डेटा बचाने की सेटिंग की मदद से मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कम करना

सीमित डेटा वाले प्लान पर, मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कम करने के लिए, आप डेटा बचाने की सेटिंग को चालू कर सकते हैं. इस मोड को चालू करने से, ज़्यादातर ऐप्लिकेशन और सेवाएं, बैकग्राउंड डेटा का इस्तेमाल सिर्फ़ वाई-फ़ाई पर ही कर पाएंगी. हालांकि, आप जिन ऐप्लिकेशन और सेवाओं पर काम कर रहे होंगे वे मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर पाएंंगी.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

डेटा बचाने की सेटिंग को चालू या बंद करें

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद डेटा बचाने की सेटिंग पर टैप करें.
  3. डेटा बचाने की सेटिंगको चालू या बंद करें.
    • डेटा बचाने की सेटिंग चालू होने पर, आपको स्टेटस बार में डेटा बचाने की सेटिंग का आइकॉन डेटा बचाने की सेटिंग दिखेगा.
    • इसके अलावा, आपको फ़ोन के सेटिंग ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर एक सूचना भी दिखेगी.

सलाह: आप डेटा बचाने की सेटिंग को सेटिंग बार में जोड़ सकते हैं. 'फटाफट सेटिंग' को पसंद के मुताबिक बनाने का तरीका जानें.

वाई-फ़ाई नेटवर्क न होने पर, ऐप्लिकेशन में रुकावटें आने से रोकना

कुछ ऐप्लिकेशन और सेवाएं तब तक ठीक से काम नहीं करेंगी, जब तक आप उन्हें बैकग्राउंड में चलने की अनुमति नहीं देंगे. भले ही आप उनका इस्तेमाल न कर रहे हों. मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन बैकग्राउंड में चल सकते हैं. बस, आपको उन ऐप्लिकेशन के लिए, "पाबंदी के बिना डेटा का इस्तेमाल" करने की सेटिंग चालू करनी होगी.

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद डेटा बचाने की सेटिंग इसके बाद पाबंदी के बिना डेटा का इस्तेमाल पर टैप करें.
  3. उन ऐप्लिकेशन या सेवाओं को चालू करें जिन्हें आप डेटा बचाने की सेटिंग चालू होने पर, मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करने की अनुमति देना चाहते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144