सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री का इस्तेमाल शुरू करने के लिए गाइड

प्राइमरी फ़ीड अपलोड करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

यह स्थानीय इन्वेंट्री को शामिल करने के दिशा-निर्देश में शामिल पांचवा चरण का पहला भाग है.

इस लेख में, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग को चालू करने के लिए, प्राइमरी फ़ीड अपलोड करने का तरीका बताया गया है.

अगर आपको एपीआई की मदद से प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करना है, तो Google Content API के बारे में ज़्यादा जानें.

प्राइमरी फ़ीड उन सभी प्रॉडक्ट की सूची होती है जिन्हें कोई व्यापारी या कंपनी बेचती है. इसमें, उन प्रॉडक्ट का ब्यौरा देने वाले एट्रिब्यूट की जानकारी भी मौजूद होती है. कुछ एट्रिब्यूट आपके फ़ीड में शामिल सभी सामान के लिए ज़रूरी होते हैं, जबकि कुछ एट्रिब्यूट सिर्फ़ खास तरह के प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी होते हैं. कुछ ऐसे एट्रिब्यूट भी होते हैं जिन्हें जोड़ने का सुझाव दिया जाता है या जो ज़रूरी नहीं होते.

अगर ऑनलाइन ऑफ़र और स्थानीय ऑफ़र के लिए अलग-अलग प्राइमरी फ़ीड सबमिट किए जाते हैं, तो पक्का करें कि आप दोनों फ़ीड में एक जैसे प्रॉडक्ट सबमिट न करें. ऑनलाइन ऑफ़र में शॉपिंग विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और स्थानीय ऑफ़र में स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग शामिल होती हैं.

किसी सामान के लिए ज़रूरी एट्रिब्यूट न जोड़ने पर, हो सकता है कि वह सामान खोज के नतीजों में न दिखे. साथ ही, सुझाए गए एट्रिब्यूट न जोड़ने पर, विज्ञापन या लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है.

Google यह सुझाव देता है कि आप ऑनलाइन और स्थानीय, दोनों तरह के ऑफ़र के लिए, अपने सभी प्रॉडक्ट एक ही फ़ीड में सबमिट करें. नया फ़ीड बनाते समय, वे सभी फ़ीड डेस्टिनेशन (जैसे कि शॉपिंग विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग) चुने जा सकते हैं जहां प्रॉडक्ट दिखाए जाने हैं. अगर आपको किसी मौजूदा फ़ीड के लिए, अन्य डेस्टिनेशन के तौर पर स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और/या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग को ऑप्ट-इन करना है, तो प्राइमरी फ़ीड सेटिंग की मदद से ऐसा किया जा सकता है. अगर आपको किसी डेस्टिनेशन से प्रॉडक्ट हटाने हैं, तो शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपके पास कोई ऐसा लेगेसी प्रॉडक्ट फ़ीड है जिसे 3 अक्टूबर, 2019 से पहले बनाया गया था, तो ऊपर दिया गया नियम आपके फ़ीड पर लागू नहीं होता है. ऐसे में, ऑनलाइन ऑफ़र (जिसे शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में शामिल किया जा सकता हो) और स्थानीय ऑफ़र (जिसे स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में शामिल किया जा सकता हो) को अलग-अलग फ़ीड में सबमिट करना जारी रखा जा सकता है.

प्राइमरी फ़ीड बनाना

पहला चरण: सीमांकित टेक्स्ट फ़ाइल या एक्सएमएल फ़ाइल बनाएं या एपीआई का इस्तेमाल करें

शुरू करने के लिए, सीमांकित टेक्स्ट फ़ाइल (इसका सुझाव दिया जाता है) या एक्सएमएल फ़ाइल बनाएं या एपीआई का इस्तेमाल करें.

दूसरा चरण: हमें उन प्रॉडक्ट के बारे में बताएं जो आपके स्टोर में बिकते हैं

आपका प्राइमरी फ़ीड, Google के लिए आपके प्रॉडक्ट की जानकारी का स्रोत होता है. इस फ़ीड में जो जानकारी सबमिट की जाती है वही आपके प्रॉडक्ट खोजने वाले लोगों को दिखती है. प्रॉडक्ट डेटा की खास बातों के बारे में ज़्यादा जानें

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए प्राइमरी फ़ीड का उदाहरण:

एट्रिब्यूट

उदाहरण

सलाह

आईडी [id]

1001

हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है.

शीर्षक [title]

Colorbang हेडफ़ोन

हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी.

सबसे अहम जानकारी को पहले रखें. स्क्रीन साइज़ के हिसाब से, आम तौर पर ग्राहकों को आपके शीर्षक के पहले 70 या इससे कम वर्ण ही दिखेंगे.

ब्यौरा [description]

हल्के वज़न, शानदार डिज़ाइन, और आवाज़ की बेहतरीन क्वालिटी की वजह से ये ओवर-इयर हेडफ़ोन, हमेशा आपके पसंदीदा बने रहेंगे. इनके एक इयरपीस पर Google का सफ़ेद लोगो है. जगह बचाने के लिए, इन्हें फ़ोल्ड भी किया जा सकता है.

हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी.

सही और सटीक ब्यौरा दें. प्रॉडक्ट का ब्यौरा जितना सटीक होगा उतनी ही आसानी से, ग्राहक उस प्रॉडक्ट की पहचान कर पाएंगे जिसे वे खोज रहे हैं.

इमेज का लिंक [image_link]

http://tmp29120.purecake.com/images/
headphones.jpg

हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है.

सिर्फ़ एक वैल्यू सबमिट करें. इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट के लिए सिर्फ़ एक वैल्यू स्वीकार की जाएगी. इसके बाद सबमिट की जाने वाली किसी भी वैल्यू को अनदेखा कर दिया जाएगा. अगर आपको एक से ज़्यादा इमेज सबमिट करनी हैं, तो ऐसा करने के लिए, दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

जीटीआईएन [gtin]

00050644632143

अगर प्रॉडक्ट बड़े पैमाने पर बनाया जाता है और उसका जीटीआईएन है, तो जीटीआईएन [gtin] एट्रिब्यूट ज़रूरी है. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें

हर प्रॉडक्ट और वैरिएंट के लिए, सही जीटीआईएन का इस्तेमाल करें. हर प्रॉडक्ट और प्रॉडक्ट के वैरिएंट (जिनका रंग या साइज़ अलग हो) का अपना जीटीआईएन होता है. इसलिए, सही वैल्यू ही सबमिट करें.

ब्रैंड [brand]

Google

अगर प्रॉडक्ट किसी ब्रैंड या निर्माता से साफ़ तौर पर जुड़ा हो, तो ब्रैंड एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

अगर प्रॉडक्ट किसी ब्रैंड से साफ़ तौर से न जुड़ा हो (उदाहरण के लिए: फ़िल्में, किताबें, संगीत या पोस्टर) या वह पसंद के मुताबिक बनाया गया प्रॉडक्ट हो (उदाहरण के लिए: आर्टवर्क, पसंद के मुताबिक बनाई गई टी-शर्ट, सजावटी या हाथ से बने प्रॉडक्ट), तो इस एट्रिब्यूट को इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है.

यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें

शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन

अगर आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में प्रॉडक्ट नहीं दिखाना है, तो वैल्यू के तौर पर "Local_inventory_ads" सबमिट करें.

अगर आपको शॉपिंग विज्ञापनों में प्रॉडक्ट नहीं दिखाना है, तो वैल्यू के तौर पर "Shopping_ads" सबमिट करें.

अगर आपको मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में प्रॉडक्ट नहीं दिखाना है, तो वैल्यू के तौर पर "Free_listings" सबमिट करें.

अगर आपको मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में प्रॉडक्ट नहीं दिखाना है, तो वैल्यू के तौर पर "Free_local_listings" सबमिट करें.

शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13588877220488170359
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false