Pixel फ़ोन पर कम बैटरी को ज़्यादा से ज़्यादा देर तक इस्तेमाल करना

अगर आपके फ़ोन की बैटरी खत्म होने वाली हो और उसे चार्ज करने से पहले आप उसका ज़्यादा से ज़्यादा देर तक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप बैटरी सेवर की सुविधा चालू कर सकते हैं. फ़ोन की बची हुई बैटरी का ज़्यादा देर तक इस्तेमाल करने के लिए, आप सेटिंग में कुछ समय के लिए बदलाव कर सकते हैं.

अहम जानकारी:

बैटरी सेवर और एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू करना

अगर आपके फ़ोन की बैटरी खत्म होने वाली है, तो बैटरी सेवर या एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू करें. बैटरी सेवर की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

ज़्यादा बैटरी खर्च करने वाली गतिविधियों से बचना

ऐसा कुछ न करें जिसकी वजह से, स्क्रीन लंबे समय तक चालू रहती है
डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए:
  • लंबे समय तक नेविगेशन का इस्तेमाल न करें.
  • वीडियो न देखें.
  • बहुत ज़्यादा ग्राफ़िक वाले गेम न खेलें.
हमेशा इंटरनेट चालू रखने से बचना
डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए:
  • फ़ोन को टेदर यानी हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल न करें.
  • लंबे समय तक जीपीएस का इस्तेमाल न करें.
  • वीडियो या संगीत न चलाएं.
  • सफ़र करते समय कॉल न करें, जैसे कि कार में.
ऐसा कुछ न करें जिसकी वजह से फ़ोन को बहुत ज़्यादा जानकारी प्रोसेस करनी पड़े
डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए:
  • कैमरे का ज़्यादा इस्तेमाल न करें.
  • ऐसे गेम न खेलें जिनमें स्क्रीन को बार-बार छूना पड़ता है.
  • ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल ज़्यादा देर तक न करें.

इंटरनेट से कम समय तक जुड़े रहना और जगह की जानकारी का इस्तेमाल कम करना

हवाई जहाज़ मोड चालू करना

हवाई जहाज़ मोड का इस्तेमाल करना

  1. अपने फ़ोन की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. हवाई जहाज़ मोड हवाई जहाज़ मोड पर टैप करें.

हवाई जहाज़ मोड चालू होने पर वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करना

  1. अपने डिवाइस की स्क्रीन पर सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर एक बार स्वाइप करें.
  2. वाई-फ़ाई वाई-फ़ाई पर टैप करें.
ब्लूटूथ बंद करना
  1. अपने फ़ोन की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. ब्लूटूथ ब्लूटूथ पर टैप करें.

ब्‍लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए ब्‍लूटूथ को फिर से चालू करें.

जगह की जानकारी बंद करना

आप जगह की जानकारी बंद करके बैटरी बचा सकते हैं. हालांकि, कई ऐप्लिकेशन और सुविधाएं इसके बिना काम नहीं करेंगी.

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. जगह की जानकारी पर टैप करें.
    • अगर आपको "जगह की जानकारी" दिखाई नहीं देती है, तो सुरक्षा और जगह की जानकारी इसके बाद जगह की जानकारी पर टैप करें. 
  3. जगह की जानकारी का इस्तेमाल करें या जगह की जानकारी बंद करें.

'Google मैप' और इस तरह के दूसरे ऐप्लिकेशन जो जगह की जानकारी का इस्तेमाल करते हैं उन्हें चलाने के लिए जगह की जानकारी इस्तेमाल करें को फिर से चालू करें.

ध्यान दें: बैटरी सेवर मोड ज़्यादातर ऐप्लिकेशन पर जगह की जानकारी का इस्तेमाल बंद कर देता है.

अपने आप सिंक होने की सुविधा को कम से कम इस्तेमाल करना

अपने Google खाते के लिए, अपने-आप सिंक होने की सुविधा को बंद करने का तरीका जानें

आप अपने सभी Google खातों के लिए, अपने आप सिंक होने की सुविधा बंद करके बैटरी बचा सकते हैं. हालांकि, अपने आप सिंक होने की सुविधा बंद करने से आपका डेटा अपने आप रीफ़्रेश नहीं होगा और कुछ ऐप्लिकेशन ठीक से काम नहीं करेंगे.

ध्यान दें: बैटरी सेवर मोड ज़्यादातर ऐप्लिकेशन पर अपने आप सिंक होने की सुविधा को बंद कर देता है.

Google के कुछ ऐप्लिकेशन के लिए अपने-आप सिंक होने की सुविधा को बंद करने का तरीका जानें

आप अलग-अलग Google ऐप्लिकेशन के लिए अपने आप सिंक होना बंद करके बैटरी बचा सकते हैं. हालांकि, अपने आप सिंक होने की सुविधा बंद होने पर आपका डेटा अपने आप रीफ़्रेश नहीं होगा और शायद ऐप्लिकेशन ठीक से काम न करें.

ध्यान दें: बैटरी सेवर मोड ज़्यादातर ऐप्लिकेशन पर अपने आप सिंक होने की सुविधा को बंद कर देता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10832611239453625383
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false