Pixel फ़ोन की बैटरी लाइफ़ बढ़ाने का तरीका

आप फ़ोन की बैटरी का बेहतर तरीके से रखरखाव करके और उसे तेज़ी से खर्च होने से रोककर, उसका लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Learn how to get the most life from your battery with our step-by-step tutorial.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

Pixel फ़ोन की बैटरी यह जानकारी जुटाती है कि फ़ोन का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है. इसके अलावा, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के हिसाब से Pixel की बैटरी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. जब नया डिवाइस सेट अप किया जाता है या फ़ैक्ट्री रीसेट किया जाता है, तो बैटरी को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. बेहतर नतीजों के लिए, ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल किए जाने की सुविधा और बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को चालू रखें.

ऐसी सेटिंग चुनें जिनमें कम बैटरी खर्च होती है

स्क्रीन का डिसप्ले बदलना

स्क्रीन की चमक कम करें

  1. अपने फ़ोन की स्क्रीन पर सबसे ऊपर दो उंगलियों से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. स्क्रीन के सबसे ऊपर, स्लाइडर को बाईं ओर ले जाएं.

गहरे रंग वाली थीम चालू करना

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिसप्ले इसके बाद गहरे रंग वाली थीम पर टैप करें.
  3. गहरे रंग वाली थीम चालू करें.

लाइव वॉलपेपर को बंद कर दें

कुछ बैटरी लाइफ़ बचाने के लिए, लाइव वॉलपेपर की सुविधा बंद करें. वॉलपेपर बदलने का तरीका जानें.

जब आप फ़ोन की स्क्रीन का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो उसे बंद कर दें

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिसप्ले इसके बाद बेहतर सेटिंग इसके बाद लॉक स्क्रीन पर टैप करें.
  3. जब आप फ़ोन की स्क्रीन का इस्तेमाल न कर रहे हों, तब उसे बंद कर दें:
    • Pixel 4 के लिए: लॉक स्क्रीन कुछ समय से इस्तेमाल में नहीं है इसके बाद बंद करें पर टैप करें.
    • Pixel के बाकी वर्शन के लिए: हमेशा समय और जानकारी दिखाएं को बंद करें.

अपने फ़ोन की स्क्रीन को जल्दी बंद होने दें

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिसप्ले इसके बाद बेहतर सेटिंग इसके बाद स्क्रीन इतनी देर में बंद हो जाएगी पर टैप करें.
  3. समय चुनें, जैसे कि 30 सेकंड.
सलाह: अगर आपके पास Pixel 4 है, तो आप स्क्रीन देर तक चालू न रखने वाला टाइमर चुन सकते हैं. साथ ही, आप स्क्रीन की तरफ़ देखते समय स्क्रीन चालू रहने की सुविधा भी सेट कर सकते हैं. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें और डिसप्ले इसके बाद  बेहतर इसके बाद स्क्रीन चालू रखने की सुविधा पर टैप करें. फिर, स्क्रीन चालू रखने की सुविधा चालू करें.

स्मूद डिसप्ले की सुविधा बंद करना (Pixel 4, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold के लिए)

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिसप्ले इसके बाद बेहतर इसके बाद स्मूद डिसप्ले पर टैप करें.
  3. स्मूद डिसप्ले बंद करें.

स्क्रीन की चमक को अपने-आप बदलने देना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिसप्ले इसके बाद अनुकूल चमक पर टैप करें.
  3. आस-पास की रोशनी के हिसाब से चमक की सुविधा चालू करें.
अडैप्टिव कनेक्टिविटी की सुविधा चालू करना (Pixel 4a (5G), उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold के लिए)

ज़रूरी जानकारी: अमेरिका में, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां, Adaptive Connectivity को सीमित कर सकती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, उस कंपनी से संपर्क करें जो आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देती है.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद बेहतर सेटिंग इसके बाद Adaptive Connectivity पर टैप करें.
  3. Adaptive Connectivity चालू या बंद करें.

Adaptive Connectivity के बारे में ज़्यादा जानें.

बैकग्राउंड में बैटरी का इस्तेमाल कम करें

Motion Sense बंद करें (सिर्फ़ Pixel 4 के लिए)
बैटरी बचाने के लिए, आप अपने Pixel 4 की उस सुविधा काे बंद कर सकते हैं जिससे वह महसूस करता है कि उसके आस-पास क्या चल रहा है. Motion Sense की सुविधा बंद करने का तरीका जानें.
गाने पहचानने की सुविधा बंद करना
फ़ोन के आस-पास चल रहे गानों को पहचानने वाली सुविधा 'अभी चल रहा है' को बंद करके आप बैटरी बचा सकते हैं. 'अभी चल रहा है' को बंद करने का तरीका जानें.
ज़्यादा बैटरी खर्च करने वाले ऐप्लिकेशन का सीमित इस्तेमाल करना

बैकग्राउंड में ज़्यादा बैटरी खर्च करने वाले ऐप्लिकेशन का सीमित इस्तेमाल करना

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी पर टैप करें.
  3. अगर आपको किसी ऐप्लिकेशन या सिस्टम का सीमित इस्तेमाल करने की सलाह देने वाला मैसेज मिलता है, तो मैसेज इसके बाद सीमित इस्तेमाल करें पर टैप करें.

जिनमें बैकग्राउंड में बहुत ज़्यादा या पूरी बैटरी खर्च की गई हो

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी खर्च पर टैप करें.
    • ऐप्लिकेशन के हिसाब से बैटरी खर्च देखने के लिए, ऐप्लिकेशन के हिसाब से देखें पर टैप करें.
  3. सूची में मौजूद किसी ऐप्लिकेशन या सिस्टम पर टैप करके देखा जा सकता है कि वह कितनी बैटरी का इस्तेमाल करता है. साथ ही, ऐप्लिकेशन या सिस्टम के बैटरी इस्तेमाल करने के तरीके को भी बदला जा सकता है.​
    • सभी ऐप्लिकेशन के लिए, यह सुझाव दिया जाता है कि आप बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा चालू रखें.
    • कुछ ऐप्लिकेशन के लिए, बैकग्राउंड में बैटरी का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जा सकती है.
  4. सभी ऐप्लिकेशन के लिए, बैटरी खर्च की सेटिंग की समीक्षा करने के लिए:
    1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. ऐप्लिकेशन इसके बाद ऐप्लिकेशन के लिए बैटरी खर्च पर टैप करें.
  5. अगर आपको किसी ऐप्लिकेशन या सिस्टम का सीमित इस्तेमाल करने की सलाह देने वाला मैसेज मिलता है, तो मैसेज इसके बाद सीमित इस्तेमाल करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: अगर सेटिंग में जाकर कुछ ऐप्लिकेशन के लिए, "सीमित इस्तेमाल" का विकल्प चुना जाता है, तो हो सकता है कि वे सामान्य रूप से काम न करें या ऐप्लिकेशन से जुड़ी सूचनाएं देरी से मिलें. 

ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल करने की सुविधा चालू रखना

अपने फ़ोन पर ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल करने की सेटिंग चालू रखें

  1. अपने फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद ज़रूरत के हिसाब से बैटरी की खपत पर टैप करें.
  3. ज़रूरत के हिसाब से बैटरी के इस्तेमाल की सेटिंग चालू करें.
तेज़ी से बैटरी खर्च करने वाली सुविधाएं बंद करें

तेज़ी से बैटरी खर्च करने वाली चीज़ों के बारे में ज़्यादा जानें.

इस्तेमाल न किए जा रहे खाते मिटाएं

फ़ोन पर कम खाते होने से बैटरी की बचत हो सकती है. फ़ोन का मालिक, खातों और फ़ोन इस्तेमाल करने वालों की प्रोफ़ाइल मिटा सकता है.

खाते हटाने का तरीका जानें.

उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइल मिटाने का तरीका जानें.

अपने फ़ोन की बैटरी का बेहतर तरीके से रखरखाव करना

अपने फ़ोन के साथ मिले पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करें.

हो सकता है कि दूसरे पावर अडैप्टर और चार्जर आपके फ़ोन की बैटरी धीरे चार्ज करें या बिल्कुल भी चार्ज न करें. इनसे आपके फ़ोन या बैटरी को नुकसान भी पहुंच सकता है.

फ़ोन को गर्म न होने दें

ऐसी स्थितियों से बचें, जहां आपका फ़ोन ज़्यादा गर्म हो सकता है.

गर्म होने पर आपके फ़ोन की बैटरी ज़्यादा तेज़ी से खत्म होगी, भले ही आप इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हों. इस तरह से बैटरी खत्म होने पर उसे नुकसान पहुंच सकता है.

जानें कि कोई फ़ाेन गर्म क्यों होता है और ऐसे में क्या किया जा सकता है.

सलाह: पावर सॉकेट से कनेक्ट किए जाने पर फ़ोन गर्म हो जाता है. इसलिए, उसे ज़रूरत से ज़्यादा चार्ज करने से बचें.

फ़ोन को ज़रूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा चार्ज करें
यह देखने के लिए कि फ़ोन की बैटरी कितने घंटे तक काम करेगी, आपको उसे 0% से 100% तक चार्ज करने या 100% से 0% तक डिस्चार्ज करने की ज़रूरत नहीं है.
अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका (Pixel 4, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold के लिए)

फ़ोन को लंबे समय तक या रात भर चार्ज करने पर, अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा चालू हो सकती है. चार्जर अनप्लग करने से एक घंटे पहले, यह सुविधा आपके फ़ोन को पूरा चार्ज कर देगी. अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा, बैटरी लाइफ़ को बढ़ाती है. यह सुविधा, यहां बताए गए सभी Pixel फ़ोन पर काम करती है:

  • Pixel 4: यह सुविधा तब चालू होती है, जब आपके फ़ोन में सुबह 3 बजे से 10 बजे के बीच का अलार्म सेट होता है और फ़ोन को रात 9 बजे से सुबह 4 बजे के बीच चार्ज होने के लिए लगाया जाता है. अलार्म सेट करने का तरीका जानें.
  • Pixel 4a, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold: अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा, आपके फ़ोन चार्ज किए जाने की जानकारी से सीखती है. अगर फ़ोन को लंबे समय तक चार्ज किया जाता है, तो ऊपर बताई गई स्थितियों के अलावा भी यह सुविधा चालू हो सकती है.

अहम जानकारी: फ़ोन चार्ज किए जाने की जानकारी से सीखने में, इस सुविधा को करीब 14 दिन लगते हैं. अगर फ़ोन चार्ज किए जाने के आपके तरीके अक्सर बदलते रहते हैं, तो हो सकता है कि अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा चालू न हो. जैसे- यात्रा के दौरान.

अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा पर टैप करें.
  3. अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा इस्तेमाल करें को बंद करें.

अहम जानकारी: अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा चालू होने पर, आपके फ़ोन पर एक सूचना दिखती है. साथ ही, इस सुविधा से यह भी पता चलता है कि फ़ोन की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में कितना समय लगेगा.

बैटरी को नुकसान से बचाया जा रहा है (Pixel 3 और उसके बाद वाले वर्शन पर)
अहम जानकारी: “चार्जिंग कुछ समय के लिए रोकी गई” सुविधा, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर उपलब्ध है. जानें कि अपने डिवाइस का Android वर्शन कैसे देखें.

बैटरी की बेहतर परफ़ॉर्मेंस और ज़्यादा बैटरी लाइफ़ के लिए, कुछ मामलों में आपके फ़ोन की चार्जिंग 70% से 80% पर अपने-आप रुक जाती है. उदाहरण के लिए:

  • कुछ घंटों से ज़्यादा समय तक फ़ोन को लगातार चार्ज करना
  • कई दिनों तक फ़ोन को लगातार चार्ज करना

इस सुविधा के चालू होने पर, आपको "बैटरी को नुकसान से बचाया जा रहा है" सूचना दिखेगी. इसके अलावा, Settings ऐप्लिकेशन में मौजूद बैटरी सेक्शन में आपको "बैटरी को नुकसान से बचाने के लिए, उसकी चार्जिंग को ऑप्टिमाइज़ किया गया" मैसेज दिखेगा.

अहम जानकारी: जब आपका फ़ोन ऊपर दी गई स्थितियों के हिसाब से काम नहीं करता है, तो यह सुविधा अपने-आप बंद हो जाती है. जब आपका फ़ोन 80% से ज़्यादा चार्ज होना शुरू हो जाए, तब आप समझ जाएं कि यह सुविधा अब आपके फ़ोन में चालू नहीं है.

अगर आपको बैटरी की सुरक्षा की सुविधा में बदलाव करना है और फ़ोन को 100% चार्ज करना है, तो “बैटरी” में जाकर, Settings ऐप्लिकेशन में 'पूरा चार्ज करें' लिंक पर टैप करें या अपने Pixel फ़ोन को रीस्टार्ट करें.

अहम जानकारी: जब आपका फ़ोन ऊपर बताई गई स्थितियों के मुताबिक काम करेगा, तो यह सुविधा अपने-आप फिर से चालू हो जाएगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

restrict_apps
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
30065561257235435
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false