Pixel फ़ाेन पर ऐप्लिकेशन खोजना, खोलना, और बंद करना

आपको कुछ ऐप्लिकेशन होम स्क्रीन पर दिखेंगे. साथ ही, 'सभी ऐप्लिकेशन' में आपको डिवाइस में मौजूद अन्य सभी ऐप्लिकेशन दिखेंगे. आपके पास कई ऐप्लिकेशन खोलने, एक ऐप्लिकेशन से दूसरे पर जाने, और एक ही समय पर दो ऐप्लिकेशन ढूंढने का विकल्प होता है. सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, ऐप्लिकेशन ढूंढने और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

Pixel फ़ोन की बैटरी यह जानकारी जुटाती है कि फ़ोन का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है. इसके अलावा, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के हिसाब से Pixel की बैटरी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. जब नया डिवाइस सेट अप किया जाता है या फ़ैक्ट्री रीसेट किया जाता है, तो बैटरी को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. बेहतर नतीजों के लिए, ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल किए जाने की सुविधा और बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को चालू रखें.

सॉफ़्टवेयर अपडेट होने के बाद, Pixel फ़ोन की बैटरी सामान्य से कुछ ज़्यादा खर्च होना आम बात है. इसकी वजह यह है कि फ़ोन, नए सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करके उसे ऑप्टिमाइज़ कर रहा है, ताकि सभी सुविधाएं ठीक से काम कर सकें.

अगर कुछ दिनों बाद भी बैटरी के तेज़ी से खर्च होने की समस्या आती है, तो कृपया हमें बताएं. हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.

अपने मैसेज और फ़ोटो ढूंढना | Pixel

ऐप्लिकेशन ढूंढना और खोलना

कोई भी स्क्रीन खुली होने पर ऐप्लिकेशन खोलना

  1. स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  2. उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें जिसे आप खोलना चाहते हैं.

सलाह: अगर आप काम करने की जगह या स्कूल के लिए Google खाता इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन "काम करने की जगह" टैब में मिलेंगे.

शॉर्टकट से ऐप्लिकेशन खोलना

  1. ऐप्लिकेशन के आइकॉन को दबाकर रखें.
  2. अगर आपके पास कई विकल्प हैं, तो उनमें से कोई एक विकल्प चुनें.

होम स्क्रीन पर

  1. स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  2. खोज बार में, उस ऐप्लिकेशन का नाम टाइप करें जिसे खोलना है.
हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के बीच स्विच करना
  1. नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करते हुए स्क्रीन को दबाकर रखें और फिर छोड़ दें. 
    • अगर Android Go पर तीन बटन वाले नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  2. आपको जो ऐप्लिकेशन खोलना है उस पर स्विच करने के लिए, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें
  3. आपको जो ऐप्लिकेशन खोलना है, उस पर टैप करें.

सलाह: स्विच करने का दूसरा तरीका है, होम बटन को दाईं ओर स्लाइड करना. एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाने की जानकारी देने वाला इंटरैक्टिव ट्यूटोरियल देखें

टास्क बार से (सिर्फ़ Pixel Fold के लिए)

एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर फटाफट जाने के लिए, टास्क बार में ऐप्लिकेशन के आइकॉन पर टैप किया जा सकता है.

  • टास्क बार को ऊपर लाने के लिए, स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • कोई नया ऐप्लिकेशन चुनने पर, टास्क बार अपने-आप छोटा हो जाता है.
ऐप्लिकेशन बंद करना
  • किसी ऐप्लिकेशन को बंद करना: सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करते हुए स्क्रीन को दबाकर रखें और फिर छोड़ दें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के आइकॉन पर ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • सभी ऐप्लिकेशन बंद करना: सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करते हुए स्क्रीन को दबाकर रखें और फिर छोड़ दें. इसके बाद, बाईं से दाईं ओर स्वाइप करें. स्क्रीन पर बाईं ओर, सभी ऐप्लिकेशन बंद करें पर टैप करें.
  • Android Go पर सभी ऐप्लिकेशन बंद करना: सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करते हुए स्क्रीन को दबाकर रखें और फिर छोड़ दें. इसके बाद, सबसे नीचे मौजूद, सभी ऐप्लिकेशन बंद करें पर टैप करें.
  • होम स्क्रीन ढूंढना: अपनी होम स्क्रीन पर जाएं. अपना फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
  • बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्लिकेशन बंद करने का तरीका:
    1. 'फटाफट सेटिंग' खोलने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर दो बार स्वाइप करें.
    2. बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्लिकेशन की संख्या देखने के लिए:
      • सबसे नीचे बाईं ओर मौजूद, # ऐप्लिकेशन चालू हैं पर टैप करें.
      • इसके अलावा, सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, सेटिंग सेटिंग और पावर बटन पावर के बगल में दिए गए नंबर पर भी टैप किया जा सकता है.
    3. हर चालू ऐप्लिकेशन को बंद करने के लिए, बंद करें पर टैप करें.

सलाह: अगर आप ऐप्लिकेशन बंद नहीं करते हैं, तब भी मेमोरी या बैटरी खत्म नहीं होगी. Android अपने-आप ही यह प्रबंधित करता है.

नए ऐप्लिकेशन पाना

आप Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play से और ज़्यादा ऐप्लिकेशन पा सकते हैं. ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका जानें.

ऐप्लिकेशन का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) बदलना (सिर्फ़ Pixel Fold के लिए)

कुछ ऐप्लिकेशन, आपके Pixel Fold की स्क्रीन के हिसाब से डिज़ाइन नहीं किए गए हैं. किसी ऐप्लिकेशन को स्क्रीन पर बेहतर तरीके से देखने के लिए, उसका आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) बदलें. एक बार में, सिर्फ़ एक ऐप्लिकेशन का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) बदला जा सकता है.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन इसके बाद आसपेक्ट रेशियो (प्रयोग के तौर पर उपलब्ध) पर टैप करें.
  3. अपने डिवाइस पर मौजूद सभी ऐप्लिकेशन देखने के लिए, सुझाए गए ऐप्लिकेशन इसके बाद सभी ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  4. उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें जिसका आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) बदलना है.
  5. आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) चुनें:
    • ऐप्लिकेशन का डिफ़ॉल्ट साइज़: ऐप्लिकेशन को उसके डिफ़ॉल्ट साइज़ में खोलें.
    • फ़ुल स्क्रीन: ऐप्लिकेशन को स्ट्रेच करें, ताकि वह पूरी स्क्रीन पर दिखने लगे.
    • हाफ़ स्क्रीन: इसके इस्तेमाल से, ऐप्लिकेशन सिर्फ़ स्क्रीन के आधे हिस्से पर दिखेगा.

ध्यान दें: ऐप्लिकेशन का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) बदले जाने पर, वह रीस्टार्ट होता है. इसलिए, पहले किए गए सभी बदलावों को सेव करना न भूलें. कुछ ऐप्लिकेशन, सभी तरह के आसपेक्ट रेशियो के लिए ऑप्टिमाइज़ नहीं किए गए हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1181615427884984201
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false