हाल ही में मिटाई गई फ़ोटो और वीडियो वापस लाना

अपने ट्रैश में मौजूद, हाल ही में मिटाई गई फ़ोटो और वीडियो को वापस लाया जा सकता है. हालांकि, हमेशा के लिए मिटा दिए गए आइटम वापस नहीं लाए जा सकते.

बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो को 60 दिनों तक ट्रैश में रखा जाता है. जिन फ़ोटो और वीडियो का बैक अप नहीं लिया जाता वे 30 दिनों तक ट्रैश में रहते हैं. अगर आपको फ़ोटो और वीडियो नहीं मिल रहे हैं, तो अपना ट्रैश देखें. बैकअप की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

संग्रह की जांच करना

अगर ढूंढा जा रहा कोई आइटम संग्रहित किया गया है, तो आपके पास उसे संग्रह से बाहर निकालने की सुविधा है. ऐसा करने पर, वह आइटम आपके Google Photos की लाइब्रेरी में दिखेगा.

अपने संग्रह की जांच करने और आइटम को संग्रह से बाहर निकालने का तरीका जानें.

ट्रैश की जांच करना

अगर कोई फ़ोटो या वीडियो आपके ट्रैश में है, तो उसे वापस लाया जा सकता है.

अगर कोई फ़ोटो या वीडियो आपके ट्रैश में नहीं है, तो हो सकता है कि वह हमेशा के लिए मिट गया हो. मिटाई गई फ़ोटो और वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ोटो और वीडियो को वापस लाना

अहम जानकारी: सिर्फ़ ट्रैश में मौजूद फ़ोटो और वीडियो को वापस लाया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com/login पर जाएं.
  2. बाईं ओर, ट्रैश मिटाएं पर क्लिक करें.
  3. अपना कर्सर उस फ़ोटो या वीडियो पर रखें जिसे वापस लाना है.
  4. चुनें चुनें पर क्लिक करें.
    • अगर फ़ोटो या वीडियो आपके ट्रैश में नहीं है, तो हो सकता है कि वह हमेशा के लिए मिट गया हो.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, वापस लाएं इसके बाद वापस लाएं पर क्लिक करें. आपकी फ़ोटो या वीडियो को:
    • उन एल्बम में भेज दिया जाएगा जिनमें वह पहले मौजूद था
    • Google Photos खाता

मिटाई गई सभी फ़ोटो और वीडियो वापस नहीं लाए जा सकते

अहम जानकारी:

अगर मिटाई गई कोई फ़ोटो या वीडियो आपके ट्रैश में नहीं है, तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता. ऐसा इन मामलों में होता है:

  • अगर आपने उसे 60 दिन से पहले ट्रैश में डाला हो.
  • आपने उसे ट्रैश में डाला हो और फिर ट्रैश को खाली कर दिया हो.
  • आपने अपने ट्रैश से उसे हमेशा के लिए मिटा दिया हो.
बैकअप की सेटिंग के हिसाब से यह तय किया जाता है कि Google Photos आपके आइटम का बैक अप कब और कैसे लेता है. आने वाले समय में फ़ोटो और वीडियो को ढूंढने और वापस लाने के लिए, बैकअप लेने की सुविधा चालू करें. बैकअप की सेटिंग देखने का तरीका जानें.

क्या फ़ोटो और वीडियो अब भी नहीं मिल रहे हैं?

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10535664468355750037
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false