Google Ads सर्टिफ़िकेशन के बारे में जानकारी

Ads सर्टिफ़िकेशन के तहत, Google उन लोगों को प्रोफ़ेशनल सर्टिफ़िकेशन देता है जो Google Ads के बेसिक और ऐडवांस कोर्स पूरा करते हैं.

Google Ads सर्टिफ़िकेशन की मदद से यह दिखाया जा सकता है कि Google आपको ऑनलाइन विज्ञापनों का विशेषज्ञ मानता है. Skillshop के Google Ads सर्टिफ़िकेशन पेज पर जाकर, Google Ads सर्टिफ़िकेशन को ऐक्सेस किया जा सकता है.

शुरू करने से पहले

अगर आपके पास Skillshop खाता नहीं है, तो आपको Google Ads आकलन ऐक्सेस करने के लिए एक खाता बनाना होगा. प्रमाणित होने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है. Skillshop खाता सेट अप करने का तरीका जानें.

फ़ायदे

  • अपनी विशेषज्ञता दिखाएं. अपने सर्टिफ़िकेट की मदद से, मौजूदा और संभावित क्लाइंट को दिखाएं कि आप एक सर्टिफ़ाइड ऑनलाइन विज्ञापन प्रोफ़ेशनल हैं. आपके पास इस सर्टिफ़िकेट को प्रिंट करने का भी विकल्प होता है.
  • Google Partners program के ज़रिए, Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बनने में अपनी कंपनी की मदद करें. ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

जानें कि आपके सर्टिफ़िकेशन से आपकी कंपनी को Google पार्टनर का स्टेटस मिलने में किस तरह मदद मिल सकती है

Google Partners सर्टिफ़िकेशन के लिए ज़रूरी शर्तें

सर्टिफ़िकेशन, पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बनने की तीन ज़रूरी शर्तों में से एक है. ये सर्टिफ़िकेशन, पार्टनर बनने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने में काम आते हैं:

  • Google Ads Search
  • Google Ads Display
  • Google Ads Video
  • Shopping ads
  • Google Ads Apps

Skillshop के Google Ads सर्टिफ़िकेशन पेज पर जाकर, इन सर्टिफ़िकेशन को ऐक्सेस किया जा सकता है.

ध्यान दें: Google Ads के प्रोफ़ेशनल सर्टिफ़िकेशन का मतलब यह नहीं है कि आपको पार्टनर बैज मिल जाएगा. इसके अलावा, Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज का स्टेटस हासिल करने के लिए, कोई और सर्टिफ़िकेशन मान्य नहीं है.

इन भाषाओं में उपलब्ध हैं

Google Ads सर्टिफ़िकेशन 22 भाषाओं में उपलब्ध हैं.

ये भाषाएं उपलब्ध हैं: चेक, सरल चीनी, पारंपरिक चीनी, डच, अंग्रेज़ी (यूके), अंग्रेज़ी (यूएस), फ़्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई, जापानी, कोरियाई, पोलिश, पुर्तगाली, पुर्तगाली (ब्राज़ील), रूसी, स्पैनिश, स्पैनिश (लैटिन अमेरिका), थाई, तुर्की और वियतनामी

Google Ads सर्टिफ़िकेशन पाने के लिए तैयारी करना

हमारा सुझाव है कि Google Ads का इस्तेमाल करके, आप सबसे पहले इसके बारे में अच्छे से जान लें. आपको ऑनलाइन विज्ञापन के सिद्धांतों और सबसे सही तरीकों की जानकारी होनी चाहिए. साथ ही, कई तरह के Google Ads कैंपेन को मैनेज करने का अनुभव भी होना चाहिए.

Skillshop पर उपलब्ध कोर्स को ऐक्सेस करके भी तैयारी की जा सकती है.

टेस्ट में पास होने का स्कोर और समयसीमा

आपको सर्टिफ़िकेशन टेस्ट में 80 प्रतिशत या उससे ज़्यादा स्कोर करना होगा. आपको एक टेस्ट पूरा करने के लिए, 75 मिनट मिलेंगे. अगर आपने टेस्ट पास नहीं किया, तो एक दिन बाद फिर से कोशिश करें.

यहां एक टाइमर होता है, जो टेस्ट शुरू होते ही समय की गिनती करने लगता है. टाइमर शुरू हो जाने पर, इसे रोका नहीं जा सकता. अगर आपने टेस्ट बीच में ही छोड़ दिया, तो टाइमर तुरंत बंद हो जाएगा. जैसे, आपने ब्राउज़र बंद कर दिया या कंप्यूटर शट डाउन हो जाए. ऐसा होने पर, फिर से टेस्ट देने के लिए एक दिन का इंतज़ार करना होगा.

सर्टिफ़ाइड बने रहने का तरीका

आपका Google Ads सर्टिफ़िकेशन तब तक मान्य रहेगा, जब तक प्रॉडक्ट एरिया (पीए) सर्टिफ़िकेशन की समयसीमा (एक साल) खत्म नहीं होती. किसी भी प्रॉडक्ट एरिया (पीए) के सर्टिफ़िकेशन को रिन्यू करने के लिए, दोबारा सर्टिफ़िकेशन टेस्ट देना होगा और उसमें पास होना होगा.

अपने सर्टिफ़िकेशन की स्थिति के बारे में जानकारी देने से जुड़े दिशा-निर्देश

आपके Google Ads सर्टिफ़िकेशन से पता चलता है कि आप एक सर्टिफ़ाइड ऑनलाइन विज्ञापन प्रोफ़ेशनल (प्रमाणित पेशेवर) हैं. आप अपने मौजूदा और संभावित क्लाइंट को इसके बारे में नीचे दी गई बातें बता सकते हैं:

  • आपका Google Ads सर्टिफ़िकेशन बताता है कि आप एक सर्टिफ़ाइड ऑनलाइन विज्ञापन प्रोफ़ेशनल (प्रमाणित पेशेवर) हैं.
  • आपको यह मान्यता, Skillshop की Google Ads सर्टिफ़िकेशन आकलन परीक्षा पास करने पर मिली है.

उदाहरण

यहां एक उदाहरण में बताया गया है कि आप सर्टिफ़िकेशन की स्थिति के बारे में क्या बता सकते हैं:

“Google ने मुझे एक Google Ads प्रमाणित पेशेवर के तौर पर मान्यता दी है. इसका मतलब है कि मैंने ऐसी कई परीक्षाएं पास की हैं जो प्रॉडक्ट से जुड़ी मेरी विशेषज्ञता का आकलन करती हैं. मुझमें Google Ads का इस्तेमाल करके, वेब पर आपके कारोबार को तरक्की की राह पर ले जाने की योग्यता है.”

लोगों को अपने सर्टिफ़िकेशन की जानकारी देने के बारे में यहां कुछ और दिशा-निर्देश दिए गए हैं:

  • व्यक्तिगत तौर पर, सर्टिफ़िकेशन आकलन की परीक्षाएं पास करने के बाद आप खुद को प्रमाणित पेशेवर बता सकते हैं. किसी सहयोगी का प्रमाणित होना या आपकी एजेंसी को बैज मिलना ही काफ़ी नहीं है.
  • आपका सर्टिफ़िकेशन जब तक मान्य रहता है, सिर्फ़ तभी तक आप खुद को "प्रमाणित" बता सकते हैं. सर्टिफ़िकेशन खत्म होने की तारीख के बाद, फिर से आकलन परीक्षा पास न कर लेने तक आप खुद को "प्रमाणित" नहीं बता सकते.
  • आप रेज़्यूमे, बिज़नेस कार्ड, LinkedIn प्रोफ़ाइल, और सोशल मीडिया की अन्य प्रोफ़ाइलों पर अपने सर्टिफ़िकेशन की जानकारी दे सकते हैं. ध्यान दें, Google Partners के लोगो का इस्तेमाल, सिर्फ़ इस्तेमाल से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक किया जा सकता है.

Google Ads सर्टिफ़िकेशन और Google पार्टनर बैज में फ़र्क़

  • कोई भी व्यक्ति Google Ads सर्टिफ़िकेशन हासिल कर सकता है. सर्टिफ़ाइड प्रोफ़ेशनल के तौर पर, उस सर्टिफ़िकेट से अपनी उपलब्धि दिखाई जा सकती है जो Google ने खास तौर से आपके लिए जारी किया है.
  • Google Partners program के ज़रिए, कंपनियां Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बन सकती हैं. अगर कोई कंपनी Google पार्टनर बनने की शर्तों को पूरा करती है, तो वह Google पार्टनर के स्टेटस के साथ खुद का प्रमोशन कर सकती है. ध्यान दें, कोई कंपनी सिर्फ़ प्रोग्राम में शामिल होकर Google पार्टनर नहीं बन सकती.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17920703980545886615
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false