Pixel से अन्य डिवाइसों को चार्ज करना

Pixel 5 से लेकर Pixel 7 Pro तक के वर्शन (इनमें Pixel 6a और 7a शामिल नहीं हैं) वाले फ़ोन पर बैटरी शेयर करने की सुविधा होती है. इसका इस्तेमाल करके Qi-सर्टिफ़िकेट वाले फ़ोन या Pixel Buds जैसी ऐक्सेसरी को तार के बिना चार्ज (वायरलेस चार्जिंग) करें. चार्ज करने के लिए, ऐक्सेसरी या अन्य फ़ोन को अपने फ़ोन के पिछले हिस्से पर रखें.

समय के साथ, आपके Pixel फ़ोन की बैटरी लाइफ़ कम हो सकती है. इसकी कई वजहें होती हैं, जैसे कि बैटरी इस्तेमाल करने का पैटर्न, तापमान में उतार-चढ़ाव, और बैटरी कितनी पुरानी है. बैटरी लाइफ़ बढ़ाने के लिए, कुछ Pixel फ़ोन चार्जिंग की सुविधा में अपने-आप बदलाव कर सकते हैं. ऐसा डिवाइस और बैटरी के तापमान को मैनेज करने के लिए किया जाता है. कुछ मामलों में, हो सकता है कि इससे चार्जिंग स्पीड कम हो जाए.

बैटरी शेयर करने की सुविधा के काम करने का तरीका

ज़रूरी जानकारी: बैटरी शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, किसी डिवाइस को चार्ज करने के लिए ज़रूरी है कि उसमें Qi स्टैंडर्ड के मुताबिक, वायरलेस चार्जिंग (तार के बिना चार्ज करने) की सुविधा हो. साथ ही, डिवाइस को फ़ोन के पिछले हिस्से पर सही जगह रखा जाए. यह सुविधा, Pixel 5 से लेकर Pixel 7 Pro तक के वर्शन (इनमें Pixel 6a और 7a शामिल नहीं हैं) वाले फ़ोन में शामिल है. डिवाइस को अपने फ़ोन के पिछले हिस्से पर रखने से पहले, फ़ोन की स्क्रीन पर वह इमेज देखें जिसमें डिवाइस को सही से रखने का तरीका बताया गया है.

ज़रूरी जानकारी: फ़ोन को तार के बिना चार्ज करने (वायरलेस चार्जिंग) से पहले, अगर फ़ोन के पिछले हिस्से पर धातु या चुंबक से बनी कोई चीज़ लगी है, तो उसे हटा दें. जैसे, Apple Magsafe, PopSockets या रिंग होल्डर.

बैटरी शेयर करने की सुविधा चालू करना

आपके फ़ोन पर यह जानकारी दिखती है कि इससे बैटरी शेयर की जा रही है और इसमें मौजूदा बैटरी कितने प्रतिशत बची है.

जब आपका फ़ोन 10% से 50% चार्ज हो, तब आप बैटरी का लेवल इस काम के लिए सेट कर सकते हैं कि बैटरी शेयर करने की सुविधा, कब अपने-आप बंद होनी चाहिए. जब आपके फ़ोन की बैटरी का लेवल कम हो जाता है, तब आप बैटरी शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

बैटरी शेयर करने की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी शेयर पर टैप करें.

सलाह: आप फटाफट सेटिंग में जाकर भी, बैटरी शेयर करने की सुविधा जोड़ सकते हैं. फटाफट सेटिंग के बारे में जानना.

बैटरी शेयर करने की सुविधा तब बंद हो जाती है, जब आपका फ़ोन:

  • बिना वायर के चार्ज होना (वायरलेस चार्जिंग) शुरू हो जाता है. जैसे कि जब डिवाइस Pixel Stand पर हो.
  • यह पता नहीं लगा पाता है कि वह किसी दूसरे डिवाइस को 30 सेकंड के बाद चार्ज कर रहा है.
  • यह जानता है कि बैटरी रिसीव करने वाला डिवाइस पूरी तरह चार्ज हो गया है.
  • ज़्यादा तापमान तक पहुंच जाता है.
  • यह समझता है कि डिवाइस को गलत जगह पर रखने, मोटे फ़ोन केस या किसी दूसरी समस्याओं की वजह से, बैटरी शेयर करने की सुविधा सही तरीके से काम नहीं कर रही है.
  • बैटरी सेवर की सुविधा चालू करता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18211186777257543231
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false