आप फ़ोन की बैटरी का बेहतर तरीके से रखरखाव करके और उसे तेज़ी से खर्च होने से रोककर, उसका लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
ऐसी सेटिंग चुनें जिनमें कम बैटरी खर्च होती है
स्क्रीन का डिसप्ले बदलनास्क्रीन की चमक कम करें
- अपने फ़ोन की स्क्रीन पर सबसे ऊपर दो उंगलियों से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- स्क्रीन के सबसे ऊपर, स्लाइडर को बाईं ओर ले जाएं.
गहरे रंग वाली थीम चालू करना
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले
गहरे रंग वाली थीम पर टैप करें.
लाइव वॉलपेपर को बंद कर दें
कुछ बैटरी लाइफ़ बचाने के लिए, लाइव वॉलपेपर की सुविधा बंद करें. वॉलपेपर बदलने का तरीका जानें.
जब आप फ़ोन की स्क्रीन का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो उसे बंद कर दें
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले
बेहतर सेटिंग
लॉक स्क्रीन पर टैप करें.
- जब आप फ़ोन की स्क्रीन का इस्तेमाल न कर रहे हों, तब उसे बंद कर दें:
- Pixel 4 के लिए: लॉक स्क्रीन कुछ समय से इस्तेमाल में नहीं है
बंद करें पर टैप करें.
- Pixel के बाकी वर्शन के लिए: हमेशा समय और जानकारी दिखाएं को बंद करें.
- Pixel 4 के लिए: लॉक स्क्रीन कुछ समय से इस्तेमाल में नहीं है
अपने फ़ोन की स्क्रीन को जल्दी बंद होने दें
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले
बेहतर सेटिंग
स्क्रीन इतनी देर में बंद हो जाएगी पर टैप करें.
- समय चुनें, जैसे कि 30 सेकंड.
स्मूद डिसप्ले की सुविधा बंद करना (Pixel 4 और उसके बाद वाले वर्शन पर)
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले
बेहतर
स्मूद डिसप्ले पर टैप करें.
- स्मूद डिसप्ले बंद करें.
स्क्रीन की चमक को अपने-आप बदलने देना
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले
अनुकूल चमक पर टैप करें.
- आस-पास की रोशनी के हिसाब से चमक की सुविधा चालू करें.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- आवाज़
बेहतर पर टैप करें.
- आवाज़ या वाइब्रेशन चालू या बंद करें.
ज़रूरी जानकारी: अमेरिका में, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां, Adaptive Connectivity को सीमित कर सकती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, उस कंपनी से संपर्क करें जो आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देती है.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट
बेहतर सेटिंग
Adaptive Connectivity पर टैप करें.
- Adaptive Connectivity चालू या बंद करें.
बैकग्राउंड में बैटरी का इस्तेमाल कम करें
Motion Sense बंद करें (सिर्फ़ Pixel 4 के लिए)बैकग्राउंड में ज़्यादा बैटरी खर्च करने वाले ऐप्लिकेशन पर रोक लगाना
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- बैटरी पर टैप करें.
- अगर आपको किसी ऐप्लिकेशन पर रोक लगाने की सलाह देने वाला कार्ड दिखता है, तो कार्ड
रोक लगाएं पर टैप करें.
ज़्यादा बैटरी खर्च करने वाले ऐप्लिकेशन पर रोक लगाना
- अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- बैटरी
बैटरी खर्च पर टैप करें.
- पिछले 24 घंटों में कितने प्रतिशत बैटरी इस्तेमाल की गई है और ऐप्लिकेशन की सूची को देखा जा सकता है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटे के लिए, सिस्टम के इस्तेमाल पर टैप करके भी, सिस्टम का इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है.
- सूची में मौजूद किसी ऐप्लिकेशन पर टैप करके देखा जा सकता है कि वह कितनी बैटरी खर्च करता है. साथ ही, ऐप्लिकेशन के बैटरी इस्तेमाल करने के तरीके को भी बदला जा सकता है.
- कुछ ऐप्लिकेशन के लिए, बैकग्राउंड में होने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने की सेटिंग चालू की सकती है.
- हमारा सुझाव है कि सभी ऐप्लिकेशन के लिए, बैटरी के बेहतर इस्तेमाल की सेटिंग चालू रखें.
अपने फ़ोन पर ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल करने की सेटिंग चालू रखें
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- बैटरी
ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल पर टैप करें.
- ज़रूरत के हिसाब से बैटरी के इस्तेमाल की सुविधा चालू करें.
- टेदरिंग और हॉटस्पॉट का इस्तेमाल न करने पर उन्हें बंद करें. टेदरिंग के बारे में जानें.
- सेव किए गए नेटवर्क के आस-पास होने पर वाई-फ़ाई को अपने-आप चालू न होने के लिए सेट करें. वाई-फ़ाई की बेहतर सेटिंग के बारे में जानें.
तेज़ी से बैटरी खर्च करने वाली चीज़ों के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़ोन पर कम खाते होने से बैटरी की बचत हो सकती है. फ़ोन का मालिक, खातों और फ़ोन इस्तेमाल करने वालों की प्रोफ़ाइल मिटा सकता है.
अपने फ़ोन की बैटरी का बेहतर तरीके से रखरखाव करना
अपने फ़ोन के साथ मिले पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करें.हो सकता है कि दूसरे पावर अडैप्टर और चार्जर आपके फ़ोन की बैटरी धीरे चार्ज करें या बिल्कुल भी चार्ज न करें. इनसे आपके फ़ोन या बैटरी को नुकसान भी पहुंच सकता है.
ऐसी स्थितियों से बचें, जहां आपका फ़ोन ज़्यादा गर्म हो सकता है.
गर्म होने पर आपके फ़ोन की बैटरी ज़्यादा तेज़ी से खत्म होगी, भले ही आप इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हों. इस तरह से बैटरी खत्म होने पर उसे नुकसान पहुंच सकता है.
जानें कि कोई फ़ाेन गर्म क्यों होता है और ऐसे में क्या किया जा सकता है.
सलाह: पावर सॉकेट से कनेक्ट किए जाने पर फ़ोन गर्म हो जाता है. इसलिए, उसे ज़रूरत से ज़्यादा चार्ज करने से बचें.
ज़रूरी जानकारी: अगर आपने फ़ोन में सुबह 3 बजे से 10 बजे के बीच का अलार्म सेट किया है और आप रात 9 बजे से सुबह 4 बजे के बीच उसे चार्ज करने के लिए लगाते हैं, तो आपका फ़ोन अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा का इस्तेमाल करता है. अलार्म सेट करने का तरीका जानें.
आप फ़ोन को रात भर में धीरे-धीरे चार्ज होने के लिए लगाकर, अपने फ़ोन की बैटरी लाइफ़ बढ़ा सकते हैं. अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा, आपके फ़ोन की अलार्म सेटिंग का इस्तेमाल करती है. इससे आपके उठने के ठीक पहले फ़ोन पूरा चार्ज हो जाता है.
अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा बंद करने के लिए:
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- बैटरी
इस्तेमाल के हिसाब से बैटरी की खपत पर टैप करें.
- अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा बंद करें.
सलाह: जब अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा चालू होती है, तब हमेशा चालू रहने वाले डिसप्ले पर "अडैप्टिव चार्जिंग" और आपकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगने वाला समय दिखेगा.
आपके फ़ोन को 80% तक चार्ज करने की सुविधा, बैटरी की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाती है. यह सुविधा नीचे दी गई कुछ स्थितियों में ही काम करती है:
- फ़ोन का तेज़ी से बैटरी खर्च होने जैसी स्थितियों, जैसे कि गेम खेलने के दौरान लगातार चार्ज होना.
- फ़ोन का चार या उससे ज़्यादा दिनों के लिए लगातार चार्ज होना.
जब आपका फ़ोन ऊपर दी गई स्थितियों के हिसाब से काम नहीं करता है, तो यह सुविधा अपने-आप बंद हो जाएगी. जब आपका फ़ोन 80% से ज़्यादा चार्ज होना शुरू हो जाए, तब आप समझ जाएं कि यह सुविधा अब आपके फ़ोन में चालू नहीं है.
यह सुविधा जब चालू होती है, तो आपको “बैटरी की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, ऑप्टिमाइज़ किया जा रहा है” की सूचना दिखेगी. यह सूचना आपको “हमेशा चालू रहने वाले डिसप्ले” पर और “बैटरी” के अंदर सेटिंग ऐप्लिकेशन में दिखेगी.
"बैटरी की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, ऑप्टिमाइज़ करने की सुविधा" का इस्तेमाल बंद करने के लिए:
- अपने Pixel फ़ोन को उसके चार्जर से निकालें या उसे Pixel Stand से हटाएं.
- इसके बाद, करीब 10 मिनट इंतज़ार करें या अपना Pixel फ़ोन रीस्टार्ट करें.
- इस सुविधा के बंद होने के बाद, आपको इसके चालू होने की सूचना नहीं दिखेगी. इसके बाद, आप फ़ोन को 100% तक चार्ज कर सकते हैं.
- सलाह: आपके फ़ोन में यह सुविधा, ऊपर बताई गई स्थितियों में अपने-आप चालू हो जाएगी.