सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

​Merchant Center में स्थानीय इन्वेंट्री डेटा अपलोड करने का तरीका

Choose the product upload method that's right for you [hero image]

Merchant Center में अपने स्थानीय इन्वेंट्री डेटा को जोड़ने के कई तरीके हैं. अपने स्थानीय इन्वेंट्री डेटा को अप-टू-डेट रखें. इसके लिए, खुदरा दुकानदार के तौर पर अपनी ज़रूरतों के मुताबिक अलग-अलग तरीकों का एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस गाइड से आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि प्रॉडक्ट अपलोड करने का कौनसा तरीका आपके लिए सबसे सही रहेगा.

आपकी स्थानीय इन्वेंट्री के डेटा सोर्स, “पूरक सोर्स” टैब में मैनेज किए जाते हैं. इस टैब पर जाने के लिए, "डेटा सोर्स" में जाएं. यह टैब, Merchant Center खाते में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] में दिखता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


अपने स्टोर से प्रॉडक्ट शिप करना

यह कैसे काम करता है

मान लें कि आपके स्टोर में प्रॉडक्ट खरीदारी के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन प्रॉडक्ट को पिकअप करने के लिए उन्हें स्टोर में शिप करने की सुविधा मौजूद है. ऐसे में, Google को यह जानकारी दें कि स्टोर में कौन-कौनसे प्रॉडक्ट शिप किए जा सकते हैं. इसके लिए, पिकअप का समय [pickup_SLA] और पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. हम आपके लिए आपके स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री तैयार करेंगे.

अपने Merchant Center खाते में इस तरीके से इन्वेंट्री जोड़ने की अनुमति पाने के लिए, स्टोर में प्रॉडक्ट की उपलब्धता बताने वाले पेज या किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत वाले पेज की शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. प्रॉडक्ट पेज पर या चेकआउट प्रोसेस के दौरान, प्रॉडक्ट को अगले दिन पिकअप करने का विकल्प दिखाना ज़रूरी है. इसके अलावा, पिकअप के समय की जानकारी देना भी ज़रूरी है.

यह तरीका बेहतरीन क्यों है

  • इस तरीके में, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को दिखाने के लिए किसी इन्वेंट्री की पूरी फ़ाइल की ज़रूरत नहीं होती.

इन बातों का ध्यान रखें

  • आपके स्थानीय स्टोर में शिप किए गए प्रॉडक्ट, सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए उपलब्ध हैं.
  • ज़रूरी एट्रिब्यूट सबमिट करने के लिए, एट्रिब्यूट के नियमों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ज़्यादा जानें

अपने ऑनलाइन स्टोर से इन्वेंट्री अपने-आप जोड़ना

यह तरीका कैसे काम करता है

Google को अनुमति दें. ताकि वह अपने-आप आपके ऑनलाइन स्टोर से स्थानीय इन्वेंट्री को Merchant Center में जोड़ सके. इसके लिए, स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री की जानकारी को अपने ऑनलाइन स्टोर में जोड़ें. साथ ही, Google को यह जानकारी इकट्ठा करने की अनुमति दें.

Google, खरीदारी के लिए प्रॉडक्ट की उपलब्धता की जानकारी का इस्तेमाल करके, अपने-आप आपके प्रॉडक्ट ढूंढता है और उन्हें Merchant Center में जोड़ता है. यह जानकारी, आपके ऑनलाइन स्टोर पर दी गई होती है.

अपने Merchant Center खाते में इस तरीके से इन्वेंट्री जोड़ने की अनुमति पाने के लिए, स्टोर में प्रॉडक्ट की उपलब्धता बताने वाले पेज या किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत वाले पेज की शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. यह ज़रूरी है कि आपने Google StoreBot और Googlebot जैसे Google के क्रॉलर को अपनी वेबसाइट क्रॉल करने से ब्लॉक न किया हो.

यह तरीका बेहतरीन क्यों है

  • इसे सेट अप करना बहुत आसान है. इसके लिए, Merchant Center में दिए गए आपके ऑनलाइन स्टोर का यूआरएल चाहिए.
  • Merchant Center में आपके स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री की जानकारी अपने-आप अपडेट होती है. Google आपके ऑनलाइन स्टोर पर हुए बदलावों को देखता है, जैसे कि कीमत में हुए बदलाव या प्रॉडक्ट हटाए जाने से जुड़े बदलाव. इसके बाद, वह इस जानकारी को Merchant Center में अपडेट करता है.

इन बातों का ध्यान रखें

  • Google हर दिन, सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाले प्रॉडक्ट या स्टोर के पेयर क्रॉल करेगा. अपनी वेबसाइट के क्रॉल होने की सीमाओं के आधार पर कुछ प्रॉडक्ट और स्टोर चुने भी जा सकते हैं.
  • अगर आपको ज़्यादा इन्वेंट्री की जानकारी जोड़नी है, तो आपको किसी फ़ाइल या Content API के ज़रिए स्थानीय इन्वेंट्री डेटा सबमिट करना होगा.
ज़्यादा जानें

किसी फ़ाइल में दिए गए प्रॉडक्ट जोड़ना

यह तरीका कैसे काम करता है

Merchant Center में, एक ऐसी फ़ाइल जोड़ी जाती है जिसमें आपके हर स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री की सारी जानकारी शामिल होती है. जैसे, आपके हर स्टोर पर प्रॉडक्ट की खरीदारी के लिए उपलब्धता, कीमत, पिकअप का समय वगैरह. आपकी फ़ाइल में प्रॉडक्ट के बारे में दी गई हर जानकारी, हमारे एट्रिब्यूट की लिस्ट से मैप होनी चाहिए.

यह तरीका बेहतरीन क्यों है

  • इससे किसी ऐसी फ़ाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है जो आपके पास पहले से मौजूद है. डेटा के अपने-आप अपडेट होने की सुविधा भी पहले जैसी ही होती है. इस तरीके को अपनाने पर, कई और सुविधाएं भी मिलती हैं.
  • अपने हर स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री की जानकारी दें.

इन बातों का ध्यान रखें

  • अपनी फ़ाइल को फ़ॉर्मैट करना बहुत ज़रूरी है. गलत तरीके से फ़ॉर्मैट किए गए डेटा की वजह से या डेटा के मौजूद न होने की वजह से, आपके खाते में गड़बड़ियां हो सकती हैं. Merchant Center के लिए प्रॉडक्ट फ़ाइल बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • कंप्यूटर से फ़ाइल को एक ही बार में अपलोड किया जा सकता है. आपके पास फ़ाइल को किसी ऐसे यूआरएल पर होस्ट करने का भी विकल्प होता है जिससे वह Merchant Center से हर 24 घंटे में सिंक होता रहेगा. फ़ाइल में किया गया हर बदलाव, Merchant Center में दिखता है.
  • स्थानीय इन्वेंट्री का डेटा हर दिन रीफ़्रेश किया जाता है.
ज़्यादा जानें

Content API का इस्तेमाल करना

यह तरीका कैसे काम करता है

Content API for Shopping के ज़रिए, ऐप्लिकेशन सीधे Merchant Center प्लैटफ़ॉर्म से इंटरैक्ट कर पाते हैं. इससे स्थानीय इन्वेंट्री की बड़ी और जटिल जानकारी को मैनेज करना आसान हो जाता है.

यह तरीका बेहतरीन क्यों है

  • इस तरीके में, इन्वेंट्री डेटा में बार-बार बदलाव करने की सुविधा मिलती है.

इन बातों का ध्यान रखें

  • Content API को इन्वेंट्री मैनेजमेंट के साथ काम करने के लिए, टेक्निकल इंट्रिगेशन की ज़रूरत होती है.
ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14030696784317764054
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false