Google Store से खरीदे गए आइटम वापस करना

अगर आपका आइटम ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो उसे वापस किया जा सकता है. आपका आइटम ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं, यह जानने के लिए ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करें.

अगर ज़रूरी शर्तें पूरी होती हैं, तो आइटम को बदलने के लिए उसे लौटाया जा सकता है. आपका आइटम ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं, यह जानने के लिए ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करें.

आइटम वापस करने की प्रक्रिया शुरू करना

  1. ऑर्डर का इतिहास सेक्शन में जाकर, वह ऑर्डर खोजें जिसमें शामिल आइटम आपको वापस करना है.
  2. उस ऑर्डर के नीचे, ऑर्डर देखें या ऑर्डर में बदलाव करें चुनें.
  3. "ऑर्डर की जानकारी" पेज पर, अपने ऑर्डर पर जाएं.
  4. अपने ऑर्डर में, वापस करें को चुनें.

अहम जानकारी: अगर आपको कोई आइटम वापस करने में समस्या आ रही है, तो इसका मतलब है कि आपने आइटम वापस करने की 14 दिनों की समयसीमा पार कर ली है. ऐसा भी हो सकता है कि डिलीवरी पार्टनर ने आपके आइटम को डिलीवर करने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की है. अगर वह आइटम अभी तक डिस्पैच नहीं हुआ है, तो आपके पास अपना ऑर्डर रद्द करने या बदलने का विकल्प है.

आइटम को वापस भेजने की तैयारी करना

आइटम को प्रिंट किए गए शिपिंग के लेबल के साथ वापस भेजना

पहला चरण: शिपिंग लेबल और आइटम वापस करने के लिए इस्तेमाल होने वाली पर्ची तैयार रखना

डिलीवरी लेबल प्रिंट करने के लिए, शिपिंग लेबल प्रिंट करें इसके बाद आइटम वापस करने के लिए इस्तेमाल होने वाली पर्ची प्रिंट करें पर क्लिक करें.

  • आपको यह जानकारी, ईमेल से भी भेजी जाएगी.
  • शिपिंग लेबल देखने के लिए, Gmail में आरएमए नंबर वाला ईमेल ढूंढें.
  • शिपिंग लेबल प्रिंट करने के लिए, ऑर्डर की जानकारी वाले पेज पर वापस जाएं.
दूसरा चरण: आइटम वापस करने का पैकेज तैयार करना

अहम जानकारी: आइटम में मौजूद सारा डेटा ट्रांसफ़र करें, उसका बैक अप लें या उसे हमेशा के लिए मिटाएं. इसके बाद, आइटम को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करें. अगर आपके डिवाइस का डेटा किसी अन्य पक्ष ने इस्तेमाल या ज़ाहिर किया, तो Google इसका ज़िम्मेदार नहीं होगा.

  1. अपने पैकेज में इन्हें शामिल करें:
    • वह बॉक्स जिसमें आपको अपना खरीदा गया आइटम मिला था.
    • आइटम या ऐक्सेसरी.
    • रिफ़ंड के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी होने पर: आइटम के साथ मिली दूसरी ऐक्सेसरी, दस्तावेज़, और अन्य चीज़ें शामिल करें.
    • रिफ़ंड के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी होने पर: सिर्फ़ वह आइटम शामिल करें जिसे बदलना है.
    • आइटम वापस करने की पुष्टि करने वाले ईमेल में भेजी गई, आइटम वापस करने के लिए इस्तेमाल होने वाली पर्ची.
  2. अपने पैकेज से इन्हें हटाएं:
    • सिम कार्ड
    • आइटम के केस
    • अलग से ली गई बैटरी
    • ऐसी सभी ऐक्सेसरी जो आइटम के साथ नहीं मिली हैं
तीसरा चरण: Google को आइटम लौटाना

पक्का करें कि आपको आइटम जैसा मिला था वैसा ही वापस किया जा रहा है. Google Store की सहायता टीम से मिले ईमेल में या ऑर्डर का इतिहास सेक्शन में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  • रिफ़ंड के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी होने पर: लौटाए गए प्रॉडक्ट की जांच के बाद, रिफ़ंड मिलने में 1 से 14 कामकाजी दिन लग सकते हैं.
  • रिफ़ंड के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी होने पर: आइटम मिलने और उसकी जांच होने के बाद, उसके बदले दूसरा आइटम भेज दिया जाएगा.

अहम जानकारी: किसी आइटम को वापस करने के बाद, प्रोमो कोड का फिर से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18343825627229854025
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false