अपना Pixel फ़ोन साफ़ करना

अपने Pixel फ़ोन को साफ़ करने से, उसे निशानों और टूट-फूट से बचाने में मदद मिल सकती है. अपने Pixel फ़ोन को घर में इस्तेमाल होने वाले कीटाणुनाशक वाइप से भी साफ़ किया जा सकता है.

आपके Pixel फ़ोन को बनाने में इस्तेमाल हुई चीज़ों और डिज़ाइन की जानकारी के लिए, तकनीकी जानकारी देखें.

ज़रूरी जानकारी: यूएसबी-सी पोर्ट जैसी जगहों से नमी या साबुन को फ़ोन के अंदर न जाने दें. ब्लीच इस्तेमाल न करें.

अपने फ़ोन को पोंछ कर साफ़ करना

  1. अपने फ़ोन को बंद करें और चार्ज से हटाएं.
  2. अपने फ़ोन को बिना लिंट वाले मुलायम कपड़े से हल्के हाथों से साफ़ करें. ज़्यादातर:
    • निशान, दाग या धूल को साफ़ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें.
    • मेकअप या नई जीन्स जैसी किसी चीज़ से निकलकर लगने वाले रंगों को साफ़.करने के लिए, गीले कपड़े का इस्तेमाल करें.
    • दूसरे दाग या धब्बों को साफ़ करने के लिए: 
      • स्क्रीन: स्क्रीन वाइप (टिशू पेपर) या चश्मा साफ़ करने वाले क्लीनर का इस्तेमाल करें. 
      • पीछे का हिस्सा और किनारे: घर के साधारण साबुन या बिना ब्लीच वाले वाइप (टिशू पेपर) का इस्तेमाल करें. 

फ़ोन पर मौजूद कीटाणुओं को साफ़ करना

आप स्क्रीन समेत फ़ोन साफ़ करने के लिए, घर में पाए जाने वाले साधारण कीटाणुनाशक वाइप (टिशू पेपर) या 70% आइसोप्रोपील अल्कोहल-आधारित वाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लीच वाले वाइप (टिशू पेपर) का इस्तेमाल न करें.

फ़ोन को लंबे समय तक नए जैसा रखना और उसका अच्छी तरह काम करना

  • अपने फ़ोन को गिरने से बचाएं.
  • नमी या साबुन को फ़ोन के अंदर न जाने दें.
  • नुकसान पहुंचाने वाले क्लीनर इस्तेमाल न करें और ज़ोर से न रगड़ें. कीटाणु साफ़ करते समय, स्क्रीन को ज़्यादा न पोछें.
  • अपने फ़ोन पर क्लीनर स्प्रे न करें और न ही तेज़ हवा के दबाव का इस्तेमाल करें.

सलाह: खास आपके फ़ोन के लिए डिज़ाइन किए गए कवर (केस) का इस्तेमाल करें. Google स्टोर पर Pixel के कवर (केस) देखें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3853110680439776533
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false