iPhone से Pixel फ़ोन में डेटा ट्रांसफ़र करना

आपके पास iPhone पर मौजूद डेटा को Pixel फ़ोन पर कॉपी करने का विकल्प होता है. जैसे, मैसेज, फ़ोटो, संगीत, संपर्क, ऐप्लिकेशन, और कैलेंडर. सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, अपने Android डिवाइस पर मौजूद डेटा को Pixel फ़ोन पर ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.

अपने बच्चे के लिए Pixel डिवाइस सेट अप करते समय, डेटा ट्रांसफ़र करने की सूचना मिलने पर, अभी नहीं पर टैप करें. बच्चे के डिवाइस को सेट अप करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: आपके डिवाइस के स्टोरेज में जगह न होने पर, हो सकता है कि डेटा ट्रांसफ़र की प्रक्रिया बीच में ही रुक जाए. डेटा ट्रांसफ़र की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, जांच लें कि आपके डिवाइस में स्टोरेज के लिए कितनी जगह बची है.

Pixel फ़ोन पर कॉपी किए जा सकने वाले आइटम

सेट अप के समय क्या कॉपी होता है

आपका ज़रूरी डेटा Pixel फ़ोन में ट्रांसफ़र हो जाएगा.

अगर iPhone® के बजाय Pixel फ़ोन का इस्तेमाल करना शुरू किया जाता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपके पिछले फ़ोन का डेटा, इस पर नहीं मिलेगा. Pixel फ़ोन की मदद से, अपने मौजूदा फ़ोन से ज़रूरी डेटा को आसानी से ट्रांसफ़र1 किया जा सकता है. इसमें, यह डेटा भी शामिल है:

डेटा टाइप चार्जिंग केबल वाई-फ़ाई
फ़ोन और iCloud के संपर्क और कैलेंडर हां हां
आपके iPhone में सेव की गई फ़ोटो और वीडियो हां हां
मैसेज (एसएमएस), iMessages, और iMessage के ज़्यादातर कॉन्टेंट. जैसे- फ़ोटो, वीडियो, और दूसरे मीडिया हां नहीं
WhatsApp के चैट का इतिहास हां नहीं
मुफ़्त ऐप्लिकेशन (अगर Google Play पर Android वर्शन उपलब्ध है) हां नहीं
संगीत (MP3 और ऑडियो फ़ाइलें) हां नहीं
नोट हां नहीं
फ़ोन में मौजूद स्टैंडर्ड वॉलपेपर को छोड़कर, वे सभी वॉलपेपर जिनमें आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल हुआ है हां नहीं
कॉल इतिहास: अगर डिवाइस, लोकल बैकअप को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के लिए सेट अप किया गया है, तो कॉल इतिहास ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा. हां नहीं
हाेम स्क्रीन का लेआउट हां नहीं

 

यहां बताया गया है कि शुरुआती सेटअप के बाद, कौनसा अन्य डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है:

डेटा टाइप चार्जिंग केबल वाई-फ़ाई
संगीत: Spotify या Apple Music जैसी सदस्यता सेवाओं की मदद से सुनने वाला संगीत (इसके लिए, अपने Pixel फ़ोन पर उस सेवा में साइन इन करें) हां हां
Google के अलावा अन्य खाते और उनका डेटा. इसमें संपर्क और कैलेंडर इवेंट की जानकारी भी शामिल होती है (इसके लिए, अपने Pixel फ़ोन पर उस खाते में साइन इन करें) हां हां
Google Password Manager में सेव किए गए पासवर्ड (अगर एक ही Google खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है) हां हां
LINE के संपर्क और चैट पर की गई पिछले दो हफ़्ते की बातचीत. इसका तरीका जानें. हां हां
कुछ गेमिंग ऐप्लिकेशन या वेबसाइटों में आपकी प्रोग्रेस (इसके लिए, Pixel फ़ोन पर साइन इन करें) हां हां

iCloud में सेव की गई फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़, और अन्य फ़ाइलें. iCloud पर मौजूद फ़ोटो और वीडियो को Google Photos पर ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें. ऐसा करने के लिए, आपके पास एक और विकल्प है. अपने कंप्यूटर पर icloud.com में साइन इन करें. इसके बाद, आपको जो फ़ाइलें ट्रांसफ़र करनी हैं वे चुनें और उन्हें एक्सपोर्ट करें. आखिर में, इन फ़ाइलों को Google Photos (फ़ोटो और वीडियो के लिए) और Google Drive (कई तरह की फ़ाइलों और PDF के लिए) पर अपलोड करें. आपकी लाइब्रेरी के साइज़ के हिसाब से, इस प्रक्रिया में कई घंटे या दिन लग सकते हैं. साथ ही, इसके लिए Google One का स्टोरेज प्लान खरीदना पड़ सकता है.

हां हां


1 कुछ डेटा और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन शायद अपने-आप ट्रांसफ़र न हों. ज़्यादा जानकारी के लिए, g.co/pixel/copydatahelp पर जाएं.

अहम जानकारी: जिन संपर्कों, कैलेंडर, और Google Keep के नोट को Pixel फ़ोन पर कॉपी किया जाता है वे आपके Google खाते में ऑनलाइन सिंक और अपलोड हो जाएंगे. Pixel फ़ोन पर Google खाते में साइन इन करने पर, आपके Google खाते से जुड़ी जानकारी सिंक हो जाती है.

सेट अप के दौरान क्या कॉपी नहीं होगा
  • इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी
  • फ़ोन की सेटिंग, जैसे कि वाई-फ़ाई पासवर्ड
  • डिजिटल राइट मैनेजमेंट (डीआरएम) सुरक्षा के दायरे में आने वाला संगीत
  • Safari® ब्राउज़र के बुकमार्क
  • पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और वे ऐप्लिकेशन जो Google Play पर उपलब्ध नहीं हैं
  • ऐप्लिकेशन का कुछ डेटा, जैसे कि उन ऐप्लिकेशन का डेटा जो क्लाउड में सेव नहीं किया जाता

सेट अप के बाद, इनमें से कुछ डेटा को ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.

पहला चरण: अपने नए Pixel फ़ोन को सेट अप करना

अपने दोनों फ़ोन चार्ज करें.

दूसरा चरण: जानें कि आपको किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी

आपके पास ये ज़रूरी चीज़ें होनी चाहिए. Learn what comes with your phone.

  • डेटा ट्रांसफ़र के लिए अडैप्टर
  • ऐसी केबल जो आपके iPhone के साथ काम करती हो. जैसे, फ़ोन चार्ज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली केबल
  • अगर आपके पास ई-सिम नहीं है, तो आपका सिम कार्ड और सिम कार्ड लगाने का टूल

तीसरा चरण: iPhone पर

अहम जानकारी: iOS के बीटा वर्शन से Pixel फ़ोन पर डेटा ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता

चौथा चरण: Pixel फ़ोन पर

अपना Pixel फ़ोन चालू करें और शुरू करें पर टैप करें. आपके पास अपने फ़ोन की भाषा या डिसप्ले से जुड़ी सेटिंग बदलने का विकल्प भी है.

पांचवां चरण: किसी अन्य iOS डिवाइस का इस्तेमाल करके सेट अप करना

अहम जानकारी: यह चरण सिर्फ़ Pixel 8 और Pixel Pro पर लागू होता है.

  1. अपने Pixel फ़ोन पर:
    • iPhone या iPad पर टैप करें.

छठा चरण: अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए, वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करना

अहम जानकारी: यह चरण सिर्फ़ Pixel 8 और Pixel Pro पर लागू होता है. कनेक्टिविटी के हिसाब से, स्क्रीन का क्रम अलग-अलग हो सकता है.

  1. वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें. अगर वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है, तो अपने मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए सिम कार्ड डालें
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
    • अहम जानकारी: आपके पास Google खाता होना चाहिए. इसके बिना ऐप्लिकेशन डाउनलोड नहीं किए जा सकेंगे. साथ ही, कुछ ऐसा कॉन्टेंट भी हो सकता है जो आपके नए डिवाइस पर कॉपी न हो सके.
  3. किसी मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, अपना ई-सिम डाउनलोड करें. अगर ई-सिम नहीं है, तो सिम कार्ड डालने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जानकारी: आपके Pixel फ़ोन में ई-सिम की सुविधा काम करती है. यह सुविधा, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

सातवां चरण: डिवाइस को अनलॉक करने का तरीका कॉन्फ़िगर करना

अहम जानकारी: यह चरण सिर्फ़ Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर लागू होता है.

  • फ़िंगरप्रिंट अनलॉक की सुविधा सेट अप करें
  • फे़स अनलॉक की सुविधा सेट अप करें

आठवां चरण: दोनों फ़ोन कनेक्ट करके अपना डेटा कॉपी करना

  1. अपने Pixel फ़ोन पर, शुरू करें पर टैप करें.
  2. फ़ोन को वाई-फ़ाई नेटवर्क या मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के नेटवर्क से कनेक्ट करें.
  3. जब “अपने iPhone या iPad से डेटा कॉपी करें” निर्देश दिखे, तो आगे बढ़ें अपना डेटा कॉपी करें पर टैप करें.
  4. जब “पुराने डिवाइस का इस्तेमाल करें” निर्देश दिखे, तो आगे बढ़ें पर टैप करें.
  5. अपना iPhone चालू करें और उसे अनलॉक करें.
  6. iPhone की चार्जिंग केबल का एक सिरा अपने iPhone में लगाएं.
  7. केबल के दूसरे छोर को अपने Pixel फ़ोन या डेटा ट्रांसफ़र के लिए इस्तेमाल होने वाले अडैप्टर में लगाएं. इसके बाद, अडैप्टर को अपने Pixel फ़ोन में लगाएं.
    • अहम जानकारी: क्या आपके पास चार्जिंग केबल नहीं है? कुछ डेटा को वायरलेस तरीके से भी ट्रांसफ़र किया जा सकता है. हालांकि, केबल का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है, क्योंकि यह ज़्यादा डेटा टाइप ट्रांसफ़र करती है.
  8. अपने iPhone में, Trust पर टैप करें.
  9. Pixel फ़ोन पर, आपके डेटा की सूची दिखेगी.
    • ध्यान दें: कभी-कभी iPhone स्टोरेज भर जाने पर, स्टोरेज से जुड़ी चेतावनी मिल सकती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इसमें सिस्टम फ़ाइलें या iCloud से लिंक किया गया डेटा शामिल हो सकता है. अगर आपको यकीन है कि आपके डिवाइस में मौजूद पूरा डेटा ट्रांसफ़र हो सकता है, तो चेतावनी को अनदेखा करके आगे बढ़ें. अपने iPhone पर, Settings इसके बाद Generalइसके बाद iPhone Storage पर टैप करके देखें कि डिवाइस के कितने स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा रहा है.
    • पूरा डेटा कॉपी करने के लिए, कॉपी करें पर टैप करें.

    • सिर्फ़ कुछ डेटा कॉपी करने के लिए:
      1. उन आइटम के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं जिन्हें आपको कॉपी नहीं करना है.
      2. कॉपी करें पर टैप करें.
  10. ट्रांसफ़र के दौरान, Pixel फ़ोन का सेट अप जारी रखा जा सकता है
  11. ट्रांसफ़र पूरा हो जाने के बाद, खास जानकारी वाली स्क्रीन देखें. इससे आपको ऐसे कॉन्टेंट की जानकारी मिल जाएगी जो ट्रांसफ़र नहीं हुआ है. साथ ही, जो डेटा ट्रांसफ़र नहीं हो पाया है उसे ट्रांसफ़र करने के तरीके के बारे में आपको अहम जानकारी मिलेगी.
  12. अपने iPhone पर iMessage की सुविधा बंद करें.
    • आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको iMessage की सुविधा को बंद करने के लिए कहा जाएगा. अगर आपने डिवाइस सेटअप करने से पहले यह सुविधा बंद कर दी थी, तो आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. अगर ऐसा नहीं है, तो यह चरण अभी पूरा करें.
    • अगर iMessage की सुविधा को बंद नहीं किया जाता है, तो शायद आपको अपने नए Pixel डिवाइस पर कुछ मैसेज न मिलें.
  13. ज़रूरी नहीं: अपना iCloud डेटा ट्रांसफ़र करें.
    • केबल की मदद से, सिर्फ़ डिवाइस पर मौजूद डेटा ट्रांसफ़र होता है. अगर आपका डेटा, iCloud या दूसरी क्लाउड सेवाओं के साथ सिंक है, तो दिए गए निर्देशों का पालन करें. ऐसा करने से, यह डेटा आपके Pixel फ़ोन पर भी उपलब्ध हो जाएगा.

ध्यान दें: ट्रांसफ़र होने के बाद, हो सकता है कि आपके ऐप्लिकेशन तुरंत न दिखें, क्योंकि उन्हें डाउनलोड और इंस्टॉल करना पड़ता है.

अन्य ज़रूरी जानकारी और सहायता पाएं

अगर आप डेटा ट्रांसफ़र करना चाहते हैं या आपको लगता है कि आपका डेटा खो गया है, तो समस्या हल करने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5193967103058044511
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false