सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थायी लैंडिंग पेज सबमिट करें

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

लैंडिंग पेज वह पेज होता है जहां उपयोगकर्ता को आपके शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद भेजा जाता है.  आप अपने लैंडिंग पेज का यूआरएल लिंक , mobile_link (वैकल्पिक) और ads_redirect (वैकल्पिक) वाली विशेषताओं के साथ सबमिट करते हैं. 

आपके विज्ञापन पर क्लिक करने वाले लोगों को लैंडिंग पेज की वह सामग्री दिखाई देनी चाहिए जो शॉपिंग विज्ञापन की ज़रूरतों को पूरा करती है. इस पर क्लिक करने वाले व्यक्ति के स्थान, डिवाइस, विज्ञापन टारगेटिंग के लिए आपके चुनावों या किसी दूसरे प्रकार का कोई असर नहीं पड़ना चाहिए.

यह लेख बताता है कि Google को लैंडिंग पेज कैसे सबमिट करें और अगर आपकी वेबसाइट डायनामिक रूप से बदलती है, तो क्या करें.

निर्देश 


कुछ खुदरा विक्रेताओं के पास ऐसे यूआरएल स्ट्रक्चर होते हैं जो स्थिर लैंडिंग पेज देते हैं और उपयोगकर्ता के स्थान, व्यवहार या डिवाइस के हिसाब से सामग्री को नहीं अपनाते हैं. उदाहरण के लिए, स्थिर यूआरएल कुछ ऐसा दिख सकता है:

http://example.fr/product.html
http://example.com/fr/product.html
http://example.ch/de/product.html

इस मामले में, इन स्थिर यूआरएल को सबमिट करने से संगतता पक्की होगी.

अगर आप इस प्रकार के यूआरएल स्ट्रक्चर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आप वेब सर्वर की कार्रवाइयों को ठीक करने, ट्रैफ़िक के स्रोत के बारे में बताने, और देश और भाषा को लागू करने के लिए यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

http://example.com/product.html?source=shoppingads&locale=en-US

 
फिर, अपने वेब सर्वर पर कोड की कुछ पंक्तियां जोड़ें जो पक्के तौर पर ये कहें:

IF: source_URL_parameter = shoppingads,
THEN: set country and language as per locale_URL_parameter,
ELSE: do what web server currently does (for example, determine the country from the IP address, the language from browser language preference, etc.)

अपने नए यूआरएल जाँचना

सबमिट किए गए यूआरएल की मदद से अपनी वेबसाइट पर जाएं ताकि आपको पता चल सके कि आपका लैंडिंग पेज शॉपिंग विज्ञापनों की ज़रूरतों को पूरा करता है या नहीं.
VPN टनलिंग सेवाओं जैसे टूल का इस्तेमाल करके आप अपने यूआरएल की जाँच कर सकते हैं. ऐसे टूल आपको किसी दूसरे स्थान से अपनी साइट देखने की सुविधा देते हैं ताकि आप यह जान पाएं कि किसी अंतरराष्ट्रीय उपयोगकर्ता को आपकी साइट कैसे दिखाई देती है. 

याद रखें
 
हर वेबसाइट अलग तरीके से सेट की जाती है. हम गारंटी नहीं दे सकते कि ये समाधान आपके लिए काम करेंगे. ये यह तय करने में आपकी मदद करते हैं कि आपकी वेबसाइट के लिए कौनसी चीज़ सबसे अच्छा काम करेगी.

मिलते-जुलते लेख के लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7981435896103514046
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false