सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

इन्वेंट्री की पुष्टि के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

ध्यान दें: अगर आपको कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए अनुमति मिली है, तो इन्वेंट्री की पुष्टि करना ज़रूरी नहीं है. अपने फ़ीड को प्रोसेस होने के लिए 72 घंटे दें और फिर, “पुष्टि का अनुरोध करें” को चुनें. इसके बाद, Google आपके Merchant Center खाते पर एक सूचना भेजेगा. इसमें बताया जाएगा कि आप स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग दिखाने के लिए तैयार हैं.

Google का, इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाला कार्यक्रम, आपके लोकल स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की जानकारी की जांच करता है. इससे यह पक्का किया जाता है कि वह जानकारी, आपके डेटा फ़ीड में दी गई जानकारी से मेल खाती हो. इस कार्यक्रम से यह भी पक्का होता है कि स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में दी गई जानकारी कितनी सटीक है. इन्वेंट्री की पुष्टि का अनुरोध करने के बारे में ज़्यादा जानें

हर लैंडिंग पेज के अनुभव के हिसाब से, इन्वेंट्री की पुष्टि ज़रूरी है

प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने और इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाले संपर्क की जानकारी की पुष्टि करने के बाद, इन्वेंट्री की पुष्टि से जुड़ी जांच शुरू की जा सकती हैं. अपने लैंडिंग पेज के अनुभव के आधार पर, आपको एक तय संख्या तक इन्वेंट्री की पुष्टि करनी होगी.

ध्यान दें: अगर किसी इन्वेंट्री की पुष्टि नहीं हो पाती, तो इन्वेंट्री की पुष्टि की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. इस वजह से, इन्वेंट्री की पुष्टि के लिए यहां दी गई सूची में, तय की गई सीमा से ज़्यादा इन्वेंट्री हो सकती हैं.
  हर स्टोर के हिसाब से इन्वेंट्री की पुष्टि की संख्या
लैंडिंग पेज का अनुभव एक से दो स्टोर तीन से ज़्यादा स्टोर
Google का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट 1 3
व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) 0 0
व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (फ़ुल) 0 0

इन्वेंट्री की पुष्टि करने की प्रोसेस

अगर आपने इन्वेंट्री की पुष्टि का अनुरोध किया है, तो Google इस बात की पुष्टि करने के लिए ईमेल करेगा कि आपका खाता, इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाली प्रोसेस के लिए तैयार है. इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाली प्रोसेस यह रही:

  • स्टोर की समीक्षा के लिए, अपने स्टोर के प्रतिनिधि के संपर्क और उसकी उपलब्धता की जानकारी सबमिट की जाती है. यह प्रतिनिधि, आपके स्टोर में काम करने वाला व्यक्ति, मार्केटिंग टीम का सदस्य या कोई इंटर्न हो सकता है.
  • एक तय तारीख पर, Google आपके स्टोर के प्रतिनिधि को एक सर्वे फ़ॉर्म ईमेल करता है. इसमें आपके स्टोर के डेटा फ़ीड से बिना किसी क्रम में चुने गए 100 प्रॉडक्ट होते हैं. फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, स्टोर का प्रतिनिधि यह पक्का करता है कि प्रॉडक्ट की दी गई जानकारी, स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट से मेल खाती है या नहीं. यह फ़ॉर्म सभी ब्राउज़र पर काम करता है.
  • स्टोर के प्रतिनिधि को कुछ प्रॉडक्ट की फ़ोटो भी लेनी होंगी. इनमें प्रॉडक्ट का लेबल, शेल्फ़ पर लिखी कीमत या कीमत का टैग साफ़ तौर पर दिखना चाहिए.

स्टोर पर पहुंचने के बाद, पुष्टि करने की प्रक्रिया में करीब दो घंटे लगते हैं. सर्वे वाला फ़ॉर्म उसी कामकाजी दिन में पूरा हो जाना चाहिए जिस दिन आपको सर्वे वाला ईमेल मिला है. इन्वेंट्री की पुष्टि करने के बाद, नतीजों को ट्रांसफ़र करने के लिए सर्वे सबमिट करें.

Merchant Center खातों के लिए, इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाले फ़ॉर्म में कॉन्सेप्ट की इमेज. Merchant Center खातों के लिए, इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाले फ़ॉर्म में आइटम की जानकारी वाले व्यू के कॉन्सेप्ट की इमेज.

इन्वेंट्री की फिर से पुष्टि करना

आपके स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग लाइव हो जाने के बाद, Google को इन्वेंट्री की फिर से पुष्टि करने की ज़रूरत पड़ सकती है. इन जांचों से यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके स्थानीय प्रॉडक्ट में शामिल प्रॉडक्ट, कीमत, और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी बिलकुल सटीक हो. हमारा सुझाव है कि आप इन्वेंट्री डेटा में, कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता से जुड़े बदलावों को जितनी बार हो सके उतनी बार अपडेट करें. साथ ही, दिन में कम से कम एक बार इन्वेंट्री डेटा को रीफ़्रेश करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13131426425431585179
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false