Pixel और Nexus के लिए ब्लूटूथ प्रोफ़ाइल

आप अपने फ़ोन या टैबलेट को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए, कई तरीके अपना सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका फ़ोन या टैबलेट किन ब्लूटूथ प्रोफ़ाइल के साथ काम करता है. ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके, अपने फ़ोन को कनेक्ट करने का तरीका जानें.

सभी डिवाइस पर ब्लूटूथ प्रोफ़ाइल

सभी Pixel और Nexus डिवाइस पर ब्लूटूथ प्रोफ़ाइल की ये सुविधाएं उपलब्ध हैं:

  • एडवांस्ड ऑडियो डिस्ट्रीब्यूशन प्रोफ़ाइल (A2DP)
    आप ब्लूटूथका इस्तेमाल करके अच्छी क्वॉलिटी का ऑडियो (स्टीरियो या मोनो) स्ट्रीम कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप वायरलेस हेडसेट पर या कार ऑडियो सिस्टम के साथ काम कर रहे अपने फ़ोन या टैबलेट से संगीत चला सकते हैं.
  • ऑडियो/वीडियो रिमोट कंट्रोल प्रोफ़ाइल (एवीआरसीपी)
    आप साथ काम करने वाले ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल, ऑडियो और वीडियो प्लेबैक के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में कर सकते हैं, जैसे कि अपने फ़ोन से अपनी कार या टीवी पर स्ट्रीम करते समय.
  • बोलकर इस्तेमाल करने वाला प्रोफ़ाइल (एचएफ़पी)
    आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके, आम तौर पर बोले गए निर्देश, जैसे कि, "Ok Google" कह सकते हैं.
  • मानव इंटरफ़ेस डिवाइस प्रोफ़ाइल (एचआईडी)
    आप अपने फ़ोन या टैबलेट को ब्लूटूथ कीबोर्ड या माउस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • पर्सनल एरिया नेटवर्क प्रोफ़ाइल (पीएएन)
    आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने वाले अपने डिवाइस के बीच एक नेटवर्क बना सकते हैं.

सिम कार्ड वाले फ़ोन पर ब्लूटूथ प्रोफ़ाइल

ऐसे Pixel और Nexus फ़ोन जिन पर सिम कार्ड चालू हैं, उन पर ब्लूटूथ प्रोफ़ाइल की ये सुविधाएं उपलब्ध हैं:

  • बोलकर इस्तेमाल करने का प्रोफ़ाइल (एचएफ़पी)
    आप बोलकर इस्तेमाल करने की सुविधा से फ़ोन कॉल करने और पाने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • मैसेज ऐक्सेस करने वाला प्रोफ़ाइल (एमएपी)
    आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके डिवाइस के बीच मैसेज भेज और पा सकते हैं.
  • फ़ोनबुक ऐक्सेस करने वाला प्रोफ़ाइल (पीबीएपी)
    आप उस कॉलर का नाम देख सकते हैं जिसकी कॉल आ रही है और अपने संपर्कों को सिंक कर सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2317906447317362148
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false