जानें कि आपके Pixel स्पीकर और माइक्रोफ़ोन कैसे काम करते हैं

इस लेख की मदद से, अपने फ़ोन के उन हिस्सों का पता लगाएं और उनके बारे में जानें जिन पर आवाज़ आती है और उन्हें पिक अप किया जाता है.

स्पीकर और माइक्रोफ़ोन

Pixel फ़ोन में 2 स्पीकर और 3 माइक्रोफ़ोन हैं. जानें कि फ़ोन में आपके स्पीकर और माइक्रोफ़ोन कहां हैं.

आपका फ़ोन अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग स्पीकर और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करता है. दोनों स्पीकर संगीत चलाते हैं, लेकिन नीचे वाले स्पीकर की आवाज़ तेज़ होती है.

आपका फ़ोन ऊपर वाले स्पीकर का इस्तेमाल कैसे करता है

ऊपर वाला स्पीकर, आवाज़ पाने वाला स्पीकर है. यह फ़ोन कॉल करने या आने (इनकमिंग) के दौरान काम करता है.

जब आप अपने फ़ोन को कान पर रखते हैं, तो ऊपर वाला स्पीकर चालू होता है. इस सुविधा की मदद से, आप कॉल करने वाले की आवाज़ सुन सकते हैं. इस समय नीचे वाला स्पीकर बंद होता है. ऊपर वाला स्पीकर, नीचे वाले स्पीकर से छोटा होता है, इसलिए नीचे वाले स्पीकर से अलग काम करने पर इससे धीमी आवाज़ आती है.

आपका फ़ोन नीचे वाले स्पीकर का इस्तेमाल कैसे करता है

फ़ोन का नीचे वाला स्पीकर बड़ा होता है और उससे तेज़ आवाज़ आती है. अगर आप किसी कॉल पर हैं, तो यह तभी आवाज़ करेगा, जब आप स्पीकरफ़ोन बटन चालू करेंगे.

आपका फ़ोन, माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल कैसे करता है

आपके फ़ोन में तीन एक जैसे माइक्रोफ़ोन हैं, लेकिन वे एक साथ इस्तेमाल नहीं किए जाते. रिकॉर्डिंग की क्वालिटी आपके इस्तेमाल किए जा रहे ऐप्लिकेशन के हिसाब से होती है.

क्या अब भी Pixel फ़ोन पर आवाज़ से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं?

अगर आप अपने फ़ोन को रीसेट करने से जुड़ी अन्य समस्याओं से परेशान हैं, तो आप हमारे फ़ोरम पर मौजूद Pixel समुदाय पर अपने सवाल पोस्ट कर सकते हैं. ऐसा करने से, आपको उन तरीकों की जानकारी मिलेगी जो समस्याएं हल कर सकते हैं.

इस समस्या को ठीक करने के बारे में जानने के लिए, आप सहायता एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं. अपने Pixel फ़ोन से जुड़ी मदद पाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17622234544790320969
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false