सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी चेतावनियों के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

आपको प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी चेतावनियां, ईमेल सूचनाओं के तौर पर मिलती हैं. आपके प्रॉडक्ट डेटा में कोई असामान्य गतिविधि होने पर, ये चेतावनियां भेजी जाती हैं. जैसे, कुछ प्रॉडक्ट के किसी सेट के चालू सामान की संख्या में तेज़ी से गिरावट आना.

इस लेख में बताया गया है कि प्रॉडक्ट डेटा की चेतावनियां कैसे काम करती हैं और वे कैसे ट्रिगर होती हैं.

फ़ायदे

प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी किसी भी समस्या को Merchant Center में देखा जा सकता है. हालांकि, किसी गड़बड़ी के होने का समय, उसकी जांच के समय से काफ़ी अलग हो सकता है. जैसे ही अनुमति वाले आपके प्रॉडक्ट में कोई समस्या आती है, Google आपको ईमेल से सूचना देता है. वह प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी चेतावनियों की मदद से यह सूचना भेजता है.

यह टैब कैसे काम करता है

डिफ़ॉल्ट रूप से, अगर टारगेट किए गए देश और Google के प्लैटफ़ॉर्म (उदाहरण के लिए, अमेरिका + शॉपिंग विज्ञापन) के किसी भी कॉम्बिनेशन के लिए, चालू प्रॉडक्ट की संख्या में तेज़ी से गिरावट आती है, तो एक चेतावनी ट्रिगर होगी. आपको भेजे गए ईमेल में, समस्या की जानकारी दी जाएगी और Merchant Center के उस सेक्शन का लिंक भी दिया जाएगा जिसमें यह समस्या आई है. इससे, आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा की तुरंत जांच करने में मदद मिलेगी.

ध्यान दें: सामान की संख्या में तेज़ी से गिरावट आने पर आपको चेतावनी मिलेगी, भले ही ऐसा जान-बूझकर किया गया हो. सामान की स्थिति "चालू है" से बदलकर "समयसीमा खत्म हो रही है" करने पर भी चेतावनी दी जा सकती है. स्थिति में यह बदलाव, किसी सामान की समयसीमा खत्म होने से तीन दिन पहले किया जाता है.

प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी दूसरी तरह की चेतावनियां, ऑप्ट-इन करने पर ही उपलब्ध हाेती हैं. जैसे, प्रॉडक्ट की सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां. अगर आपको इन चेतावनियों के बारे में भी सूचना चाहिए, तो पहले इस तरह की सूचना पाने की सुविधा चालू करें.

ईमेल की सेटिंग में बदलाव करके, इन चेतावनियों को पाने के लिए ऑप्ट-इन या ऑप्ट-आउट किया जा सकता है. Merchant Center से जुड़ी ईमेल की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

खरीदारी के लिए उपलब्धता

प्रॉडक्ट डेटा की चेतावनियां इन डेस्टिनेशन के लिए उपलब्ध हैं, भले ही फ़ीड टाइप कुछ भी हो:

  • शॉपिंग विज्ञापन
  • स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन
  • डिसप्ले विज्ञापन
ध्यान दें: एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते, टॉप लेवल वाले खाते का दर्जा पाने के बाद, प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी चेतावनियां पाने के लिए ऑप्ट-इन कर सकते हैं. फ़िलहाल, उप-खातों के लिए, प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी चेतावनियां पाने का विकल्प उपलब्ध नहीं है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12304020262706054443
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false