सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.
शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] के साथ-साथ, शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का भी इस्तेमाल करें. इससे यह कंट्रोल किया जा सकेगा कि आपके प्रॉडक्ट किन जगहाें पर दिखें

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

सीएलए कस्टम लेबल एट्रिब्यूट का इस्तेमाल कब करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

आपने फ़ीड की सेटिंग में प्रॉडक्ट को दिखाने के लिए जिन जगहों को चुना है उनके अलावा दूसरी खास जगहों पर अपने प्रॉडक्ट को दिखाने के लिए, शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

इस एट्रिब्यूट के लिए, ये वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती हैं:

  • शॉपिंग विज्ञापन [Shopping_ads]: इससे आपके प्रॉडक्ट, शॉपिंग विज्ञापनों में दिखते हैं. शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में जानें
  • डिसप्ले विज्ञापन [Display_ads]: इससे आपके प्रॉडक्ट, डाइनैमिक रीमार्केटिंग वाले विज्ञापनों में दिखते हैं.
  • स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन [Local_inventory_ads]: इससे प्रॉडक्ट, आपके स्टोर के आस-पास मौजूद खरीदारों को दिखने वाले विज्ञापनों में दिखते हैं.
  • मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग [Free_listings]: इससे आपके प्रॉडक्ट, Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखते हैं.
  • मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग [Free_local_listings]: इससे आपके स्थानीय प्रॉडक्ट, Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में दिखते हैं.
  • क्लाउड रीटेल [cloud_retail]: यह आपके प्रॉडक्ट की जानकारी को Cloud Retail प्रोजेक्ट के साथ शेयर होने से रोकता है. ऐसा तब होता है, जब आपने Google Cloud Retail और Merchant Center खाते को लिंक किया हो.
  • लोकल क्लाउड रीटेल [local_cloud_retail]: यह आपके प्रॉडक्ट की जानकारी को Cloud Retail प्रोजेक्ट के साथ शेयर होने से रोकता है. ऐसा तब होता है, जब आपने Google Cloud Retail और Merchant Center खाते को लिंक किया हो.
    • क्लाउड रीटेल [cloud_retail] और लोकल क्लाउड रीटेल [local_cloud_retail] डेस्टिनेशन, Cloud Retail API के ज़रिए भी उपलब्ध होते हैं. मौजूदा समय में Merchant Center Next या Content API के लिए, इस्तेमाल की जा सकने वाली ये वैल्यू उपलब्ध नहीं हैं.
ध्यान दें: प्रॉडक्ट के डेस्टिनेशन के कुछ नामों में बदलाव किया गया है. ऐसा हो सकता है कि आपने इससे पहले, अपने प्रॉडक्ट के डेस्टिनेशन के तौर पर ये वैल्यू सबमिट की हों: Shopping Actions, Surfaces across Google, Local surfaces across Google. इन वैल्यू को अब भी स्वीकार किया जाएगा. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप प्रॉडक्ट की जानकारी अपडेट करें, ताकि उसमें इन डेस्टिनेशन के लिए नई वैल्यू शामिल की जा सकें: Free_listings, Free_local_listings.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू Shopping_ads, Display_ads, Local_inventory_ads, Free_listings, Free_local_listings, Cloud_retail, Local_cloud_retail
दोहराया गया फ़ील्ड हां
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड Display_ads
एक्सएमएल फ़ीड <g:included_destination>Display_ads</g:included_destination>

दोहराए गए फ़ील्ड

अगर आप एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन शामिल करना चाहते हैं, तो हर डेस्टिनेशन के लिए एक बार एट्रिब्यूट सबमिट करें. जैसे:

सादे लेख में

कुत्ते के ऑर्थोपीडिक बिस्तर के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] कुत्ते का XXL साइज़ का ऑर्थोपीडिक बिस्तर
शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] Display_ads
शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] Shopping_ads

आपके पास हर डेस्टिनेशन को कॉमा ( , ) से अलग करने की सुविधा भी होती है:

एट्रिब्यूट वैल्यू
शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] Display_ads,Shopping_ads

एक्सएमएल में

<g:included_destination>Display_ads</g:included_destination>
<g:included_destination>Shopping_ads</g:included_destination>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • अगर शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] और शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] एट्रिब्यूट के लिए अलग-अलग वैल्यू सबमिट की जाती है, तो शामिल किए गए डेस्टिनेशन की वैल्यू के मुकाबले, शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन की वैल्यू को हमेशा अहमियत दी जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7871152439292509470
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false