Pixel फ़ोन पर बैटरी सेवर की सुविधा का इस्तेमाल करना

बैटरी ज़्यादा समय तक चले. इसके लिए, बैटरी सेवर की सुविधा को अपने-आप चालू होने के लिए सेट किया जा सकता है. इसके अलावा, बैटरी सेवर की सुविधा को किसी भी समय मैन्युअल तरीके से चालू किया जा सकता है. अपने डिवाइस की ज़्यादा बैटरी बचाने के लिए, एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू की जा सकती है.

ज़रूरी जानकारी: बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर, 5G सेवा पर काम करने वाला Pixel फ़ोन 4G सेवा का इस्तेमाल करता है. जानें कि बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर क्या बदलाव होते हैं.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

मुझे कैसे पता चलेगा कि बैटरी सेवर की सुविधा चालू है या बंद?

बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर, आपको स्क्रीन के सबसे ऊपर, बैटरी सेवर की सुविधा चालू दिखेगी. बैटरी सेवर की सुविधा चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपनी स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. बैटरी सेवर बैटरी सेवर पर टैप करें.

बैटरी सेवर मोड अपने-आप शुरू होने की सुविधा को चालू करना

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी सेवर इसके बाद शेड्यूल और रिमाइंडर पर टैप करें.
  3. पक्का करें कि "बैटरी लेवल के हिसाब से चालू करें" सेटिंग चालू हो.
  4. प्रतिशत को मनमुताबिक लेवल पर सेट करने के लिए, बार को स्लाइड करें.
अहम जानकारी: अगली बार फ़ोन की बैटरी जब आपके सेट किए गए प्रतिशत से कम होगी, तब बैटरी सेवर की सुविधा अपने-आप चालू हो जाएगी.

फ़ोन चार्ज हो जाने पर बैटरी सेवर की सुविधा बंद होना

फ़ोन की बैटरी 90% तक चार्ज हो जाने पर बैटरी सेवर की सुविधा अपने-आप बंद हो सकती है.

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी सेवर इसके बाद शेड्यूल और रिमाइंडर पर टैप करें.
  3. पक्का करें कि "90% चार्ज होने पर बंद करें" सेटिंग चालू हो.

बैटरी सेवर के रिमाइंडर चालू करना

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी सेवर इसके बाद शेड्यूल और रिमाइंडर पर टैप करें.
  3. बैटरी सेवर के रिमाइंडर चालू करें.

ध्यान दें:

  • फ़ोन चार्ज होते समय, बैटरी सेवर की सुविधा बंद हो जाती है.
  • जब आपके फ़ोन की बैटरी 20% हो जाएगी, तब आपका फ़ोन 'बैटरी सेवर के रिमाइंडर' भेजेगा. ये रिमाइंडर, बैटरी के 10% होने पर फिर से भेजे जाएंगे.

एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा का इस्तेमाल करके, ज़्यादा बैटरी कैसे बचाई जा सकती है?

Pixel 3 और उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन के साथ-साथ Fold पर, एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा का इस्तेमाल करके, ज़्यादा बैटरी बचाई जा सकती है. एक्सट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर, बैटरी सेवर मोड में ज़्यादा सुविधाएं बंद हो जाती हैं और ज़्यादातर ऐप्लिकेशन काम करना बंद कर देते हैं. साथ ही, बैटरी चार्ज होने तक यह मोड, फ़ोन की प्रोसेस को धीमा भी कर देता है.

ज़रूरी जानकारी: रोके गए ऐप्लिकेशन सूचनाएं नहीं भेजेंगे. जानें कि एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर क्या बदलाव होते हैं.

यह चुनना कि एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा कब इस्तेमाल की जाए
  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी सेवर इसके बाद एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर पर टैप करें.  
एक्सट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर भी काम करने वाले ऐप्लिकेशन चुनना

आप चुन सकते हैं कि एक्सट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर भी कौनसे ऐप्लिकेशन काम करेंंगे. सिर्फ़ ज़रूरी ऐप्लिकेशन चुनें, ताकि बैटरी कम से कम खर्च हो.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी सेवर इसके बाद एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर इसके बाद ज़रूरी ऐप्लिकेशन पर टैप करें. 
  3. चुनें कि आप किन ऐप्लिकेशन पर रोक नहीं लगाए रखना चाहते.
एक्सट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर, कुछ समय के लिए रोके गए ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना

एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर ज़्यादातर ऐप्लिकेशन पर रोक लगा दी जाती है. किसी रोके गए ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए, उस पर लगी रोक को हटाएं.

  1. किसी रोके गए ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  2. दिख रहे मैसेज पर, कुछ समय के लिए रोक हटाएं पर टैप करें.
    • जब तक अगली बार एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, तब तक ऐप्लिकेशन दोबारा नहीं रुकेगा.

स्टैंडर्ड मोड और एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर, किन विकल्पों की सीमा तय होती है?

फ़ोन की बैटरी कम से कम खर्च हो, इसके लिए स्टैंडर्ड बैटरी सेवर की सुविधा, ऐप्लिकेशन और सुविधाओं के इस्तेमाल को कंट्रोल करती है. Pixel 3, उसके बाद वाले वर्शन वाले फ़ोन और Pixel Fold पर, स्टैंडर्ड बैटरी सेवर की सुविधा के साथ-साथ एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा:

  • ज़्यादातर ऐप्लिकेशन को रोक देती है
  • सुविधाओं को बंद कर देती है
  • धीमे हुए प्रोसेस को और भी धीमा कर देती है

बैटरी सेवर और एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा कभी भी Phone, Messages, Clock, और Settings जैसे ज़रूरी सिस्टम ऐप्लिकेशन को बंद नहीं करती.

स्टैंडर्ड बैटरी सेवर की सुविधा से क्या-क्या कंट्रोल होता है
  • आपके होमस्क्रीन के वॉलपेपर की रोशनी थोड़ी कम हो जाती है.
  • कोई ऐप्लिकेशन खोलने पर, उसका कॉन्टेंट रीफ़्रेश होता है. जैसे, ईमेल या समाचार वगैरह.
  • फ़ोन की स्क्रीन बंद होने पर, जगह की जानकारी वाली सेवाएं बंद हो जाती हैं.
  • ऐप्लिकेशन तब तक बैकग्राउंड में काम नहीं करेंगे, जब तक आप बैटरी के बेहतर इस्तेमाल की सुविधा बंद नहीं करते.
  • जब तक आपका फ़ोन "Ok Google" नहीं सुनता, तब तक वह बातचीत जारी नहीं रखता. इसके बजाय, हर बार Google Assistant Assistant पर टैप करें.
  • गहरे रंग वाली थीम चालू हो जाती है.
  • कुछ कम ज़रूरी सूचनाएं शायद आपको थोड़ी देरी से मिलें.
  • "हमेशा समय और जानकारी दिखाएं" बंद हो जाता है.
  • Active Edge वाले Pixel फ़ोन, किनारे दबाने पर इसकी जानकारी नहीं देते.
  • Pixel 3, Pixel 4, और उसके बाद के वर्शन पर, कार हादसे का पता लगाने की सुविधा बंद हो जाती है.
  • Pixel 4 फ़ोन पर, Motion Sense की सुविधा बंद हो जाती है.
  • Pixel 4 और उसके बाद के वर्शन पर, स्मूद डिसप्ले की सुविधा बंद हो जाती है.
  • 5G सेवा वाले Pixel फ़ोन, वापस 4G सेवा को इस्तेमाल करने लगते हैं.
जानें कि एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा से क्या-क्या कंट्रोल होता है (यह सुविधा, Pixel 3 और उसके बाद के वर्शन के साथ-साथ Fold पर उपलब्ध है)

एक्सट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा से, बैटरी सेवर ने जिन सुविधाओं और ऐप्लिकेशन पर पाबंदी लगाई होती है उनमें कुछ और पाबंदियां बढ़ जाती हैं. आप सेटिंग ऐप्लिकेशन में जाकर, सेटिंग को कभी भी फिर से चालू कर सकते हैं.

  • ज़्यादातर ऐप्लिकेशन रोक दिए जाते हैं. रोके गए ऐप्लिकेशन सूचनाएं नहीं भेजेंगे.
  • आपके फ़ोन का सीपीयू धीमा प्रोसेस करता है.
  • वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ काम करते हैं, लेकिन जगह की जानकारी के डेटा के लिए वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ स्कैन करने की सुविधा बंद हो जाती है.
  • आपकी वर्क प्रोफ़ाइल बंद हो जाती है.
  • फ़ोन की स्क्रीन बंद होने का समय कम होकर 30 सेकंड हो जाता है.
  • हॉटस्पॉट या टेदरिंग की सुविधा बंद हो जाती है.
  • सबसे बाईं ओर की होम स्क्रीन का इस्तेमाल करने के लिए, Google app पर लगी रोक को हटाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
79359606699720459
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false