इमेज का लिंक [image_link]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट की मुख्य इमेज का यूआरएल शामिल करें. संभावित खरीदारों को यह इमेज, आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखती है.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
कब इस्तेमाल करें
हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है
अगर आपके पास प्रॉडक्ट की कई अलग-अलग इमेज हैं, तो इमेज का लिंक [image_link]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके मुख्य इमेज सबमिट करें. अन्य सभी इमेज को सबमिट करने के लिए, दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
फ़ॉर्मैट
फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें.
टाइप | यूआरएल (जिसमें http या https शामिल हो). इसमें सिर्फ़ ASCII वर्ण मौजूद हों और यह आरएफ़सी 3986 के मुताबिक हो |
---|---|
सीमाएं | 1 – 2,000 वर्ण |
इन फ़ाइल फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है |
JPEG (.jpg/.jpeg), WebP (.webp), PNG (.png), GIF (.gif), BMP (.bmp), और TIFF (.tif/.tiff) इमेज का फ़ाइल एक्सटेंशन, उसके फ़ॉर्मैट के मुताबिक होना चाहिए. |
दोहराया गया फ़ील्ड | नहीं |
schema.org की प्रॉपर्टी (यह क्या है?) | Product.image , टाइप: URL |
फ़ाइल फ़ॉर्मैट | एंट्री का उदाहरण |
---|---|
टेक्स्ट फ़ीड | https://www.example.com/image1.jpg |
एक्सएमएल फ़ीड | <g:image_link>https://www.example.com/image1.jpg</g:image_link> |
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
यूआरएल के लिए दिशा-निर्देश
आपकी इमेज का यूआरएल फ़ॉर्मैट किया गया है या नहीं, यह पक्का करने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. इससे हम उसे समझ पाएंगे.
ज़रूरी शर्तें
अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.
- ऐसा यूआरएल दें जो इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ाइल फ़ॉर्मैट में दी गई इमेज पर ले जाता है.
- यूआरएल की शुरुआत
http
याhttps
से करें और आरएफ़सी 3986 का पालन करें. उदाहरण के लिए:http://www.example.com/image1.jpg
. - किसी भी निशान या खाली जगह के बदले, यूआरएल के लिए कोड में बदली गई इकाइयां डालें. उदाहरण के लिए, अगर आपके यूआरएल में एंपरसैंड (
&
) है, तो इसे%26
से बदलें. अगर आपके यूआरएल में कॉमा (,
) है, तो इसे%2C
में बदलें. - देख लें कि Google आपके यूआरएल को क्रॉल कर सकता है. उदाहरण के लिए, पक्का करें कि आपकी robots.txt फ़ाइल ठीक तरह से कॉन्फ़िगर की गई है. robots.txt फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें.
- सिर्फ़ एक वैल्यू सबमिट करें. इस एट्रिब्यूट के लिए सिर्फ़ एक वैल्यू स्वीकार की जाएगी. साथ ही, इसके बाद सबमिट की जाने वाली किसी भी वैल्यू को स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर आपको एक से ज़्यादा इमेज सबमिट करनी है, तो दूसरी इमेज का लिंक
[additional_image_link]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
सबसे सही तरीके
अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.
- ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल करें जिसमें बदलाव नहीं किया जा सकता. दिया गया यूआरएल तब तक नहीं बदलना चाहिए, जब तक आपकी इमेज कहीं और नहीं ले जाई जाती या उसकी जगह दूसरी इमेज नहीं लगाई जाती. उदाहरण के लिए, टाइमस्टैंप या कई हिस्साें वाले ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल न करें जो आपके प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते ही बदल जाते हैं. कंपनी या व्यापारी जब भी अपना यूआरएल बदलेगा, तब उसकी इमेज को क्रॉल करने और उसका आकलन करने की ज़रूरत होगी. यह प्रोसेस आपके सर्वर पर बेवजह बोझ डाल सकती है.
- कोई इमेज जोड़ने या अपडेट करने के बाद, इसकी जानकारी Google को दें. इससे हम इमेज को क्रॉल कर सकेंगे और उसे जल्द से जल्द आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखा सकेंगे.
- नए प्रॉडक्ट के लिए कोई इमेज जोड़ें. नए प्रॉडक्ट सबमिट करने से पहले, अपने कुछ इमेज लिंक आज़माकर देखें. इसके लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करें, जो Google Search Console में उपलब्ध है ऐसा हो सकता है कि आपको कई सारे नए प्रॉडक्ट सबमिट करने हों. ऐसे में, इस टूल से इमेज के कुछ लिंक की जांच करें. इससे, प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने से पहले, समस्याओं का पता लगाने में मदद मिलती है. प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बाद, आम तौर पर इमेज को तीन दिनों के अंदर क्रॉल किया जाएगा. यूआरएल जांचने वाले टूल के बारे में ज़्यादा जानें.
- किसी मौजूदा प्रॉडक्ट की इमेज बदलें: अगर आपको किसी मौजूदा प्रॉडक्ट की इमेज बदलने की ज़रूरत है, तो नई इमेज के लिए एक नया यूआरएल सबमिट करें. नया यूआरएल सबमिट करने के बाद, इमेज को तीन दिनों के अंदर फिर से क्रॉल किया जाएगा. इमेज को फिर से क्रॉल करने की प्रोसेस पूरी होने तक, प्रॉडक्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा. ध्यान रखें कि अगर इमेज बदली जाती है, लेकिन यूआरएल में बदलाव नहीं किया जाता, तो बदलाव का पता लगाने और नई इमेज को फिर से क्रॉल करने में छह हफ़्ते लग सकते हैं.
- इमेज में अपने-आप हाेने वाले सुधार की सुविधा चालू करें. Google ऐसे टूल उपलब्ध कराता है जो आपकी इमेज को अपने-आप सुधार सकते हैं. ऐसा करने से ऑफ़र अस्वीकार नहीं हाेते. देख लें कि क्या यह टूल आपके खाते के लिए अच्छा होगा.
इमेज के लिए दिशा-निर्देश
इन दिशा-निर्देशों का पालन करके, पक्का करें कि आपकी इमेज हमारी ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो. साथ ही, यह भी देख लें कि उसे सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया हो.
ज़रूरी शर्तें
अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. अगर इन शर्तों को पूरा नहीं किया जाता है, तो हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. साथ ही, आपके Merchant Center खाते के 'गड़बड़ी की जानकारी' सेक्शन में इसके बारे में बताएंगे.
इमेज के साइज़ से जुड़ी इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करें:
इन शर्तों को पूरा करने पर, एक अच्छी क्वालिटी की इमेज तैयार होगी, जिसमें आपका प्रॉडक्ट बेहतरीन तरीके से दिखेगा. हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
पूरे प्रॉडक्ट को बिलकुल सही तरीके से दिखाएं. साथ ही, इमेज में प्रॉडक्ट की स्टेजिंग (फ़ोटोग्राफ़ी के समय नाटकीयता पैदा करने के लिए की जाने वाली चीज़ें) बिलकुल न करें या बहुत कम करें. हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
अगर आपने किसी बंडल की पहचान करने के लिए, बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया है, तो पक्का करें कि इमेज में बंडल के सभी प्रॉडक्ट दिख रहे हों. इससे खरीदारों को साफ़ तौर पर पता चल पाएगा कि बंडल में कौन-कौनसे प्रॉडक्ट शामिल हैं. |
उस प्लेसहोल्डर या इमेज का इस्तेमाल न करें जिसमें आपका प्रॉडक्ट न दिखाया गया हो. दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, ऐसी अन्य इमेज सबमिट करें जिनसे उपयोगकर्ताओं को प्रॉडक्ट के बारे में और जानने में मदद मिले. जैसे, प्रॉडक्ट के अलग-अलग हिस्सों की इमेज या उस प्रॉडक्ट के नतीजे दिखाने वाली इमेज. प्लेसहोल्डर की वजह से खरीदार, उन प्रॉडक्ट को साफ़ तौर पर नहीं देख पाते हैं जो वे खरीद रहे होते हैं. हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
ऐसी सामान्य इमेज, ग्राफ़िक या तस्वीर का इस्तेमाल न करें जिसमें उसी प्रॉडक्ट को न दिखाया गया हो. दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, इस तरह की इमेज जोड़ी जा सकती हैं. |
अपवाद: सामान्य इमेज, ग्राफ़िक या किताब में मौजूद तस्वीरों का इस्तेमाल, इन कैटगरी के प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है:
|
प्रॉडक्ट की असल इमेज की जगह, लोगो या आइकॉन का इस्तेमाल न करें. |
अपवाद: सॉफ़्टवेयर वाले प्रॉडक्ट को दिखाने के लिए, सॉफ़्टवेयर के लोगो या आइकॉन का इस्तेमाल, इस Google प्रॉडक्ट कैटगरी में किया जा सकता है:
|
एक ही रंग की किसी स्क्वेयर इमेज का इस्तेमाल न करें. |
अपवाद: एक ही रंग की इमेज का इस्तेमाल, इन Google प्रॉडक्ट कैटगरी के प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है:
|
ऐसी इमेज इस्तेमाल न करें जिसमें प्रमोशन करने वाली चीज़ें हों या जिसके कॉन्टेंट से प्रॉडक्ट छिप जाए. यहां प्रमोशन वाली चीज़ों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:
हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
बॉर्डर वाली इमेज का इस्तेमाल न करें. यह पक्का करने के लिए कि आपकी इमेज डिज़ाइन से जुड़ी कई तरह की चीज़ों के साथ काम करती है, अपनी इमेज के चारों तरफ़ बॉर्डर न बनाएं. हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाई गई सभी इमेज में ऐसा मेटाडेटा होना चाहिए जिससे पता चले कि इमेज को एआई से बनाया गया है. उदाहरण के लिए, IPTC
|
सबसे सही तरीके
आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने के सबसे सही तरीके नीचे दिए गए हैं. इनकी मदद से, प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के साथ-साथ, डेटा को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है.
ऐसी इमेज इस्तेमाल करें जिसमें बेचा जाने वाला मुख्य प्रॉडक्ट साफ़ तौर पर दिख रहा हो. दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट के अलग-अलग हिस्सों की इमेज सबमिट की जा सकती हैं. |
कोई ऐसी इमेज सबमिट करें जिसमें यह साफ़ पता चल रहा हो कि प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट में क्या फ़र्क़ है. जैसे, आपको दो तरह के सोफ़े बेचने हैं, एक हरा और दूसरा नीला. पहले वैरिएंट, यानी हरे रंग के सोफ़े के लिए आपको हरे रंग की इमेज सबमिट करनी होगी. दूसरे वैरिएंट, यानी नीले रंग के सोफ़े के लिए आपको नीले रंग की इमेज सबमिट करनी होगी. हरे रंग के सोफ़े के साथ नीले रंग के सोफ़े की इमेज या नीले रंग के सोफ़े के साथ हरे रंग के सोफ़े की इमेज नहीं होनी चाहिए.
|
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए, सबसे अच्छी क्वालिटी वाली इमेज का इस्तेमाल करें. प्रॉडक्ट की सबसे बड़ी, सबसे अच्छे रिज़ॉल्यूशन वाली, और फ़ुल साइज़ की इमेज सबमिट करें. इमेज का साइज़, 64 मेगापिक्सल और 16 एमबी से ज़्यादा नहीं रखा जा सकता. हमारा सुझाव है कि कम से कम 1500 x 1500 पिक्सल वाली इमेज का इस्तेमाल करें. हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
अपने प्रॉडक्ट को इमेज के फ़्रेम में कुछ इस तरह से सेट करें कि पूरी इमेज का कम से कम 75% और ज़्यादा से ज़्यादा 90% तक दिखे. हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
बिलकुल सफ़ेद या पारदर्शी बैकग्राउंड का इस्तेमाल करें. इन बैकग्राउंड रंगों की वजह से आपकी इमेज, कई तरह के डिज़ाइन के साथ इस्तेमाल की जा सकती है. हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
कपड़ों के लिए, उन प्रॉडक्ट को पहने हुए खींची गई लोगों की इमेज दें. अगर पूरे शरीर की इमेज का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो मॉडल के सिर या पैर वाले हिस्से में काट-छांट करने से बचें. अगर पूरी ड्रेस के बजाय उसका एक हिस्सा, जैसे कि एक टॉप, बेचा जा रहा है, तो पक्का करें कि इमेज में फ़ोकस आपके प्रॉडक्ट पर हो, ताकि खरीदार समझ सकें कि क्या बेचा जा रहा है. कपड़ों के अलावा दूसरे प्रॉडक्ट जैसे कि जूते, हैंडबैग या ऐक्सेसरी को अपनी मुख्य इमेज में अकेले दिखाएं. इसके अलावा, बाकी इमेज में ये सभी प्रॉडक्ट, मॉडल को पहने हुए दिखाएं. |
प्रॉडक्ट की सिर्फ़ एक यूनिट दिखाएं. अगर मल्टीपैक [multipack] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो मुख्य इमेज में प्रॉडक्ट की सिर्फ़ एक यूनिट दिखनी चाहिए. दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, और इमेज शामिल की जा सकती हैं. |
ध्यान रखें कि आपकी इमेज को अपने-आप काटा जा सकता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आपके प्रॉडक्ट को बेहतरीन तरीके से दिखाया जा सके. इमेज में मौजूद प्रॉडक्ट पर लोगों का ज़्यादा ध्यान जाए, इस मकसद से इमेज काटी जाती है. |
इमेज में किसी ऐसे प्रॉडक्ट को शामिल न करें जिसे मुख्य प्रॉडक्ट के साथ नहीं बेचा जाता. उदाहरण के लिए, अगर सिर्फ़ जूते बेचे जा रहे हैं, तो उसके साथ फ़ोटो में दूसरे प्रॉडक्ट जैसे चश्मा, हैंडबैग या किसी ड्रेस को शामिल न करें. ऐसा तब किया जा सकता है, जब जूतों के साथ ये सारे प्रॉडक्ट भी बेचे जा रहे हों. हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
इमेज का साइज़ न बढ़ाएं और न ही थंबनेल सबमिट करें. हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें: |
उदाहरण
वैरिएंटअगर किसी प्रॉडक्ट के अलग-अलग वैरिएंट मौजूद हैं, तो हर वैरिएंट की सही इमेज सबमिट करें. इससे खरीदारों को पता चलता है कि वे सही प्रॉडक्ट पर क्लिक कर रहे हैं.
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, नीले और नारंगी रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा | |
एट्रिब्यूट | वैल्यू |
इमेज का लिंक
|
http://www.example.com/image1.jpg |
टाइटल [title] |
पुरुषों के लिए नीले और नारंगी रंग में साइज़ 8 वाले, Google के ओरिजनल जूते |
रंग [color] |
नीला/नारंगी/बैंगनी |
साइज़ [size] |
8 |
साइज़ सिस्टम
|
अमेरिका |
आईडी [id] |
8989-blu_or-M-8-US |
सामान के ग्रुप का आईडी
|
8989 |
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, हरे और भूरे रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा | |
एट्रिब्यूट | वैल्यू |
इमेज का लिंक
|
http://www.example.com/image2.jpg |
टाइटल [title] |
पुरुषों के लिए हरे और भूरे रंग में साइज़ 8 वाले, Google के ओरिजनल जूते |
रंग [color] |
हरा/भूरा |
साइज़ [size] |
8 |
साइज़ सिस्टम
|
अमेरिका |
आईडी [id] |
8989-grn_brn-M-8-US |
सामान के ग्रुप का आईडी
|
8989 |
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, काले और सफ़ेद रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा | |
एट्रिब्यूट | वैल्यू |
इमेज का लिंक
|
http://www.example.com/image3.jpg |
टाइटल [title] |
पुरुषों के लिए काले और सफ़ेद रंग में साइज़ 8 वाले, Google के ओरिजनल जूते |
रंग [color] |
काला/सफ़ेद |
साइज़ [size] |
8 |
साइज़ सिस्टम
|
अमेरिका |
आईडी [id] |
8989-blk_wht-M-8-US |
सामान के ग्रुप का आईडी
|
8989 |
एक जैसे दिखने वाले वैरिएंट
अगर आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट में सिर्फ़ साइज़ का फ़र्क़ है और वे सभी एक जैसे दिखते हैं, तो आप हर वैरिएंट के लिए एक ही इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद भी, लिंक [link]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, खरीदारों को प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट के लैंडिंग पेज पर भेजा जा सकता है.
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, नीले और नारंगी रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा | |
एट्रिब्यूट | वैल्यू |
इमेज का लिंक
|
http://www.example.com/image1.jpg |
टाइटल [title] |
पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, नीले और नारंगी रंग में Google के ओरिजनल जूते |
रंग [color] < |
नीला/नारंगी/बैंगनी |
साइज़ [size] |
8 |
साइज़ सिस्टम
|
अमेरिका |
आईडी [id] |
8989-blu_or-M-8-US |
सामान के ग्रुप का आईडी
|
8989 |
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 9 वाले, नीले और नारंगी रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा | |
एट्रिब्यूट | वैल्यू |
इमेज का लिंक
|
http://www.example.com/image1.jpg |
टाइटल [title] |
पुरुषों के लिए नीले और नारंगी रंग में साइज़ 9 वाले, Google के ओरिजनल जूते |
रंग [color] |
नीला/नारंगी/बैंगनी |
साइज़ [size] |
9 |
साइज़ सिस्टम
|
अमेरिका |
आईडी [id] |
8989-blu_or-M-9-US |
सामान के ग्रुप का आईडी
|
8989 |
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 10 वाले, नीले और नारंगी रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा | |
एट्रिब्यूट | वैल्यू |
इमेज का लिंक
|
http://www.example.com/image1.jpg |
टाइटल [title] |
पुरुषों के लिए नीले और नारंगी रंग में साइज़ 10 वाले, Google के ओरिजनल जूते |
रंग [color] |
नीला/नारंगी/बैंगनी |
साइज़ [size] |
10 |
साइज़ सिस्टम
|
अमेरिका |
आईडी [id] |
8989-blu_or-M-10-US |
सामान के ग्रुप का आईडी
|
8989 |
सॉफ़्टवेयर की सदस्यता के लिए, आप उसके बॉक्स की एक सामान्य इमेज सबमिट कर सकते हैं. यह इमेज, दुकान से खरीदे गए सॉफ़्टवेयर के बॉक्स की तरह हो सकती है. इसके अलावा, आप एक लोगो सबमिट कर सकते हैं.
Google के सुरक्षा सॉफ़्टवेयर के लिए प्रॉडक्ट डेटा, जिसकी कीमत 2990.00 रुपये है | |
एट्रिब्यूट | वैल्यू |
टाइटल [title] |
Google के सुरक्षा सॉफ़्टवेयर का बेसिक वर्शन (एक साल की सदस्यता) |
कीमत [price] |
2,990.00 रुपये |
Google प्रॉडक्ट कैटगरी
|
Software > Computer Software > Antivirus & Security Software |
ब्रैंड [brand] |
|
एमपीएन [mpn] |
123GOOGLE432 |
GTIN [gtin] |
1234567890123 |
आईडी [id] |
G-ABC123 |
शिपिंग [shipping] |
0 रुपये |
इमेज का लिंक [image_link] |
http://www.example.com/software-logo.jpg |