अपने शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग वाला एनोटेशन दिखाया जा सकता है. इसके लिए, आपको चेकआउट और लैंडिंग पेज से जुड़ी कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. ये शर्तें इसलिए तय की गई हैं, ताकि सभी लोगों को एक जैसा अनुभव दिया जा सके.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
ज़रूरी शर्तें
चेकआउट: अपने खरीदारों को पैसे चुकाकर दी जाने वाली डिलीवरी के कई विकल्प दिए जा सकते हैं. हालांकि, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग का साफ़ तौर पर कम से कम एक विकल्प देना ज़रूरी है. तेज़ शिपिंग के लिए डिलीवरी में लगने वाला समय, हर देश के हिसाब से अलग होता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहां दी गई टेबल देखें.
लैंडिंग पेज: स्वीकार किए गए प्रॉडक्ट के लिए, लैंडिंग पेजों पर दिखने वाली शिपिंग की जानकारी, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की जानकारी से मेल खानी चाहिए.
देश | तेज़ शिपिंग के लिए डिलीवरी में लगने वाला समय |
ऑस्ट्रेलिया | तीन दिन |
ब्राज़ील | चार दिन |
कनाडा | तीन दिन |
जापान | एक दिन |
भारत | दो दिन |
न्यूज़ीलैंड | एक दिन |
यूनाइटेड किंगडम | तीन दिन |
अमेरिका | तीन दिन |
चेकआउट पेज पर शिपिंग की जानकारी दिखाने की अलग-अलग स्थितियां
शिपिंग कॉन्फ़िगरेशन सेट अप करते समय इन बातों को ध्यान में रखें:
- आपके पास डिलीवरी की असल तारीख (जैसे, "23 जुलाई तक पहुंचेगा") या ऑर्डर पहुंचने में लगने वाले कामकाजी दिनों की एक सीमा देने का विकल्प है (जैसे, "एक से तीन दिन में पहुंचेगा").
- डिलीवरी के दिनों की सीमा डालने पर, Google अनुमानित सीमा का आखिरी दिन इस्तेमाल करेगा.
- Google, डिलीवरी में लगने वाले समय का हिसाब लगाने के दौरान, प्रॉडक्ट प्रोसेस होने में लगने वाले या हैंडलिंग के समय को अपने-आप शामिल कर लेगा.
- हैंडलिंग और ट्रांज़िट में लगने वाला कुल समय, Merchant Center खाते में कॉन्फ़िगर किए गए समय से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. अगर हैंडलिंग और ट्रांज़िट में लगने वाला कुल समय, Merchant Center खाते या शिपिंग फ़ीड में तय किए गए समय से ज़्यादा होता है, तो प्रॉडक्ट को मंज़ूरी नहीं दी जाएगी. भले ही, यह समय तेज़ शिपिंग की शर्तों के मुताबिक हो.
- पक्का करें कि कोई भी व्यक्ति साइन इन किए बिना, डिलीवरी की अनुमानित तारीख वाले चेकआउट पेज को ऐक्सेस कर सके.