सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले (ओडीओ)' सुविधा की मदद से, ऐसे प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं जो आपके स्टोर में तो दिखाए जा रहे हैं, लेकिन तुरंत खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जैसे, बड़े फ़र्नीचर.

  • ये विज्ञापन, Google पर मिलते-जुलते प्रॉडक्ट खोजने वाले खरीदारों को खोज के नतीजों में “स्टोर में जाकर” एनोटेशन के साथ दिखेंगे.
  • ये प्रॉडक्ट, Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (जीएचएसएलएफ़) पर ब्राउज़ करने वाले खरीदारों को “ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध” के तौर पर दिखेंगे.

खरीदार आपके स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर क्लिक करके सामान देख सकते हैं. सामान खरीदने के लिए, वे आपके स्टोर के वेबपेज पर जाकर उसे देख सकते हैं. इसके बाद, वे सामान को अपने पते पर शिप करवाने या स्टोर से पिक अप करने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं.

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके ओडीओ के स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग, ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर ले जाएंगी. लोगों को Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के बजाय अपनी वेबसाइट पर ले जाने के लिए, आपको व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट लागू करना होगा.

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' के बारे में जानकारी - डेस्कटॉप पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन का उदाहरण

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' के बारे में जानकारी - मोबाइल पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन का उदाहरण

ओडीओ (ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले) का इस्तेमाल करने से पहले, यह पक्का करें कि आपने इस सूची में शामिल शर्तें पूरी की हैं. आपने इस सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए, 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म भरकर, हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

ज़रूरी शर्तें

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले (ओडीओ)' सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, ये ज़रूरी शर्तें पूरी की जानी चाहिए:

  • ओडीओ पर दिखाए जा रहे सामान के लिए, डिलीवरी में लगने वाला अनुमानित समय देना ज़रूरी है: स्टोर में किसी सामान के लिए ऑर्डर मिलने के बाद, लैंडिंग पेज पर डिलीवरी में लगने वाला अनुमानित समय दिखना चाहिए.
  • शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क और इससे जुड़ी नीति की जानकारी मौजूद होनी चाहिए: लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए दिए गए यूआरएल के लैंडिंग पेज पर, 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' पर दिखने वाले प्रॉडक्ट की शिपिंग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. जैसे, शुल्क और नीति से जुड़ी जानकारी.

व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लैंडिंग पेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

अगर व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट से अपनी वेबसाइट पर खरीदार भेजने हैं, तो आपको व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक या फ़ुल) की मौजूदा शर्तों को पूरा करना होगा. इसके अलावा, लैंडिंग पेज की इन शर्तों को भी पूरा करना होगा:

  • व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक): स्टोर सिलेक्टर से इंटरैक्शन करने के बाद दिखने वाली स्थानीय उपलब्धता, उस स्टोर में "ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले" के तौर पर दिखनी चाहिए. इसके लिए, खरीदार से इंटरैक्शन करने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए. अगर किसी सामान का कोई दूसरा वैरिएंट ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले किया गया है, तो उसके साथ यह लिखा हुआ दिखना चाहिए कि “ऑर्डर करने के लिए वैरिएंट डिसप्ले किया जा रहा है”.
  • व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (फु़ल): "ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले" सुविधा की जानकारी लैंडिंग पेज पर दी जानी चाहिए. अगर किसी सामान का कोई दूसरा वैरिएंट ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले किया गया है, तो उसके साथ यह लिखा हुआ दिखना चाहिए कि “ऑर्डर करने के लिए वैरिएंट डिसप्ले किया जा रहा है”.

सुविधा लागू करना

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा को लागू करने के लिए, आपको अपने स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड को अपडेट करना होगा. आपको अपने Merchant Center खाते में, उस वेबपेज का यूआरएल भी सबमिट करना होगा जिस पर 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा के लिए आपकी नीतियों की जानकारी दी गई है.

अपना स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड अपडेट करना

अपने स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट जोड़ें. इसकी वैल्यू के तौर पर "on_display_to_order" का इस्तेमाल करें.  अगर संख्या [quantity] एट्रिब्यूट भी जोड़ा जा रहा है, तो 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा वाले सामान दिखाने के लिए, “1” का इस्तेमाल करें.

प्राइमरी फ़ीड में, डिसप्ले वाले सामान के लिए कई अन्य एट्रिब्यूट जोड़े जा सकते हैं. जैसे, रंग, साइज़, और कपड़े के वैरिएंट. अगर आपको किसी सामान के वैरिएंट दिखाने हैं, तो यह पक्का करें कि आपकी दुकान में, प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट खरीदार को दिखें. जैसे, साइज़, रंग, और कपड़े के हिसाब से उपलब्ध सभी वैरिएंट.

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' वेबपेज का यूआरएल सबमिट करना

उस वेबपेज का यूआरएल सबमिट करें जिस पर खरीदारों के लिए, 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' की सुविधा की नीतियों और प्रोसेस की जानकारी दी गई है. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद “टूल” में जाकर, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन सेट अप या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग का सेट अप चुनें.
  3. वह देश चुनें जहां आपको 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा चालू करनी है.
  4. “ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले (ज़रूरी नहीं)” सुविधा के लिए, उस वेबपेज का यूआरएल जोड़ें जिस पर शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क और इसकी नीति की जानकारी दी गई है.
  5. पुष्टि का अनुरोध करें पर क्लिक करें.

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा से जुड़ी शिपिंग और नीति के यूआरएल की स्थिति की समीक्षा करना

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा की स्थिति से यह पता चलता है कि आपके वेब पेज और कारोबार के लिए 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है या नहीं. इसकी स्थिति देखने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद “टूल” में जाकर, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन सेट अप या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग का सेट अप चुनें.
  3. अपने देश के नाम वाला टैब चुनें.
  4. 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' फ़ील्ड के बगल में मौजूद, 'स्थिति' की जानकारी देखें. अगर 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है, तो स्थिति की जानकारी के तौर पर "चालू है" दिखेगा.

'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा से जुड़ी शिपिंग और नीति का यूआरएल इस तरह का हो सकता है:

अगर स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा वाले प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं, तो इन्वेंट्री की पुष्टि का अनुरोध तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा वाले आपके यूआरएल की पुष्टि नहीं हो जाती.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8812908765959655232
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false