हम कानूनी समझौते की शर्तों और उपयोगकर्ता की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं. इसलिए, ऐसी कार्रवाइयों की वजह से खातों को निलंबित कर दिया जाता है जो Google, उसके पार्टनर या उसके उपयोगकर्ताओं को जोखिम में डाल सकती हैं. इनमें ऐसी कार्रवाइयां भी शामिल हैं जो Google के नियमों या नीतियों का किसी और तरीके से उल्लंघन करती हैं. अगर उपयाेगकर्ता से Google for Nonprofits की सेवा की शर्तों या इससे से जुड़े दूसरे प्रॉडक्ट की नीतियों या कानूनी शर्तों का उल्लंघन होता है, तो Google for Nonprofits और इससे जुड़े प्रॉडक्ट के खातों को निलंबित किया जा सकता है. इन प्रॉडक्ट में Google Workspace, Google Ads, Maps, और YouTube शामिल हैं.
Google for Nonprofits के जिन खातों को निलंबित किया गया है वे नए प्रॉडक्ट को ऐक्टिवेट नहीं कर सकेंगे. वे Google के मौजूदा प्रॉडक्ट को भी फिर से ऐक्टिवेट नहीं कर पाएंगे.
खाते काे निलंबित करने की आम वजहें
प्रॉडक्ट की नीति का उल्लंघन
विज्ञापन नेटवर्क का गलत इस्तेमाल करने और उन्हें गलत तरीके से पेश करने जैसे कुछ मामलों से जुड़ी नीतियां काफ़ी संवेदनशील हैं. इनके उल्लंघन की वजह से Ad Grants और Google for Nonprofits के खाताें काे निलंबित किया जा सकता है
संगठन की गैर-लाभकारी संस्था होने की स्थिति खत्म हो जाना
अगर कोई संगठन अपने देश के कानूनों के मुताबिक गैर-लाभकारी संस्था नहीं रह जाता, तो उससे जुड़े Google for Nonprofits खाते काे निलंबित किया सकता है.
संगठन, Google for Nonprofits की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता
अगर कोई संगठन Google for Nonprofits कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता, तो उससे जुड़े Google for Nonprofits खाते काे निलंबित किया जा सकता है.
संगठन की फिर से पुष्टि हाेनी ज़रूरी है
अगर आपका संगठन Google for Nonprofits कार्यक्रम में 2016 से पहले रजिस्टर किया गया था, तो आपसे आपके संगठन की फिर से पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. इसके लिए, आपकाे Google for Nonprofits का नया खाता बनाना हाेगा.
बार-बार उल्लंघन
अगर कोई उपयोगकर्ता नियमों और नीतियों का बार-बार उल्लंघन करता है, तो Google for Nonprofits खाते पर कुछ देर के लिए रोक लगाई जा सकती है.
निलंबन से बचने का तरीका
अपने खाते को निलंबन से बचाने के लिए, सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप नियमों और नीतियों के उल्लंघन को तुरंत सही कर लें. आपके Google for Nonprofits खाते से ऐक्टिवेट किए गए प्रॉडक्ट के लिए भी आपको ऐसा ही करना हाेगा. साथ ही, यह पक्का करें कि आपका संगठन अपनी गैर-लाभकारी स्थिति बरकरार रखता हो और आपके देश के कानूनों के मुताबिक काम करता हो. अगर आपको लगता है कि आपका विज्ञापन गलती से अस्वीकार किया गया था, तो हमें बताएं.
अपने Google for Nonprofits खाते और ऐक्टिवेट किए गए प्रॉडक्ट के लिए अपनी नई संपर्क जानकारी उपलब्ध कराएं. इससे, आपको आपके खाते पर असर डालने वाली समस्याओं की सूचना समय पर मिल पाएगी.
आखिर में, पक्का करें कि आप खाता सुरक्षित बनाए रखने के लिए वह सब कुछ कर रहे हों जो आप कर सकते हैं. आप ऐसा, उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल पर नज़र रखकर, अपने सिस्टम में मैलवेयर की जांच करके, और बेहतर तरीके से पुष्टि करके कर सकते हैं. अपने खाते को सुरक्षित रखने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.