Google Ads खाते को Merchant Center खाते से जोड़ना

शॉपिंग कैंपेन बनाने से पहले, आपको अपने Google Ads खाते और Merchant Center खाते को लिंक करना होगा. खातों को जोड़ने के बाद, ऐसा कैंपेन बनाया जा सकता है जिसमें आपके प्रॉडक्ट की जानकारी इस्तेमाल की जाती है. Merchant Center में प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल, अन्य ऐड-ऑन को बेहतर बनाने के लिए भी किया जा सकता है. जैसे, प्रमोशन और कस्टम रिपोर्ट.

Google Ads और Merchant Center खातों को लिंक करने के बाद, अपने Google Ads खाते को Business Manager से कनेक्ट किया जा सकेगा. इसके बाद, Google Ads खाता, Business Manager खाते से जुड़े हुए सभी ऐप्लिकेशन से अपने-आप लिंक हो जाएगा. इससे Google Ads खाते को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही, आपको अपने प्रॉडक्ट और लोकल स्टोर का प्रमोशन करने का मौका मिलेगा.

ध्यान दें: Google Ads में Business Manager से लिंक करने के लिए, टूल टूल आइकॉन पर जाएं. इसके बाद, डेटा मैनेजर और “चुनिंदा प्रॉडक्ट” में जाकर, “Google Merchant Center” चुनें.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

ध्यान दें: जिन देशों में कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस) प्रोग्राम उपलब्ध है वहां अपनी पसंद के एक या उससे ज़्यादा सीएसएस की मदद से, शॉपिंग विज्ञापन चलाए जा सकते हैं. कुछ सीएसएस आपकी तरफ़ से आपका प्रॉडक्ट डेटा और आपके कैंपेन मैनेज करती हैं. वहीं, अन्य सीएसएस अपना सेटअप खुद मैनेज करने के टूल उपलब्ध कराती हैं. कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस का इस्तेमाल करके विज्ञापन देने के बारे में ज़्यादा जानें.


 Merchant Center को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू करना

आपके पास Merchant Center में कोई नया Google Ads खाता बनाने का विकल्प होता है. इसके अलावा, पहले से मौजूद किसी Google Ads खाते से लिंक किया जा सकता है. अगर आपके Google खाते से पहले से ही कोई Google Ads खाता जुड़ा है, तो Merchant Center को तुरंत उस खाते से कनेक्ट किया जा सकता है.

Google Ads खाते और Merchant Center खाते को लिंक करने पर, आपका Google Ads खाता अपने-आप Business Manager से कनेक्ट हो जाएगा. इससे, उन सभी ऐप्लिकेशन और सेवाओं से कनेक्ट किया जा सकेगा जिन्हें Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर इस्तेमाल किया जाता है. आपके पास सिर्फ़ अपने Merchant Center खाते से लिंक करने का भी विकल्प है.

पहला विकल्प: अपने मालिकाना हक वाले Google Ads खाते को Merchant Center से लिंक करना

Step 1Merchant Center में, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] को चुनें.

Step 2 ऐप्लिकेशन और सेवाएं सेक्शन चुनें.

Step 3 “Google की सेवाएं” सेक्शन में जाकर, सेवा जोड़ें को चुनें.

Step 4 पॉप-अप विंडो में, वह Google Ads खाता चुनें जिसे आपको लिंक करना है.

Step 5 अपने Google Ads खाते और Business Manager को एक-दूसरे से लिंक करने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें.

Step 5 अगर आपको अपने Google Ads खाते को सिर्फ़ Merchant Center खाते से लिंक करना है, तो सिर्फ़ Merchant Center से लिंक करें को चुनें. इसके बाद, लिंक करें को चुनें.

दूसरा विकल्प: Merchant Center में नया Google Ads खाता बनाना और उसे लिंक करना

Step 1 Merchant Center में, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] को चुनें.

Step 2 ऐप्लिकेशन और सेवाएं सेक्शन चुनें.

Step 3 “Google की सेवाएं” सेक्शन में जाकर, सेवा जोड़ें को चुनें.

Step 4 Google Ads चुनें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Step 5 पॉप-अप विंडो में, नया खाता को चुनें. आगे बढ़ने से पहले, पहले से भरी गई किसी भी जानकारी में बदलाव करें. इसके बाद, आगे बढ़ें को चुनें.

Step 5 अपने Google Ads खाते और Business Manager को एक-दूसरे से लिंक करने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें.

Step 5 अगर आपको अपने Google Ads खाते को सिर्फ़ Merchant Center खाते से लिंक करना है, तो सिर्फ़ Merchant Center से लिंक करें को चुनें. इसके बाद, लिंक करें को चुनें.

ज़रूरी जानकारी: खाता सेटअप करने की प्रक्रिया के दौरान, आपको टाइम ज़ोन और मुद्रा की जानकारी देनी होगी. आपकी जगह की जानकारी के हिसाब से, टाइम ज़ोन और मुद्रा की जानकारी अपने-आप भर जाती है. खाता सेट अप करते समय, इनमें बदलाव किया जा सकता है. आपका खाता बन जाने के बाद, इन सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता.

तीसरा विकल्प: किसी ऐसे Google Ads खाते से लिंक करना जिसे Merchant Center में मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है

एजेंसी पार्टनर जैसे अन्य लोगों के मालिकाना हक वाले Google Ads खाते से लिंक करने के लिए, आपके पास Google Ads ग्राहक आईडी होना चाहिए. यह किसी भी Google Ads पेज में सबसे ऊपर, खाते के ईमेल पते के पास मौजूद होता है.

पहला कदम: Merchant Center में Google Ads से खाता जोड़ने का अनुरोध करना

Step 1 Merchant Center में, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] को चुनें.

Step 2 ऐप्लिकेशन और सेवाएं सेक्शन को चुनें.

Step 3 “Google की सेवाएं” सेक्शन में जाकर, सेवा जोड़ें को चुनें.

Step 4 Google Ads चुनें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Step 5 पॉप-अप विंडो में, ऐसा खाता जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है को चुनें.

Step 5 Google Ads ग्राहक आईडी डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें को चुनें.

Step 5 अपने Google Ads खाते और Merchant Center को लिंक करने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें.

दूसरा कदम: Google Ads में खाता जोड़ने के अनुरोध को मंज़ूरी देना

Merchant Center में जाकर, खाता लिंक करने के अनुरोधों को उस Google Ads खाते में मंज़ूरी देना ज़रूरी है जिसे लिंक किया जा रहा है. इसकी मंज़ूरी, खाते का एडमिन ऐक्सेस रखने वाला व्यक्ति दे सकता है. इसके लिए, उसे इन निर्देशों का पालन करें:

Step 1Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.

Step 2 डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.

Step 3 “कनेक्ट किए गए प्रॉडक्ट” सेक्शन में, “Google Merchant Center” पर जाएं. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें को चुनें.

Step 4 खाता लिंक करने के जो अनुरोध मिले हैं उन्हें देखने के लिए "मिले" टैब चुनें.

  • उस खाते पर जाएं जिससे आपको लिंक करना है. “स्टेटस” कॉलम में, “आपकी अनुमति चाहिए” दिखेगा.

Step 5 “कार्रवाइयां” कॉलम में देखें को चुनें और अनुरोध से जुड़ी जानकारी की देखें.

Step 5 अनुमति दें को चुनें.

 


 

Google Ads के साथ लिंक करने की प्रक्रिया शुरू करना

Google Ads के साथ किसी मौजूदा Google Merchant Center खाते को लिंक किया जा सकता है. अगर आपके Google खाते के साथ पहले से ही कोई Google Merchant Center खाता जुड़ा हुआ है, तो इसका मतलब है कि आपके पास Google Ads को तुरंत उस खाते से लिंक करने का विकल्प है. अगर कोई Google Merchant Center खाता सीधे आपके Google खाते से लिंक नहीं है, तो लिंक करने के लिए Merchant Center खाते के एडमिन को अनुरोध भेजें.

Google Ads खाते और Merchant Center खाते को लिंक करने पर, Google Ads खाता डिफ़ॉल्ट रूप से Business Manager से लिंक हो जाएगा. इससे, उन सभी ऐप्लिकेशन और सेवाओं को लिंक किया जा सकेगा जिन्हें Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, आपके पास सिर्फ़ अपने Merchant Center खाते को लिंक करने का भी विकल्प होगा.

Google Ads को अपने Merchant Center खाते से लिंक करना

Step 1 Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.

Step 2 डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.

Step 3 “कनेक्ट किए गए प्रॉडक्ट” टैब में, “चुनिंदा प्रॉडक्ट” सेक्शन में "Google Merchant Center” पर जाएं. इसके बाद, लिंक करने का अपना पसंदीदा तरीका चुनें.

Step 4Business Manager को Google Ads के साथ लिंक करें” विकल्प चुनने का मतलब है कि अपने Google Ads को अपने Business Manager में मैनेज किए जा रहे सभी ऐप्लिकेशन से लिंक किया जा रहा है. उदाहरण के लिए, Google Merchant Center और/या Google Business Profile. Business Manager के बारे में ज़्यादा जानें.

  • लिंक करने के लिए Business Manager खाते पर जाएं और उसे चुनें.

Step 5Google Merchant Center को Google Ads के साथ लिंक करें” विकल्प चुनने का मतलब है कि सिर्फ़ इन दो ऐप्लिकेशन को आपस में लिंक किया जा रहा है.

  • लिंक करने के लिए Merchant Center खाते पर जाएं. इसके बाद, जिस खाते को लिंक करना है उसे चुनें.

खातों के बीच लिंक मैनेज करना

अपने Google Ads खाते लिंक करने के बाद, अनुरोध को रद्द किया जा सकता है या खातों को अनलिंक किया जा सकता है. इसके अलावा, Merchant Center, Google Ads या Business Manager में खाते को लिंक करने के अनुरोध का स्टेटस देखा जा सकता है.

Business Manager से लिंक किए गए Google Ads खाते को सुपर एडमिन और Google Ads के एडमिन अनलिंक कर सकते हैं. Business Manager से किसी Google Ads खाते को अनलिंक करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

Step 1 Business Manager में, ऐप्लिकेशन और सेवाएं सेक्शन चुनें.

Step 2 वह खाता चुनें जिसे आपको हटाना है.

Step 3 दाईं ओर मौजूद साइड पैनल में, ऐक्सेस हटाएं को चुनें.

Step 4 जब कहा जाए, तब बताएं कि आपको खाते को अनलिंक करना है.

ध्यान दें: Business Manager से किसी Google Ads खाते को हटाने पर, Business Manager के सभी ऐप्लिकेशन, Google Ads खाते के डेटा को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

डेटा शेयर करना

Google Ads खाते को Merchant Center खाते से लिंक करने पर, कुछ डेटा दोनों खातों के बीच शेयर किया जाता है.

Merchant Center से शेयर किया गया डेटा

  • आपके Merchant Center खाते का नाम और आईडी
  • Google Search और Maps पर दिखने वाले प्रॉडक्ट के टाइटल, ब्यौरे, और इमेज

Google Ads से शेयर किया गया डेटा

  • आपके Google Ads खाते का नाम और आईडी
  • आपके कैंपेन, विज्ञापनों, और विज्ञापन ग्रुप से मिले क्लिक और कन्वर्ज़न

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Merchant Center खाते को Google Ads खाते से जोड़ने का अनुरोध कौन कर सकता है?

सिर्फ़ वही व्यक्ति खाते को जोड़ने का अनुरोध कर सकता है जिसके पास Merchant Center खाते का एडमिन ऐक्सेस है.

किसी मौजूदा Google Ads खाते से लिंक करने के अनुरोध को कौन मंज़ूरी दे सकता है?

सिर्फ़ वही व्यक्ति Google Ads में खाते को जोड़ने के अनुरोध को मंज़ूरी दे सकता है जिसके पास खाते का एडमिन ऐक्सेस है.

Google Ads खाते को कौन अनलिंक कर सकता है?

Business Manager से लिंक किए गए Google Ads खातों को, सिर्फ़ सुपर एडमिन अनलिंक कर सकता है.

Merchant Center से लिंक किए गए Google Ads खातों के लिए, उस Google Ads खाते का एडमिन ऐक्सेस रखने वाला कोई भी व्यक्ति इसे Google Ads से कभी भी अनलिंक कर सकता है. इसके अलावा, Merchant Center खाते का एडमिन ऐक्सेस रखने वाले लोग, Merchant Center से इसे कभी भी अनलिंक कर सकते हैं. जोड़े गए खाते में अन्य कार्रवाइयों के लिए, ऐक्सेस करने से जुड़ी अतिरिक्त ज़रूरी शर्तें पूरी करनी पड़ सकती हैं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि दोनों खाते जुड़े हुए हैं. उदाहरण के लिए:

  • Merchant Center खाता इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति, कैंपेन नहीं बना सकता या उनमें बदलाव नहीं कर सकता. इसके लिए, उस व्यक्ति के पास जोड़े गए Google Ads खाते का एडमिन या स्टैंडर्ड ऐक्सेस होना ज़रूरी है.
  • अगर Google Ads खाते के एडमिन के पास, लिंक किए गए Merchant Center खाते का ऐक्सेस नहीं है, तो वह Merchant Center में प्रॉडक्ट नहीं जोड़ सकता, उनमें बदलाव नहीं कर सकता या कैंपेन नहीं बना सकता. हालांकि, Google Ads खाते का एडमिन, Google Ads में कैंपेन बना सकता है.

Google Ads खाते को Business Manager से अनलिंक करने पर क्या होता है?

Business Manager से किसी Google Ads खाते को हटाने पर, Business Manager से कनेक्ट किए गए सभी ऐप्लिकेशन के डेटा को Google Ads खाता ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. इसका मतलब है कि Google Ads खाते के जो कैंपेन विज्ञापन दिखाने के लिए, कनेक्ट किए गए Merchant Center खाते और कनेक्ट की गई Google Business Profile में मौजूद प्रॉडक्ट की जानकारी पर निर्भर करते हैं वे इस जानकारी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा, इन खातों से मिली प्रॉडक्ट की जानकारी का इस्तेमाल करके, Google Ads में नए कैंपेन भी नहीं बनाए जा सकेंगे. हालांकि, Google Ads से जुड़े दूसरे टाइप के कैंपेन विज्ञापन दिखाते रहेंगे. इनमें परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन भी शामिल हैं.

किसी Google Ads खाते को, Merchant Center से अनलिंक करने पर क्या होता है?

Google Ads खाते के जो कैंपेन, विज्ञापन दिखाने के लिए Merchant Center खाते में मौजूद प्रॉडक्ट की जानकारी का इस्तेमाल करते हैं वे इस जानकारी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा, अनलिंक किए गए Merchant Center खाते में मौजूद प्रॉडक्ट की जानकारी का इस्तेमाल करके, Google Ads में नए कैंपेन भी नहीं बनाए जा सकेंगे. हालांकि, Google Ads खाते से दूसरी तरह के कैंपेन दिखाने की सुविधा जारी रहेगी.

क्या Google Ads मैनेजर खाते को Merchant Center खाते से जोड़ा जा सकता है?

नहीं, Google Ads मैनेजर खाते को Merchant Center खाते से नहीं जोड़ा जा सकता. Google Ads मैनेजर खाते की मदद से, कई Google Ads खाते देखे और मैनेज किए जा सकते हैं.

किसी Merchant Center खाते या Business Manager से कितने Google Ads खातों को लिंक किया जा सकता है?

Merchant Center खाते से ज़्यादा से ज़्यादा 500 Google Ads खातों को जोड़ा जा सकता है. किसी Business Manager खाते से ज़्यादा से ज़्यादा 20 Google Ads खाते लिंक किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14505179627994100580
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false