Google for Nonprofits के बारे में जानकारी

Google for Nonprofits, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले संगठनों को Google के प्रॉडक्ट और उन पर मिलने वाली छूटों को ऐक्सेस करने की सुविधा देता है. इस सुविधा से गैर-लाभकारी संस्थाओं को चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है: वे दान देने वाले नए लोगों और वॉलंटियर को ढूंढ सकती हैं और ज़्यादा असरदार तरीके से काम कर सकती हैं. साथ ही, इसकी मदद से संस्थाओं को कार्रवाई करने में साथ देने वाले लोग भी मिल सकते हैं. फ़िलहाल, Google for Nonprofits 65 से ज़्यादा देशों में उपलब्ध है. ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें और पता करें कि Google for Nonprofits आपके देश में उपलब्ध है या नहीं.

Google for Nonprofits, Google के इन प्रॉडक्ट का ऐक्सेस मुफ़्त में देता है:

  • Google Workspace Business Standard, Business Plus, और Enterprise वर्शन के लिए, Google Workspace for Nonprofits और गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ी खास छूट
  • Google Ad Grants
  • YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम
  • Google Maps Platform

यह देखने के लिए कि आपके देश में Google for Nonprofits के कौनसे प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं, चुनें.

   Google Workspace for Nonprofits

हमारे क्लाउड-आधारित उत्पादकता सुइट की मदद से अपनी टीम को रीयल टाइम में कहीं से भी एक साथ मिलकर काम करने, दोहराने, और कुछ नया करने की सुविधा उपलब्ध कराएं. Google Workspace for Nonprofits के साथ Google Workspace की बुनियादी सुविधाएं मुफ़्त पाएं. इसके अलावा, अपने संगठन के लिए दूसरी सुविधाओं का फ़ायदा पाना चाहते हैं, तो छूट के साथ Google Workspace Business या Enterprise वर्शन में अपग्रेड करें.

फ़ायदे

  • Gmail की मदद से अपने कस्टम डोमेन पर असीमित ईमेल पतों के साथ वॉलंटियर, मदद करने वाले लोगों, और अपने समुदाय के संपर्क में रहें.
  • Google Docs से सभी लोगों को अपडेट रखें. इससे, कहीं से भी रीयल टाइम में अनुदान की पेशकश करें, मीटिंग एजेंडा वगैरह बनाएं, और उनमें बदलाव करें.
  • Google Calendar से शेड्यूल व्यवस्थित और अपॉइंटमेंट अपडेट रखें.
  • Google Meet पर वीडियो कॉन्फ़्रेंस से सभी लोगों को कनेक्ट रखें. इसमें ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोग हिस्सा ले सकते हैं.
  • Gmail और Google Drive पर हर उपयोगकर्ता को 30 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. इसकी मदद से आप किसी भी समय, किसी भी डिवाइस से अपना Google Docs, Sheets, Forms, और Slides ऐक्सेस कर सकते हैं.
  • अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो फ़ोन, चैट, और ईमेल से किसी भी समय सहायता पा सकते हैं.

तुलना करना

   Google Ad Grants

अपने गैर-लाभकारी संगठन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, Google Search पर टेक्स्ट-आधारित विज्ञापनों में हर महीने 10,000 डॉलर तक पाएं.

फ़ायदे

  • ज़्यादा ज़रूरी चीज़ों के लिए संसाधन बचाने के दौरान, आपके अभियान में मदद के लिए Google Search के नतीजों पर मासिक 'मदद के तौर पर मुफ़्त में दिए गए विज्ञापन' बजट के साथ टेक्स्ट विज्ञापन चलाएं.
  • अपने संगठन को आगे बढ़ाने वाली चीज़ों की जानकारी रखने के लिए, ऑनलाइन दान, न्यूज़लेटर साइन अप, और वॉलंटियर के रजिस्ट्रेशन पर नज़र रखें. 

YouTube logo  YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम

YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम, गैर-लाभकारी संस्थाओं को, सहायता करने वालों, वॉलंटियर, और दान करने वालों से जोड़ता है. बहुत से कामों के लिए, वीडियो अपनी बात कहने का एक नया, लेकिन बेहद ज़रूरी और असरदार माध्यम है. YouTube पर हर महीने करीब एक अरब दर्शक आते हैं, इसलिए तमाम छोटी-बड़ी गैर-लाभकारी संस्थाएं, YouTube वीडियो की मदद से अपनी कहानियां दुनिया भर के लोगों के साथ शेयर कर सकती हैं. आप YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम की वेबसाइट पर, सभी संसाधनों पर एक नज़र डाल सकते हैं.

फ़ायदे

   Google Maps Platform

ज़रूरत के मुताबिक बनाए गए मैप और ग्लोबल लोकेशन डेटा की मदद से, गैर-लाभकारी संस्थाएं अपने असर को ट्रैक करने के लिए डेटा के दमदार विज़ुअलाइज़ेशन बना सकती हैं. साथ ही, Google Maps Platform गैर-लाभकारी संस्थाओं को अपने समुदाय के साथ कार्यक्रम और संसाधन शेयर करने में मदद कर सकता है 

फ़ायदे

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11220140230671589936
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false