बुझने वाली हल्की ऐंबर लाइट

हर दो सेकंड में ऐंबर लाइट जलेगी-बुझेगी. आपका पावर अडैप्टर, डॉक के साथ काम नहीं करता. आपके फ़ोन को चार्ज करने के लिए, Pixel Stand (2nd gen) को पावर अडैप्टर की ज़रूरत होती है. इस अडैप्टर में 12 वॉट या इससे ज़्यादा वॉट से चार्ज करने की सुविधा होनी चाहिए.

  • अगर Pixel Stand के साथ मिले पावर अडैप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है: अडैप्टर को पावर सॉकेट से निकालें और उसे फिर से पावर सॉकेट में लगाकर चार्ज करने की कोशिश करें.
  • अगर किसी दूसरे पावर अडैप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है: Pixel Stand के साथ मिले अडैप्टर या किसी अन्य अडैप्टर को आज़माएं.

ध्यान दें: किसी अन्य पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करने पर, फ़ोन चार्ज करने की स्पीड घटकर 5 वॉट तक हो सकती है. Pixel 6 Pro, Pixel 7 Pro, और Pixel 8 Pro को 23 वॉट तक तेज़ी से चार्ज करने के लिए, 30 वॉट के यूएसबी पीडी वाले पावर अडैप्टर की ज़रूरत होती है. इस अडैप्टर को कम से कम 14 वोल्ट का होना चाहिए. जैसे, आपके Pixel Stand (2nd gen) के साथ मिला अडैप्टर.

अगर आपको किसी और तरह का एलईडी पैटर्न मिलता है, तो Pixel फ़ोन की सहायता टीम से संपर्क करें.

Google Assistant से सहायता पाना (Pixel 3 से लेकर Pixel 8a तक के वर्शन वाले फ़ोन पर)

अगर आपके पास Pixel 3, Pixel 4, Pixel 5, Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a, Pixel 8, Pixel 8 Pro या Pixel 8a फ़ोन है, तो उसे Pixel Stand पर चार्ज करते समय भी आपको Google Assistant से सहायता मिल सकती है. जानें कि Google Assistant से क्या-क्या पूछा जा सकता है.

पहला चरण: Assistant की मदद से Pixel Stand सेट अप करना

  1. अपने फ़ोन की स्क्रीन सामने की तरफ़ रखते हुए अपने फ़ोन को Pixel Stand पर रखें.
  2. आपको "चार्ज करते समय और भी कुछ करें" मैसेज मिलेगा. आगे बढ़ें पर टैप करें.
    • अगर आपको यह मैसेज नहीं दिखता है, तो अपने फ़ोन को Pixel Stand से दूर ले जाएं, फिर इसे वापस लाएं.
    • अगर आपको यह मैसेज नहीं दिखता है, तो अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन इसके बाद जुड़े डिवाइस खोलें. "Pixel Stand" के आगे सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देश अपनाएं.

दूसरा चरण: निजी नतीजे चालू करना

आप अपनी Assistant से अपनी निजी जानकारी जैसे कि कैलेंडर इवेंट, रिमाइंडर, और ईमेल याद रखने में सहायता के लिए कह सकते हैं. अगर आप चाहें, तो आप अपने फ़ोन की स्क्रीन अनलॉक होने पर भी यह जानकारी देख सकते हैं.

अपनी स्क्रीन पर निजी जानकारी देखने के लिए निजी नतीजे चालू करें.

तीसरा चरण: Assistant की सेटिंग में बदलाव करना

  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. जुड़े हुए डिवाइस पर टैप करें. 
  3. अगर आपको "पहले से जोड़े गए डिवाइस" में "Pixel Stand" नहीं दिखता, तो सभी देखेंपर टैप करें.
  4. "Pixel Stand" के आगे, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  5. फ़ोटो फ़्रेम पर टैप करें.
  6. अपनी Assistant सेटिंग को बंद या चालू करें:
    • Pixel Stand के निजी खोज नतीजे: जब आपका फ़ोन Pixel Stand पर होगा, तब फ़ोन की स्क्रीन पर निजी खोज नतीजे पाएं, भले ही आपके फ़ोन की स्क्रीन लॉक हो.
    • हमेशा चालू स्क्रीन:  चार्ज करते समय अपनी फ़ोन स्क्रीन पर निजी खोज नतीजे दिखाएं. हमेशा चालू स्क्रीन को चालू करें.
    • स्क्रीन हमेशा चालू रखने वाली सेटिंग के साथ फ़ोटो फ़्रेम की सुविधा: जब आपका फ़ोन Pixel Stand पर होगा, तब भी आप स्क्रीन पर Google Photos से फ़ोटो देख सकते हैं. हमेशा चालू स्क्रीन पर फ़ोटो फ़्रेम की सुविधा पर टैप करें. फ़ोटो चुनने के लिए, Google Photos एल्बम चुनें पर टैप करें. फ़ोटो फ़्रेम की सुविधा चालू करने के लिए, लॉक स्क्रीन से, दाएं तरफ़ स्वाइप करें.

Pixel Stand (2nd gen) पर चार्जिंग मोड बदलना

अगर आपने Pixel Stand ऐप्लिकेशन के सेट अप की प्रोसेस पूरी कर ली है, तो आपको तीन चार्जिंग मोड में से चुनने का विकल्प मिलेगा:

  • ऑप्टिमाइज़ किया गया मोड (डिफ़ॉल्ट रूप से): इसमें चार्जिंग की स्पीड को स्टैंड के पंखे की आवाज़ के साथ बैलेंस करके, चार्जिंग का बेहतरीन अनुभव दिया जाता है
  • सबसे तेज़ मोड: डिवाइस की स्थिति, बैटरी के चार्ज होने के लेवल, और अन्य चीज़ों के मुताबिक बैटरी सबसे तेज़ स्पीड पर चार्ज होती है.
  • धीमा मोड: इस मोड में पंखे की आवाज़ सबसे कम होती है.

अपने Pixel Stand (2nd gen) के लिए, किसी मोड को डिफ़ॉल्ट तौर पर चुनने का तरीका:

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें.
  3. अगर "पहले से कनेक्ट किए गए डिवाइस" में "Pixel Stand Gen 2" का विकल्प मौजूद नहीं है, तो सभी देखें पर टैप करें.
  4. “अन्य डिवाइस” में, “Pixel Stand Gen 2” पर टैप करें.
  5. “डिवाइस की जानकारी” स्क्रीन पर, नीचे स्क्रोल करें और “चार्जिंग मोड” पर टैप करें.
  6. किसी चार्जिंग मोड पर टैप करें.

कुछ समय के लिए, मोड बदलने का तरीका: 

  1. अपने फ़ोन को स्टैंड पर रखें.
  2. Pixel Stand की कंट्रोल स्क्रीन के लिए, स्क्रीन पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे नीचे, चार्जिंग मोड पर टैप करें.

अगली बार Pixel Stand (2nd gen) इस्तेमाल करने पर, चार्जिंग मोड वापस डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर सेट हो जाएगा. सेटिंग को चालू करने पर बटन का रंग, फ़ोन के ऐक्सेंट रंग में बदल जाता है.

स्क्रीन की रोशनी और रुकावटों से जुड़ी सेटिंग में बदलाव करना (Pixel 3 और उसके बाद वाले वर्शन पर, लेकिन Pixel 6a और Fold में नहीं)

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें.
  3. अगर आपको "पहले से कनेक्ट किए गए डिवाइस" में "Pixel Stand" नहीं दिखता, तो सभी देखें पर टैप करें.
  4. "Pixel Stand" के आगे, Settings सेटिंग पर टैप करें.
  5. अपनी सेटिंग को बंद या चालू करें:

अपने Pixel Stand की समस्याएं ठीक करना

फ़ोन वायरलेस तरीके से चार्ज नहीं होगा

नीचे दिए गए हर समाधान के बाद, देखें कि आपके चार्जर ने काम करना शुरू कर दिया है या नहीं.

  • अपने केस (कवर) और माउंट या ग्रिप जैसे अटैचमेंट को निकाल दें.
  • देखें कि आपके फ़ोन की स्क्रीन सामने की तरफ़ और पीछे का हिस्सा Pixel Stand की तरफ़ हो.
  • अपने फ़ोन को Pixel Stand पर फ़ोकस करें.
  • अपने फ़ोन को सीधे या उसकी साइड से दोनों तरह से चार्ज करने की कोशिश करें.
  • आपके Pixel Stand के बॉक्स में मिली केबल और पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करें.
  • पक्का करें कि केबल, पावर अडैप्टर में प्लग इन हो और पावर अडैप्टर किसी चालू पावर आउटलेट में प्लग इन हो.

इसका तरीका जानें चार्ज या चालू नहीं होने वाले फ़ोन को ठीक करें.

नारंगी रोशनी बेस में दिखाई देती है

आपके Pixel Stand को आपका फ़ोन चार्ज करने में समस्या आ रही है. नीचे दिए गए हर चरण के बाद, देखें कि आपके चार्जर ने काम करना शुरू कर दिया है या नहीं.

  • अपने फ़ोन को Pixel Stand से हटा दें, फिर उसे वापस लगाएं.
  • पक्का करें कि आपका फ़ोन आपके Pixel Stand पर फ़ोकस है.
  • अपने फ़ोन को सीधे या उसकी साइड से दोनों तरह से चार्ज करने की कोशिश करें.
  • अपने फ़ोन का केस (कवर) निकाल दें, फिर उसे अपने Pixel Stand पर वापस लगा दें.
फ़ोन या Pixel Stand के बहुत ज़्यादा गर्म होने पर

अगर आपका फ़ोन या Pixel Stand सामान्य से ज़्यादा गर्म लगे, तो यह आम तौर पर आपकी परेशानी की वजह नहीं होता है. चार्ज होने के दौरान आपके फ़ोन या Pixel Stand का गर्म होना आम बात है.

अगर आपने बहुत कम बैटरी होने के बाद अपने फ़ोन को चार्ज पर लगाया है, तो आपका फ़ोन या Pixel Stand गर्म हो सकता है.

Pixel Stand गंदा है
  1. अपने फ़ोन को Pixel Stand से हटाएं.
  2. अपने Pixel Stand को उसकी केबल से अनप्लग करें.
  3. आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (IPA) वाइप्स का इस्तेमाल करके सतह को धीर धीरे पोछें.
  4. अपने फ़ोन को Pixel Stand पर वापस रखने के पहले उसे सूखने दें.
TalkBack सुविधा के चालू होने पर Pixel Stand सेटिंग का नहीं मिलना

जब Pixel Stand पर आपके फ़ोन को चार्ज किया जाता है, तो फ़ोन की स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर Pixel Stand सेटिंग का आइकॉन दिखता है. Pixel Stand की सेटिंग का आइकॉन, 15 सेकंड बाद गायब हो जाता है.

TalkBack की सुविधा के चालू होने पर Pixel Stand की सेटिंग खोलने के लिए:

  1. दो उंगलियों से, फ़ोन की स्क्रीन को एक बार टैप करें.
  2. Pixel Stand की सेटिंग ढूंढने के लिए, एक उंगली से स्वाइप करें या छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनें. इसके बाद, स्क्रीन पर कहीं भी दो बार टैप करें.

Android पर TalkBack की सुविधा शुरू करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2494522138582609110
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false