आपको कुछ ऐप्लिकेशन होम स्क्रीन पर मिलेंगे. 'सभी ऐप्लिकेशन' में आपको इन ऐप्लिकेशन के साथ-साथ, डिवाइस में मौजूद अन्य सभी ऐप्लिकेशन मिलेंगे. आप एक से ज़्यादा ऐप्लिकेशन खोल सकते हैं, उनके बीच स्विच कर सकते हैं, और एक ही समय पर दो ऐप्लिकेशन देख सकते हैं.
ऐप्लिकेशन ढूंढना और खोलना
कोई भी स्क्रीन खुली होने पर ऐप्लिकेशन खोलना
- स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें जिसे आप खोलना चाहते हैं.
सलाह: अगर आप काम करने की जगह या स्कूल के लिए Google खाता इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन "काम करने की जगह" टैब में मिलेंगे.
शॉर्टकट से ऐप्लिकेशन खोलना
- ऐप्लिकेशन के आइकॉन को दबाकर रखें.
- अगर आपके पास कई विकल्प हैं, तो उनमें से कोई एक विकल्प चुनें.
हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के बीच स्विच करना
- नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करते हुए स्क्रीन को दबाकर रखें और फिर छोड़ दें.
- अगर Android Go पर तीन बटन वाले नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन
पर टैप करें.
- अगर Android Go पर तीन बटन वाले नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन
- आपको जो ऐप्लिकेशन खोलना है उस पर स्विच करने के लिए, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें
- आपको जो ऐप्लिकेशन खोलना है, उस पर टैप करें.
सलाह: स्विच करने का दूसरा तरीका है, होम बटन को दाईं ओर स्लाइड करना. एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाने की जानकारी देने वाला इंटरैक्टिव ट्यूटोरियल देखें
ऐप्लिकेशन बंद करना
- किसी ऐप्लिकेशन को बंद करना: सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करते हुए स्क्रीन को दबाकर रखें और फिर छोड़ दें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के आइकॉन पर ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- सभी ऐप्लिकेशन बंद करना: सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करते हुए स्क्रीन को दबाकर रखें और फिर छोड़ दें. इसके बाद, बाईं से दाईं ओर स्वाइप करें. स्क्रीन पर बाईं ओर, सभी ऐप्लिकेशन बंद करें पर टैप करें.
- Android Go पर सभी ऐप्लिकेशन बंद करना: सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करते हुए स्क्रीन को दबाकर रखें और छोड़ दें. इसके बाद, सबसे नीचे, सभी हटाएं पर टैप करें.
- होम स्क्रीन ढूंढना: अपनी होम स्क्रीन पर जाएं. अपना फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
सलाह: अगर आप ऐप्लिकेशन बंद नहीं करते हैं, तब भी मेमोरी या बैटरी खत्म नहीं होगी. Android अपने-आप ही यह प्रबंधित करता है.
नए ऐप्लिकेशन पाना
आप Play स्टोर ऐप्लिकेशन से और ज़्यादा ऐप्लिकेशन पा सकते हैं. ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका जानें.