सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

साइज़ [size]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

अपने प्रॉडक्ट का स्टैंडर्ड साइज़ बताने के लिए, साइज़ [size] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर आपका प्रॉडक्ट, साइज़ के हिसाब से फ़िल्टर किए गए नतीजों में दिख सकता है. आपने जो साइज़ सबमिट किया है उससे इस पर भी असर पड़ेगा कि आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट किस तरह दिखाए जाते हैं.

An example ad showing how you can select different sizes for a product

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

RequiredApparel & Accessories > Clothing (आईडी 1604) और Apparel & Accessories > Shoes (आईडी 187) वाले सभी प्रॉडक्ट की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ज़रूरी है

Requiredइन देशों को टारगेट करते समय, Apparel & Accessories > Clothing (आईडी 1604) और Apparel & Accessories > Shoes (आईडी 187) वाले प्रॉडक्ट के शॉपिंग विज्ञापनों के लिए ज़रूरी है:

  • ब्राज़ील
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • जापान
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण. हमारा सुझाव: सिर्फ़ ASCII)
सीमाएं 1–100 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं

 

Schema.org
की प्रॉपर्टी

(यह क्या है?)
Product.size, टाइप: Text
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड XL
एक्सएमएल फ़ीड <g:size>XL</g:size>

 

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • टारगेट किए गए देश के लिए स्टैंडर्ड साइज़ की वैल्यू का इस्तेमाल करें. इस बारे में ज़्यादा जानें कि किस तरह की वैल्यू पहचानी जाते हैं
  • हर प्रॉडक्ट के लिए सिर्फ़ एक एट्रिब्यूट सबमिट करें. अगर आप एक ही प्रॉडक्ट के लिए एक से ज़्यादा साइज़ वाले एट्रिब्यूट देते हैं, तो सिर्फ़ पहला वाला एट्रिब्यूट ही लागू किया जाएगा. इसके अलावा, साइज़ के बाकी एट्रिब्यूट खारिज कर दिए जाएंगे और आपको एक चेतावनी मिलेगी.
  • सिर्फ़ साइज़ वाली वैल्यू सबमिट करें. "उपलब्ध नहीं", "कोई नहीं" या "कई साइज़" जैसी वैल्यू सबमिट न करें.
  • पक्का करें कि साइज़ के अलावा दूसरी जानकारी, सही एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके सबमिट की जाए. जैसे, रंग [color], सामग्री [material], और पैटर्न [pattern].
  • यह एट्रिब्यूट, उन सभी प्रॉडक्ट के लिए सबमिट करें जो अलग-अलग साइज़ के होते हैं.
    • कपड़े वाले प्रॉडक्ट के लिए इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल तब करें, जब आपका प्रॉडक्ट कई साइज़ में उपलब्ध हो. उदाहरण के लिए, "छोटी लाल टी-शर्ट" की वैल्यू के तौर पर “S” और "बड़ी लाल टी-शर्ट" की वैल्यू के तौर पर “L” का इस्तेमाल करें. साथ ही, हर वैरिएंट को एक अलग प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट करें और उनके लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट की एक जैसी वैल्यू सबमिट करें.
    • एक से ज़्यादा साइज़ को कॉमा ( , ) लगाकर सबमिट न करें. इसकी जगह, स्लैश का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, "छोटा/मीडियम/बड़ा" डालें. इसकी जगह, "छोटा, मीडियम, बड़ा" न डालें.
    • कई डाइमेंशन वाले प्रॉडक्ट के लिए, एक से ज़्यादा साइज़ को कॉमा (,) लगाकर सबमिट न करें. इसकी जगह, स्लैश का इस्तेमाल करके कई डाइमेंशन को, साइज़ वाली एक वैल्यू में ही शामिल करें. उदाहरण के लिए, गले का साइज़ 16 इंच और आस्तीन की लंबाई 34 इंच दिखाने के लिए, साइज़ की वैल्यू 16/34 डालें.
    • कपड़ों के साथ-साथ दूसरे प्रॉडक्ट के लिए भी ज़रूरी साइज़ सबमिट करें. अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट के साइज़ काफ़ी अलग-अलग होते हैं. हालांकि, साइज़ के बारे में जानकारी देने से यह पक्का किया जा सकता है कि आपका प्रॉडक्ट सही खरीदारों को दिखे.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • ऐसी वैल्यू सबमिट करें जिन्हें आपके खरीदार समझ पाएं. आपकी दी गई वाली वैल्यू लोगों को दिखाई जा सकती हैं, इसलिए पक्का करें कि आपकी सबमिट की गई वैल्यू आपके उपयोगकर्ताओं की समझ में आ सके.
  • साइज़ के लिए एक जैसे फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, मान लें कि आप एक ऐसी शर्ट बेच रहे हैं जो छोटे, मीडियम, और बड़े साइज़ में उपलब्ध है. साइज़ के वैरिएंट के लिए "S", "M", और "L" सबमिट करें. इसके बजाय, "S", "मीडियम", और "Lrg" वैल्यू सबमिट न करें. आप जो साइज़ सबमिट करते हैं उसे उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाने से पहले स्टैंडर्ड (मानक) साइज़ मान लिया जाता है. एक जैसे साइज़ सबमिट करके, आप यह पक्का करने में मदद कर सकते हैं कि साइज़ का मानक सही तरीके से तय किया गया है.
  • दूसरे साइज़ [size] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, साइज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी दें. साइज़ टाइप [size_type] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने कपड़े का स्टाइल बताएं. साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके बताएं कि आपने प्रॉडक्ट का साइज़ तय करने के लिए, किस देश के पैमाने का इस्तेमाल किया है.
  • अपने प्रॉडक्ट के साइज़ की पूरी जानकारी सबमिट करें. अगर आपके प्रॉडक्ट के साइज़ में कई चीज़ें आती हैं, तो इनकी पूरी जानकारी सबमिट करना न भूलें. ऐसा न करने से, साइज़ को गलत समझा जा सकता है और हो सकता है कि उसे स्टैंडर्ड (मानक) साइज़ न माना जाए या सही उपयोगकर्ताओं को न दिखाया जाए. उदाहरण के लिए, अगर आप अलग-अलग चौड़ाई के जूते बेचते हैं, तो आपको साइज़ [size] एट्रिब्यूट में चौड़ाई बतानी चाहिए. इसलिए, सिर्फ़ साइज़ "8" सबमिट करने के बजाय, आप "8 narrow" दिखाने के लिए साइज़ "8 N" सबमिट करेंगे.
  • खुदरा दुकानदार के बनाए गए मल्टीपैक प्रॉडक्ट के लिए मल्टीपैक [multipack] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, कृपया मल्टीपैक की संख्या (मात्रा) सबमिट करें. मल्टीपैक की संख्या को साइज़ के हिस्से के तौर पर सबमिट न करें.

अन्य दिशा-निर्देश

हर सेक्शन में दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. इससे यह पता चलेगा कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपको Merchant Center खाते में दी जाएगी.

स्टैंडर्ड साइज़ (सभी देशों और सभी तरह के कपड़ों के लिए)

सैंपल के तौर पर दी जाने वाली वैल्यू उदाहरण
सभी के लिए एक ही साइज़
  • OSFA

  • OS

  • one size

छोटे, मीडियम, और बड़े साइज़ में ये रेंज शामिल हैं: XXS, XS, S, M, L, XL, 2XL, 3XL, 4XL, 5XL, 6XL
  • XS
  • S
  • 2XL
  • S-M
  • XL/2XL
महीनों के हिसाब से बच्चों के कपड़ों का साइज़. इसमें साइज़ के रेंज शामिल हैं
  • 6 Mo
  • 3-6 Mo
  • 12-18 Mo
Toddler के मुताबिक साइज़
  • 2 Toddler
  • 3 Toddler
सामान्य संख्या के तौर पर साइज़, जिसमें फ़्रैक्शनल साइज़ (खास देशों और कैटगरी के लिए स्टैंडर्ड रेंज) शामिल हैं: 000100
  • 00
  • 12
  • 48.5
  • 48 1/2
  • 75

मानक संख्या में रेंज (सभी देशों और कैटगरी के लिए)

हम 0 से 100 तक की कोई भी पूरी संख्या और कुछ फ़्रैक्शनल साइज़ (1/2, 1/3, 1/4, वगैरह) भी स्वीकार करते हैं. ध्यान दें कि यह दिशा-निर्देश सभी देशों में लागू होता है. 

देश कैटगरी सिस्टम संख्या में रेंज
BR कोट और जैकेट BR
  • 34–60
  • 1–16
AT, BE, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR कोट और जैकेट DE, EU, FR, IT
  • 24–64
AU, GB, IN कोट और जैकेट UK
  • 4–64
CA, US कोट और जैकेट US
  • 00–64
BR ड्रेस और जैकेट BR
  • 34–60
  • 1–16
AT, AU, BE, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US ड्रेस और जैकेट DE, EU, FR, IT
  • 26–60
AT, AU, BE, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US ड्रेस और जैकेट UK, US
  • 000–34
CA, US गहने US
  • 00–40
AT, AU, BE, BR, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US पैंट (इनसीम) हर देश के सामान्य सिस्टम का इस्तेमाल करें
  • 27–40
AT, AU, BE, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US पैंट और शॉर्ट्स (कमर) हर देश के सामान्य सिस्टम का इस्तेमाल करें
  • 000–60
BR शर्ट और टॉप BR
  • 1–10
  • 30–54
AT, AU, BE, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US शर्ट और टॉप DE, EU, FR, IT
  • 30–60
AT, AU, BE, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US शर्ट और टॉप US
  • 000–34
AT, AU, BE, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US शर्ट और टॉप UK
  • 0–40
BR जूते BR
  • 28–51
  • 25–35
AT, AU, BE, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US जूते US
  • 1–20
  • 0–13
AT, AU, BE, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US जूते UK
  • 1–14
  • 0–13
AT, AU, BE, BR, CA, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, GB, IN, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR, US जूते EU
  • 30–53
  • 15–35
BR अंडरवियर और स्विमवियर BR
  • 34–60
AT, BE, CH, CZ, DE, DK, ES, FR, IT, NL, NO, PL, RU, SE, TR अंडरवियर और स्विमवियर DE, EU, FR, IT
  • 30–60
  • 70, 75, 80, 85, 90, 95, 100
  • 104, 116, 128, 140, 152, 164
AU, GB, IN अंडरवियर और स्विमवियर UK
  • 4–38
CA, US अंडरवियर और स्विमवियर US
  • 00–60
अन्य देश अन्य कैटगरी हर देश के सामान्य सिस्टम का इस्तेमाल करें
  • 000–100

जूते

अपने टारगेट किए गए देश के आधार पर आप जूते के लिए और चौड़ाई की माप के लिए संख्या के तौर पर साइज़ की वैल्यू सबमिट कर सकते हैं.

सभी टारगेट किए गए देशों के लिए उपलब्ध है

सैंपल के तौर पर दी जाने वाली वैल्यू उदाहरण
जूते की चौड़ाई: XXN (बेहद कम चौड़ा), XN, N, M (मीडियम), W (चौड़ा), XW, XXW
  • 6 XN
  • 10½ M
  • 11.5 W

सिर्फ़ अमेरिका और कनाडा के लिए उपलब्ध है

सैंपल के तौर पर दी जाने वाली वैल्यू उदाहरण
जूते की चौड़ाई: 4A , 3A , 2A , A , B , C , D , E , 2E , 3E , 4E , 5E , 6E
  • 6 4A
  • 10½ C

पैंट

आप संख्या के तौर पर साइज़ के साथ ही, ब्यौरे के लिए कुछ और शब्द भी सबमिट कर सकते हैं. अगर साइज़ के बारे में साफ़ तौर पर बताने के लिए, आपको ब्यौरे में कुछ और शब्द जोड़ने की ज़रूरत है, तो हमारा सुझाव है कि आप अंग्रेज़ी में वैल्यू सबमिट करें.

सैंपल के तौर पर दी जाने वाली वैल्यू उदाहरण
इनसीम में इन संख्याओं या इन साइज़ टाइप का इस्तेमाल किया गया है: x-short, short, regular, long, x-long
  • 32 Regular
  • 00 Short
  • 32 x 34
  • 32W 34L
  • 00 Waist / 29 Inseam

कोट और जैकेट

आप संख्या के तौर पर साइज़ के साथ ही, ब्यौरे के लिए कुछ और शब्द भी सबमिट कर सकते हैं. अगर साइज़ के बारे में साफ़ तौर पर बताने के लिए, आपको ब्यौरे में कुछ और शब्द जोड़ने की ज़रूरत है, तो हमारा सुझाव है कि आप अंग्रेज़ी में वैल्यू सबमिट करें.

सैंपल के तौर पर दी जाने वाली वैल्यू उदाहरण
short, regular, long
  • 38 regular
  • 42 short
  • 12 long

अंडरवियर और स्विमवियर

आप संख्या के तौर पर साइज़ के साथ ही, कप साइज़ अलग से सबमिट कर सकते हैं.

सैंपल के तौर पर दी जाने वाली वैल्यू उदाहरण

कप साइज़

  • 32 B
  • 38 DD
  • 30 AA

खेल-कूद का सामान

जो प्रॉडक्ट बाएं या दाएं हाथ के लिए बने हैं (जैसे कि बेसबॉल या गोल्फ़ वाले दस्ताने) उनके साइज़ [size] एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई वैल्यू में, यह जानकारी शामिल की जानी चाहिए कि उन्हें किस हाथ में पहनना है.

सैंपल के तौर पर दी जाने वाली वैल्यू उदाहरण
फ़्री फ़ॉर्म वाले टेक्स्ट का इस्तेमाल करके बताएं कि यह प्रॉडक्ट दाएं हाथ के लिए है या बाएं हाथ के लिए है
  • 10.5-11.25" / LH

शिशु और छोटे बच्चे (सिर्फ़ अमेरिका के लिए)

आप संख्या के तौर पर साइज़ के साथ ही, ब्यौरे के लिए कुछ और शब्द भी सबमिट कर सकते हैं. अगर साइज़ के बारे में साफ़ तौर पर बताने के लिए, आपको ब्यौरे में कुछ और शब्द जोड़ने की ज़रूरत है, तो हमारा सुझाव है कि आप अंग्रेज़ी में वैल्यू सबमिट करें.

सैंपल के तौर पर दी जाने वाली वैल्यू उदाहरण
preemie, newborn
  • Preemie
  • Newborn

गहने (सिर्फ़ यूनाइटेड किंगडम के लिए)

आप लेटर साइज़ वैल्यू के साथ ही, क्वॉर्टर या हाफ़ साइज़ वैल्यू भी सबमिट कर सकते हैं.

सैंपल के तौर पर दी जाने वाली वैल्यू उदाहरण
वैकल्पिक क्वॉर्टर और हाफ़ साइज़ के बाद, लेटर साइज़ AZ
  • D
  • E 1/2
  • J 3/4

उदाहरण

कपड़े वाले प्रॉडक्ट

साइज़ के हिसाब से, कपड़े वाले प्रॉडक्ट के वैरिएंट हो सकते हैं. हर वैरिएंट के लिए एक ही, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट इस्तेमाल करें. उदाहरण के तौर पर, यहां एक ऐसा प्रॉडक्ट दिया गया है जिसके वैरिएंट, दो अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हैं और हर रंग के लिए तीन साइज़ उपलब्ध हैं. इस प्रॉडक्ट के लिए, आपको ये छह वैरिएंट सबमिट करने होंगे:

Google के लोगो वाली, सफ़ेद रंग की छोटी टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google के लोगो वाली टी-शर्ट - छोटी - सफ़ेद
आईडी [id] 12345-S-W
रंग [color] सफ़ेद
साइज़ [size] S
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

 

Google के लोगो वाली, काले रंग की छोटी टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google के लोगो वाली टी-शर्ट - छोटी - काली
आईडी [id] 12345-S-B
रंग [color] काला
साइज़ [size] S
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

 

Google के लोगो वाली, सफ़ेद रंग की मीडियम टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google के लोगो वाली टी-शर्ट - मीडियम - सफ़ेद
आईडी [id] 12345-M-W
रंग [color] सफ़ेद
साइज़ [size] M
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

 

Google के लोगो वाली, काले रंग की मीडियम टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google के लोगो वाली टी-शर्ट - मीडियम - काली
आईडी [id] 12345-M-B
रंग [color] काला
साइज़ [size] M
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

 

Google के लोगो वाली, सफ़ेद रंग की बड़ी टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google के लोगो वाली टी-शर्ट - बड़ी - सफ़ेद
आईडी [id] 12345-L-W
रंग [color] सफ़ेद
साइज़ [size] L
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

 

Google के लोगो वाली, काले रंग की बड़ी टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google के लोगो वाली टी-शर्ट - बड़ी - काली
आईडी [id] 12345-L-B
रंग [color] काला
साइज़ [size] L
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

कई डाइमेंशन वाले साइज़

कुछ प्रॉडक्ट के अलग-अलग साइज़ वाले वैरिएंट में, कई डाइमेंशन होते हैं. जैसे, "लंबाई 16/34", जिसका मतलब है कि गर्दन का साइज़ "16 इंच" और आस्तीन की लंबाई "34 इंच" है. इसके अलावा, फ़िटिंग का साइज़ "बड़ा" है. ऐसे मामलों में, पक्का करें कि आपने इन सबकी जानकारी एक ही वैल्यू के तौर पर सबमिट की हो.

गर्दन 16” और आस्तीन की लंबाई 34” वाली, Android के लोगो वाली बड़े साइज़ की शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] 16/34 लंबा
साइज़ सिस्टम [size_system] US
शीर्षक [title] Android के लोगो वाली शर्ट, लंबाई 16/34
आईडी [id] 3131-16_34-tall
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 3131

खास कट (स्टाइल) वाला कपड़ा

अगर आपका प्रॉडक्ट किसी खास साइज़ वाले ग्रुप, जैसे कि छोटी कद-काठी, ज़्यादा बड़े साइज़ वाली या मां बनने वाली महिलाओं के लिए है, तो साइज़ टाइप [size_type] एट्रिब्यूट सबमिट करें.

अगर इनसीम की लंबाई के हिसाब से आपके प्रॉडक्ट के अलग-अलग वैरिएंट उपलब्ध हैं, तो उनके लिए साइज़ [size] एट्रिब्यूट सबमिट करें.

XL में ज़्यादा बड़े साइज़ की, Android के लोगो वाली काली जैकेट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] XL
साइज़ टाइप [size_type] oversize
शीर्षक [title] XL में ज़्यादा बड़े साइज़ की, Android के लोगो वाली काली जैकेट
आईडी [id] 4567-xlb-blk
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 4567

 

XL में काले रंग की, Android के लोगो वाली जैकेट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] XL
साइज़ टाइप [size_type] regular
शीर्षक [title] XL में काले रंग की, Android के लोगो वाली जैकेट
आईडी [id] 4567-ml-blk
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 4567

जूते

पक्का करें कि आपने प्रॉडक्ट के साइज़ पर असर डालने वाली सारी जानकारी सबमिट की है. कपड़ों के कई प्रॉडक्ट की तरह, जूतों के सही साइज़ के लिए भी कई एट्रिब्यूट इस्तेमाल किए जाते हैं. इनमें साइज़ [size], लिंग [gender], और साइज़ सिस्टम [size_system] शामिल हैं.

Google के, पुरुषों के दौड़ने के लिए बने, 8.5 साइज़ वाले जूतों के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] 8.5
साइज़ सिस्टम [size_system] US
लिंग [gender] male
शीर्षक [title] Google के, पुरुषों के दौड़ने के लिए बने, 8.5 US साइज़ वाले जूते
आईडी [id] 09876-8_5-M-US
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 09876

 

Google के, महिलाओं के दौड़ने के लिए बने, 9 साइज़ वाले जूतों के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] 9
साइज़ सिस्टम [size_system] US
लिंग [gender] female
शीर्षक [title] Google के, महिलाओं के दौड़ने के लिए बने, 9 US साइज़ वाले जूते
आईडी [id] 09876-9-W-US
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 09876

गहने

गहने अक्सर कई अलग-अलग साइज़ में आते हैं. खरीदारों को कई अलग-अलग एट्रिब्यूट के हिसाब से, गहनों का साइज़ दिखाया जाता है. इन एट्रिब्यूट में साइज़ [size] और साइज़ सिस्टम [size_system] शामिल हैं.

14 कैरेट और 41½ साइज़ वाली, शादी की व्हाइट गोल्ड अंगूठी के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] 41½
साइज़ सिस्टम [size_system] FR
शीर्षक [title] शादी की व्हाइट गोल्ड अंगूठी - 14K - 41½
रंग [color] व्हाइट गोल्ड
सामग्री [material] व्हाइट गोल्ड
आईडी [id] 909090-41_5
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 909090

आर्ट प्रिंट

कपड़े वाले प्रॉडक्ट को छोड़कर, किसी और तरह के प्रॉडक्ट के लिए अक्सर, साइज़ के मानक रूपों का इस्तेमाल नहीं किया जाता. अगर साइज़ के हिसाब से आपके प्रॉडक्ट के कई वैरिएंट हैं, जैसे कि आर्ट प्रिंट के वैरिएंट, तो हर वैरिएंट को एक अलग प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट करें. ऐसा करते समय, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट के लिए एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें.

Android के लोगो वाले, 16x12 in के प्रिंट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] 16x12 in
शीर्षक [title] Android लोगो प्रिंट - 16x12 in
आईडी [id] 232323-16x12
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 232323

परफ़्यूम

कपड़े वाले प्रॉडक्ट को छोड़कर, किसी और तरह के प्रॉडक्ट के लिए अक्सर, साइज़ के मानक रूपों का इस्तेमाल नहीं किया जाता. अगर साइज़ के हिसाब से आपके प्रॉडक्ट के कई वैरिएंट हैं, जैसे कि परफ़्यूम के वैरिएंट, तो हर वैरिएंट को एक अलग प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट करें. ऐसा करते समय, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट के लिए एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें.

Petites Fleurs Eau de Toilette के 3.4 fl oz बोतल वाले स्प्रे के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] 3.4 fl oz
साइज़ सिस्टम [size_system] US
शीर्षक [title] Petites Fleurs Eau de Toilette स्प्रे - 3.4 fl oz बोतल
आईडी [id] 454545-3_4floz
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 454545

मोबाइल फ़ोन का स्टोरेज

कपड़े वाले प्रॉडक्ट को छोड़कर, किसी और तरह के प्रॉडक्ट के लिए अक्सर, साइज़ के मानक रूपों का इस्तेमाल नहीं किया जाता. अगर साइज़ के हिसाब से आपके प्रॉडक्ट के कई वैरिएंट हैं, जैसे कि मोबाइल फ़ोन के स्टोरेज के वैरिएंट, तो हर वैरिएंट को एक अलग प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट करें. ऐसा करते समय, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट के लिए एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें.

16 जीबी के मिड नाइट ब्लू रंग वाले, अनलॉक किए हुए Google Pixel 3 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google Pixel 3 - 16 जीबी - मिड नाइट ब्लू - अनलॉक किया हुआ
आईडी [id] 676767-16gb
रंग [color] मिड नाइट ब्लू
साइज़ [size] 16 जीबी
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 676767

 

32 जीबी के मिड नाइट ब्लू रंग वाले, अनलॉक किए हुए Google Pixel 3 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google Pixel 3 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू - अनलॉक किया हुआ
आईडी [id] 676767-32gb
रंग [color] मिड नाइट ब्लू
साइज़ [size] 32 जीबी
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 676767

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16809573175213344417
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false