सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपना Merchant Center खाता मिटाना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में, Merchant Center खाता मिटाने के बारे में जानकारी चाहिए, तो यहां क्लिक करें.
 

अपना Merchant Center खाता कभी भी मिटाया जा सकता है.

Merchant Center खाता मिटाने के तुरंत बाद, आप उसे ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार कर दिए जाएंगे. साथ ही, आपके शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग भी दिखनी बंद हो जाएंगी.

इस लेख में, खाता मिटाने का तरीका बताया गया है. साथ ही, यह जानकारी भी दी गई है कि खाता मिटाने से पहले, आपको क्या बातें पता होनी चाहिए और इसके मिटने के बाद क्या होगा.

Merchant Center खाता मिटाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

खाता मिटाते ही, आप खाते से जुड़े किसी भी डेटा और लेन-देन को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. अपना खाता मिटाने से पहले:

  • ऐसा कोई भी प्रॉडक्ट डेटा, रिपोर्ट या अन्य एसेट डाउनलोड कर लें जो आप अपने पास रखना चाहते हैं
  • लेन-देन की ऐसी प्रोसेस जो चालू है उसे पूरा करें या रद्द करें
ध्यान दें: निलंबित किए गए खाते को मिटाने और उसी कारोबार के लिए नया खाता बनाने का सुझाव नहीं दिया जाता. किसी खाते को मिटाने से निलंबन की समस्या ठीक नहीं होगी. इसे फिर से फ़्लैग किया जाएगा. इस वजह से, नया खाता भी निलंबित किया जा सकता है.

यह कैसे काम करता है

कोई एडमिन ही, Merchant Center खाते को मिटा सकता है. खाता मिटने के बाद, उसका इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी. खाते का इस्तेमाल करने वाले सभी लोग तुरंत इसका ऐक्सेस खो देंगे. शॉपिंग विज्ञापन और Merchant Center की दूसरी सुविधाएं, 48 घंटों के अंदर बंद कर दी जाएंगी. आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार कर दिए जाएंगे. साथ ही, आपके विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग भी दिखनी बंद हो जाएंगी.

जिन दूसरे प्रॉडक्ट को आपने इस खाते से लिंक किया है उन्हें अलग कर दिया जाएगा.

एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते मिटाना

  • अगर एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले किसी पैरंट खाते को मिटाया जाता है, तो उससे जुड़े सभी उप-खाते भी बंद हो जाएंगे. पैरंट खाते के उपयोगकर्ताओं को ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी, लेकिन उप-खाते के उपयोगकर्ताओं को यह सूचना नहीं मिलेगी.
  • एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले पैरंट खाते के किसी उप-खाते को मिटाने के लिए, मिटाने वाले फ़ंक्शन का इस्तेमाल करें. जैसा कि आम तौर पर, एक से ज़्यादा-क्लाइंट वाले मुख्य खाते के खाते पेज पर जाकर किया जाता है.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश सिर्फ़ एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले पैरंट खातों (एमसीए) पर लागू होते हैं. खाता मिटाने का विकल्प, उप-खातों में नहीं दिखेगा. अगर आप किसी उप-खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपकी ओर से एमसीए का मालिक ही इसे मिटा सकता है.

निर्देश

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटिंग" में जाकर, खाता सेटिंग को चुनें.
  3. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. खाता मिटाएं को चुनें.
  5. डिसक्लेमर को ध्यान से पढ़ें.
  6. खाता मिटाएं पर क्लिक करें.

जब आप खाता मिटा देंगे, तब आपको दूसरे वेबलिंक पर भेज दिया जाएगा. आपके प्रॉडक्ट तुरंत अस्वीकार कर दिए जाएंगे. साथ ही, आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग भी दिखनी बंद हो जाएंगी.

आप जब चाहें, नया Merchant Center खाता बना सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15058757774254415867
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false