Pixel फ़ोन पर स्क्रीन और डिसप्ले की सेटिंग मैनेज करना

आप अपनी स्क्रीन की चमक, फ़ॉन्ट का आकार, डिसप्ले का आकार, घुमाव की सेटिंग, और कई अन्य चीजे़ें भी बदल सकते हैं.

अहम जानकारी:

डिसप्ले की सेटिंग बदलने का तरीका

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिसप्ले पर टैप करें.
  3. आप जो सेटिंग बदलना चाहते हैं उस पर टैप करें. ज़्यादा सेटिंग देखने के लिए, बेहतर पर टैप करें.

सलाह: आप 'फटाफट सेटिंग' का इस्तेमाल करके किसी भी स्क्रीन से उस सेटिंग पर जा सकते हैं जिसका आप सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. सामान्य सेटिंग को आसानी से बदलने का तरीका जानें

डिसप्ले की सेटिंग इस्तेमाल करना

स्क्रीन की चमक की सेटिंग

  • स्क्रीन की चमक का लेवल
    स्क्रीन की चमक सेट करने के लिए स्क्रीन की चमक का लेवल पर टैप करें और स्लाइडर चमक आगे-पीछे करें.
  • आस-पास की रोशनी के हिसाब से सेट होने वाली चमक (अनुकूल चमक)
    अपने आस-पास की रोशनी के हिसाब से स्क्रीन की चमक अपने-आप सेट करने के लिए अनुकूल चमक चालू करें. यह विकल्प डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होता है. अनुकूल चमक की सुविधा चालू होने पर भी आप स्क्रीन की चमक कम-ज़्यादा कर सकते हैं. समय के साथ, आपका फ़ोन आपकी पसंद के हिसाब से काम करने लगेगा.
    सलाह: अनुकूल चमक की सुविधा, आपके फ़ोन की स्क्रीन की चमक को सामान्य से थोड़ा ज़्यादा बढ़ा सकती है. Pixel 4 और इसके बाद वाले वर्शन के Pixel फ़ोन पर, इस सुविधा की मदद से आप तेज़ रोशनी, जैसे कि सीधी धूप में भी आसानी से पढ़ सकते हैं.
  • गहरे रंग वाली थीम
    गहरे रंग वाली थीम पर टैप करें. फ़ोन की बैटरी बचाने के लिए, आपके फ़ोन की स्क्रीन के कुछ हिस्से का बैकग्राउंड गहरे रंग का कर दिया जाता है. आप गहरे रंग वाली थीम को किसी खास समय पर अपने-आप चालू होने के लिए सेट कर सकते हैं. गहरे रंग वाली थीम शेड्यूल करने का तरीका जानें
  • नाइट लाइट
    इस सुविधा की मदद से आप कम रोशनी में भी अपना फ़ोन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. नाइट लाइट सुविधा को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

स्क्रीन की सेटिंग

  • वॉलपेपर
  • थीम वाले आइकॉन
    इससे आपके फ़ोन की कलर स्कीम के हिसाब से, ऐप्लिकेशन के आइकॉन में बदलाव किया जा सकता है. 
  • गहरे रंग वाली थीम
    कुछ स्क्रीन के लिए गहरे रंग की थीम का इस्तेमाल करके बैटरी बचाई जा सकती है. जैसे, सेटिंग ऐप्लिकेशन की स्क्रीन. गहरे रंग वाली थीम पर टैप करें
  • स्क्रीन इतनी देर में बंद हो जाएगी
    फ़ोन का इस्तेमाल न होने पर, स्क्रीन के बंद होने का समय तय करें.
  • स्क्रीन चालू रखने की सुविधा (Pixel 4 और उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन पर)
    इस सुविधा की मदद से फ़ोन की स्क्रीन तब तक चालू रहती है, जब तक उसे इस्तेमाल किया जाता है.
    सलाह: स्क्रीन चालू रखने की सुविधा, बेहतर रोशनी में सबसे अच्छी तरह काम करती है. यह सुविधा धूप में काम नहीं करती.
  • ऐंबियंट ईक्यू (सिर्फ़ Pixel 4 फ़ोन पर)
    इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर फ़ोन की स्क्रीन का कलर टेंपरेचर, आस-पास की रोशनी के हिसाब से अपने-आप बदल जाता है.
  • स्मूद डिसप्ले
    कुछ कॉन्टेंट के लिए, स्क्रीन का रीफ़्रेश दर अपने-आप बढ़ सकता है:
    • Pixel 7 और 7a - 90 हर्ट्ज़ तक
    • Pixel 7 Pro - 120 हर्ट्ज़ तक
    अहम जानकारी: इससे बैटरी खर्च बढ़ जाता है.
  • स्क्रीन सेवर
    फ़ोन चार्ज होते समय स्क्रीन सेवर के तौर पर किसी फ़ोटो, रंगीन बैकग्राउंड, और अन्य चीज़ें दिखाने के लिए सेट करें. स्क्रीन सेवर इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
  • लॉक स्क्रीन का डिसप्ले
  • रंग
    • बिना किसी बदलाव के: यह सेटिंग सबसे सटीक रंग दिखाती है.
    • बूस्ट किया गया: इस सेटिंग से ज़्यादा खिले हुए रंग दिखते हैं. यह सेटिंग Pixel 2 फ़ोन पर डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है.
    • अडैप्टिव (Pixel 3 और उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन पर): इस सेटिंग से फ़ोन की स्क्रीन पर सबसे चमकदार और खिले रंग दिखते हैं. साथ ही, उनकी चमक बरकरार रहती है. यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है.
    • सैचुरेटेड (सिर्फ़ Pixel 2 पर): इस सेटिंग की मदद से आपके फ़ोन की स्क्रीन पर, सबसे चमकदार और खिले रंग दिखते हैं.

स्क्रीन पर चीज़ें दिखाई देने की सेटिंग

  • फ़ॉन्ट का आकार
    स्क्रीन पर दिखने वाले शब्दों का आकार बदलें
  • डिसप्ले का आकार
    अपनी स्क्रीन पर मौजूद चीज़ों का आकार कम या ज़्यादा करें.
  • स्क्रीन का अपने-आपदिशा बदलना (ऑटो-रोटेट)
    जब आप फ़ोन घुमाएं, तो स्क्रीन पर दिखाई जा रही चीज़ भी घूम जाए.
    सलाह: आप स्क्रीन के अपने-आप दिशा बदलने (ऑटो-रोटेट) की सुविधा बंद रहने पर भी, अपनी स्क्रीन को घुमा सकते हैं. अपना फ़ोन घुमाएं फिर कोने पर, स्क्रीन घुमाएं घुमाएं पर टैप करें.
  • जब फ़ोन वीआर मोड में हो
    चुनें कि वीआर मोड में होने पर आपका फ़ोन धुंधलापन या झिलमिलाहट कम करे या नहीं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8813390313837124624
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false