यह तय किया जा सकता है कि Merchant Center खाता इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति को किस तरह के ईमेल भेजे जाएंगे. जैसे: सेवा में हुए अहम बदलावों के एलान, खबरें और सलाह, सर्वे और पायलट प्रोग्राम, अवसर, प्रॉडक्ट डेटा के बारे में चेतावनियां, ऑर्डर, सामान वापसी की सूचनाएं, और परफ़ॉर्मेंस. खाते के ऐक्सेस लेवल के हिसाब से, इन बदलावों के लिए कुछ विकल्प उपलब्ध हैं.
Merchant Center में जाकर ईमेल की सेटिंग बदलना (सभी उपयोगकर्ताओं के लिए)
सभी उपयोगकर्ता, सीधे Merchant Center में जाकर ईमेल की सेटिंग बदल सकते हैं. इसके लिए, उन्हें यह तरीका अपनाना होगा:
- अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
- सेटिंग और टूल आइकॉन
पर क्लिक करें. इसके बाद, निजी प्राथमिकताएं को चुनें.
- अगले पेज पर, आपको ईमेल पर भेजी जाने जिस तरह की तरह की सूचना चाहिए उसके बगल में मौजूद चेक बॉक्स में टिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: सेवा में हुए अहम बदलावों के बारे में ज़रूरी एलान देने वाले ईमेल भेजने के लिए, खाते के सभी एडमिन को अपने-आप चुन लिया जाता है. इनके पास ऑप्ट आउट करने का विकल्प नहीं होता है.
Merchant Center से मिले ईमेल की मदद से सेटिंग बदलना (खाता इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों और ईमेल संपर्कों के लिए)
Merchant Center से मिले ईमेल की मदद से, खाता इस्तेमाल करने वाले सभी लोग ईमेल की सेटिंग बदल सकते हैं. इसके लिए, उन्हें यह तरीका अपनाना होगा:
- Merchant Center से मिले किसी ईमेल में, 'ऑप्ट-आउट करें' या 'सदस्यता छोड़ें' लिंक पर क्लिक करें.
- बॉक्स में सही का निशान लगाकर चुनें कि आपको किस तरह के ईमेल चाहिए या नहीं चाहिए.
- अगर आपको किसी भी तरह का ईमेल नहीं चाहिए, तो इनमें से किसी भी सूचना के लिए ईमेल न पाएं पर क्लिक करें.