अपने आस-पास मौजूद डिवाइस ढूंढना और उन्हें सेट अप करना

आप अपने Pixel फ़ोन का इस्तेमाल करके, अपने आस-पास मौजूद कुछ डिवाइस को ढूंढकर उन्हें सेट अप कर सकते हैं.

अहम जानकारी:

अपने आस-पास मौजूद नए डिवाइस को सेट अप करना

पहला कदम: अपना फ़ोन सेट अप करना

  1. अगर आपने अब तक अपने फ़ोन पर यह नहीं किया है, तो:
  2. अगर आपने डिवाइस पर सूचनाएं पाने की सुविधा बंद की हुई है, तो उसे चालू करें. सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

दूसरा कदम: नया डिवाइस सेट अप करना

आप Chromecast, Wear OS घड़ी, दूसरे Android फ़ोन, और टैबलेट के साथ-साथ ऐसी एक्सेसरीज़ भी सेट अप कर सकते हैं जो 'फ़ास्ट' पेयर के साथ काम करती हैं. 'फ़ास्ट पेयर' के साथ काम करने वाली एक्सेसरीज़ के बॉक्स पर इस सुविधा के बारे में जानकारी होती है. कुछ बॉक्स पर यह भी लिखा होता है कि "Google का बनाया हुआ" या "Google के लिए बनाया गया." 'Google स्टोर' पर एक्सेसरी ढूंढें.   
  1. एक नया डिवाइस चालू करें जिसे अब तक सेट अप नहीं किया गया है. डिवाइस को दूसरे डिवाइस से जोड़ने वाले मोड में रखें.
  2. अपने फ़ोन की स्क्रीन चालू करें.
  3. आपके फ़ोन पर, आपको नया डिवाइस सेट अप करने के लिए सूचना मिलेगी.
  4. उस सूचना पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिखाई देने वाला तरीका इस्तेमाल करें.

सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको आस-पास मौजूद ऐसे डिवाइस के बारे में सूचनाएं मिलेंगी जिन्हें सेट अप किया जा सकता है. सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करने के बाद भी, आपको आस-पास मौजूद डिवाइस दिख सकते हैं. इन्हें देखने के लिए अपने फ़ोन का Setting ऐप्लिकेशन खोलें.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद डिवाइस और शेयर करने की सेवा इसके बाद डिवाइस पर टैप करें.
  3. आस-पास के डिवाइस के लिए स्कैन करें को चालू या बंद करें.

डिवाइस को सेट अप करने में होने वाली समस्याएं हल करने का तरीका

सलाह: आपका फ़ोन सभी डिवाइस को अपने-आप ढूंढकर उन्हें सेट अप नहीं कर सकता. अगर आपको Settings ऐप्लिकेशन में कोई डिवाइस नहीं मिलता है, तो ब्लूटूथ जैसे किसी दूसरे तरीके से कनेक्ट करने की कोशिश करें. ब्लूटूथ चालू करने का तरीका जानना.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6859272669625250864
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false