सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Google पर अपने स्थानीय प्रॉडक्ट को बिना शुल्क दिए दिखाना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में प्रॉडक्ट दिखाने पर, आपको अपने स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट को, सभी Google प्रॉपर्टीज़ पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखाने की सुविधा मिलती है. इनमें, Google Search, Google Images, Shopping टैब, Google Maps, और Google Lens शामिल हैं. हालांकि, देश के हिसाब से अलग-अलग तरह की लिस्टिंग दिखाई जाती हैं. अलग-अलग तरह की उपलब्ध लिस्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें

सुविधा की उपलब्धता

फ़िलहाल, हम उन खुदरा दुकानदारों के साथ काम कर रहे हैं जिनकी दुकानें इन देशों में मौजूद हैं: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, चेकिया, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हॉन्ग कॉन्ग, हंगरी, भारत, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इज़रायल, इटली, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, फ़िलिपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, रूस, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ़्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान, थाईलैंड, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, यूक्रेन, और वियतनाम.

यह सुविधा कैसे काम करती है

हम साइटों को Google Search इंडेक्स में शामिल करने के लिए पैसे नहीं लेते. इसी तरह, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले व्यापारी या कंपनी से, इस सुविधा के लिए पैसे नहीं लिए जाते. व्यापारी या कंपनी, सभी Google प्रॉपर्टीज़ पर स्थानीय प्रॉडक्ट के नतीजों में, बिना शुल्क दिए अपने प्रॉडक्ट दिखा सकती है. यह सुविधा पाने के लिए, ये काम करें:

  1. Google पर अपने प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाने के लिए बनी नीतियों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की नीतियों का पालन करें.
  2. Google Merchant Center का इस्तेमाल करके, अपना प्राइमरी फ़ीड और स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड सबमिट करें. ज़्यादा जानें
  3. Google पर अपने स्थानीय प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाने के लिए, Merchant Center में इससे जुड़ी सुविधा को ऑप्ट-इन करें. ज़्यादा जानें

ध्यान दें: हो सकता है कि कोई व्यापारी या कंपनी, Google Merchant Center से फ़ीड सबमिट करती हो. ऐसे में, यह सुविधा आपके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट के ऑफ़र को Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखाने पर लागू होती है. हो सकता है कि व्यापारी या कंपनी, Google Merchant Center से फ़ीड सबमिट करती हो और उसने इस सुविधा के लिए ऑप्ट-इन न किया हो. इसके बावजूद, Google उस व्यापारी या कंपनी के सबमिट किए गए प्रॉडक्ट फ़ीड में मौजूद कुछ डेटा इस्तेमाल कर सकता है और उसे दिखा सकता है. जैसे, शीर्षक और इमेज. इस बारे में, Merchant Center की सेवा की शर्तों में बताया गया है. Google की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भी ऐसा किया जाता है.

साथ ही, अगर व्यापारी या कंपनी पहले भी प्रॉडक्ट फ़ीड सबमिट कर चुकी है, तो हो सकता है कि उसके प्रॉडक्ट, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में पहले से ही दिख रहे हों. अगर आपको अपने प्रॉडक्ट, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में नहीं दिखाने हैं, तो डेस्टिनेशन मैनेज करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

स्थानीय इन्वेंट्री सेट अप करना

Google पर बिना शुल्क दिए अपने प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको अपने कारोबार, स्टोर, और प्रॉडक्ट की जानकारी देनी होगी. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग को सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

सलाह: अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, और आयरलैंड में ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले खुदरा दुकानदार, प्रॉडक्ट रीडर या स्थानीय इन्वेंट्री ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे उनके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट, Google पर बिना किसी शुल्क के अपने-आप जुड़ जाएंगे. शुरू करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7977578980775563809
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false