सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Merchant Center में कस्टम रिपोर्ट बनाना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

कस्टम रिपोर्ट बनाने, परफ़ॉर्मेंस डेटा की समीक्षा करने, और इस जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए, रिपोर्ट एडिटर का इस्तेमाल करें. इस डेटा में कई तरह की मेट्रिक हो सकती हैं, जैसे कि ऑर्डर किए गए सामान, ऑर्डर में सामान की औसत संख्या, और क्लिक. साथ ही, इस डेटा में ब्रैंड और शीर्षक जैसे डाइमेंशन भी शामिल हो सकते हैं. Merchant Center में, डेटा के लिए टेबल और चार्ट बनाने की सुविधा दी गई है. इसलिए, आपको अपने डेटा की पूरी जानकारी पाने के लिए उसे अलग से डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है. आप टेबल और चार्ट सेव कर सकते हैं और उन्हें अपने कस्टम डैशबोर्ड में जोड़ भी सकते हैं.

सलाह: अन्य रिपोर्टिंग टूल

फ़ायदे

  • अपनी खास ज़रूरतों के हिसाब से, रिपोर्ट की मेट्रिक को पसंद के मुताबिक बनाएं.
  • कस्टम डैशबोर्ड में जानकारी भरने के लिए, रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.
  • परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखने के लिए, रिपोर्ट को तारीख की सीमा या प्रॉडक्ट के डाइमेंशन के हिसाब से बांटें.
  • लंबे समय तक नज़र रखने के लिए, रोज़ाना चार्ट बनाएं.
  • रिपोर्ट बनाएं और डाउनलोड करें.
  • अलग-अलग प्रोग्राम में अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करें.
    • ध्यान दें: मेट्रिक किसी खास प्रोग्राम के हिसाब से हो सकती हैं. इसलिए, कोई भी कार्रवाई करने से पहले रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ें.
  • दूसरों के साथ रिपोर्ट शेयर करें.
उदाहरण

आप कई तरह के ब्रैंड और प्रॉडक्ट बेचते हैं, लेकिन आप अलग-अलग दिन के हिसाब से यह देखना चाहते हैं कि किस ब्रैंड या प्रॉडक्ट को हर दिन सबसे ज़्यादा ऑर्डर किया गया है. इसके लिए, आपको दो तरह की जानकारी की ज़रूरत होगी (ब्रैंड या शीर्षक और दिन). इसलिए, आपको एक कस्टम रिपोर्ट बनानी होगी.

आप जानना चाहते हैं कि आपका शिपिंग डिपार्टमेंट, ग्राहकों से मिलने वाले ऑर्डर कितने बेहतर ढंग से संभाल पा रहा है. इसके लिए, आपको एक ऐसी कस्टम रिपोर्ट की ज़रूरत होगी जिसमें हर दिन के हिसाब से ऑर्डर की संख्या और नहीं भेजे गए आइटम की संख्या दिखे.

निर्देश

नई रिपोर्ट बनाना

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन पैनल में परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करने के बाद, आपकी रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  4. अपनी रिपोर्ट को नाम देने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद बार में, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. रिपोर्ट का फ़ॉर्मेट और समयसीमा सेट करने के लिए, ड्रॉपडाउन वाले तीर के निशानों पर क्लिक करें.
  6. अपनी रिपोर्ट में जानकारी डालने के लिए, मेट्रिक को साइडबार से टेबल में खींचें और छोड़ें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

मौजूदा कस्टम रिपोर्ट देखना या उसमें बदलाव करना

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन पैनल में परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करने के बाद, आपकी रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. आप जिस रिपोर्ट को देखना या उसमें बदलाव करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें.
  4. किसी भी तरह का ज़रूरी बदलाव करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: खास रिपोर्ट को आसानी से क्रम से लगाने या खोजने के लिए, फ़िल्टर आइकॉन फ़िल्टर पर क्लिक करें.

किसी रिपोर्ट को कस्टम डैशबोर्ड से जोड़ना

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन पैनल में परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करने के बाद, आपकी रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. एक या एक से ज़्यादा रिपोर्ट चुनें और डैशबोर्ड में जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. अपनी पसंद के मुताबिक डैशबोर्ड चुनें.

किसी रिपोर्ट को मिटाना

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन पैनल में परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करने के बाद, आपकी रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. आप जिन रिपोर्ट को मिटाना चाहते हैं उनके नाम के बगल वाले बॉक्स पर क्लिक करें.
  4. ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें.
ध्यान दें: खास रिपोर्ट को आसानी से क्रम से लगाने या खोजने के लिए, फ़िल्टर आइकॉन फ़िल्टर पर क्लिक करें.

ध्यान रखें: अगर आप किसी रिपोर्ट को मिटाते हैं, तो भी वह आपके डैशबोर्ड में दिखाई देगी. हालांकि, एक गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा. पसंद के मुताबिक बनाए गए डैशबोर्ड में मौजूद, उन रिपोर्ट में अब डेटा नहीं दिखेगा जिन्हें मिटा दिया गया है.

आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प है कि आपके Merchant Center खाते के किन उपयोगकर्ताओं के पास, रिपोर्ट और डैशबोर्ड को देखने और उनमें बदलाव करने का ऐक्सेस हो. रिपोर्टिंग मैनेजर की भूमिका वाले लोग, सभी रिपोर्ट और डैशबोर्ड देख सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, वे दूसरे उपयोगकर्ताओं को खास रिपोर्ट और डैशबोर्ड देखने का ऐक्सेस भी दे सकते हैं.

रिपोर्टिंग मैनेजर के ऐक्सेस लेवल वाले उपयोगकर्ताओं के पास, खाते में मौजूद सभी रिपोर्ट और डैशबोर्ड देखने और उनमें बदलाव करने की अनुमतियां होती हैं. रिपोर्टिंग मैनेजर, दूसरे उपयोगकर्ताओं के लिए रिपोर्ट और डैशबोर्ड के ऐक्सेस के लेवल को अपनी पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. साथ ही, यह तय कर सकते हैं कि उन पर पाबंदी है या नहीं.

ध्यान दें: जो रिपोर्ट या डैशबोर्ड पाबंदी के दायरे में नहीं होते हैं वे डिफ़ॉल्ट रूप से सभी को दिखते हैं.

  • खाते के एडमिन और स्टैंडर्ड यूज़र: ये पाबंदी वाली रिपोर्ट और डैशबोर्ड के साथ-साथ, बिना पाबंदी वाली रिपोर्ट और डैशबोर्ड भी देख सकते हैं.
  • रिपोर्टिंग मैनेजर: सभी रिपोर्ट और डैशबोर्ड देख सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, वे दूसरे उपयोगकर्ताओं को रिपोर्ट और डैशबोर्ड देखने का ऐक्सेस दे सकते हैं.

खाते के एडमिन, रिपोर्टिंग मैनेजर को दूसरे स्टैंडर्ड यूज़र और एडमिन या खुद को ऐक्सेस लेवल दे सकते हैं. Merchant Center में उपयोगकर्ता की भूमिकाओं में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें

निर्देश

रिपोर्ट ऐक्सेस करने की अनुमतियों में बदलाव करने के लिए, ज़रूरी है कि आपके पास रिपोर्टिंग मैनेजर वाली भूमिका हो. इसके बाद:

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन पैनल में परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करने के बाद, आपकी रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. उस रिपोर्ट के नाम पर क्लिक करें जिसके लिए आपको अनुमतियों में बदलाव करना है.
  4. ऊपर दिए गए टूलबार में "मैनेज करना कि किसके पास ऐक्सेस होगा" आइकॉन Add users icon ढूंढ़ें. इसके बाद, उस पर क्लिक करें.
  5. “सभी को ऐक्सेस देना” या “चुनिंदा लोगों को ऐक्सेस देना” में से किसी एक को चुनें. अगर आपको ऐक्सेस सीमित करना है, तो उन उपयोगकर्ताओं के ईमेल पते डालें जिन्हें आपको ऐक्सेस देना है.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15861416096530491438
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false