सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

इमेज का लिंक [image_link]

इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट की मुख्य इमेज का यूआरएल शामिल करें. संभावित खरीदारों को यह इमेज, आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखती है.

An illustration showing how Shopping ads appear on many different devices

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Requiredहर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है

अगर आपके पास प्रॉडक्ट की कई अलग-अलग इमेज हैं, तो इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके मुख्य इमेज सबमिट करें. अन्य सभी इमेज को सबमिट करने के लिए, दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.


फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें.

टाइप यूआरएल (जिसमें http या https शामिल हो). इसमें सिर्फ़ ASCII वर्ण मौजूद हों और यह आरएफ़सी 3986 के मुताबिक हो
सीमाएं 1 – 2,000 वर्ण
इन फ़ाइल फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है

JPEG (.jpg/.jpeg), WebP (.webp), PNG (.png), GIF (.gif), BMP (.bmp), और TIFF (.tif/.tiff)

इमेज का फ़ाइल एक्सटेंशन, उसके फ़ॉर्मैट के मुताबिक होना चाहिए.

दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
schema.org की प्रॉपर्टी (यह क्या है?) Product.image, टाइप: URL
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड https://www.example.com/image1.jpg
एक्सएमएल फ़ीड <g:image_link>https://www.example.com/image1.jpg</g:image_link>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.


यूआरएल के लिए दिशा-निर्देश

आपकी इमेज का यूआरएल फ़ॉर्मैट किया गया है या नहीं, यह पक्का करने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. इससे हम उसे समझ पाएंगे.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • ऐसा यूआरएल दें जो इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ाइल फ़ॉर्मैट में दी गई इमेज पर ले जाता है.
  • यूआरएल की शुरुआत http या https से करें और आरएफ़सी 3986 का पालन करें. उदाहरण के लिए: http://www.example.com/image1.jpg.
  • किसी भी निशान या खाली जगह के बदले, यूआरएल के लिए कोड में बदली गई इकाइयां डालें. उदाहरण के लिए, अगर आपके यूआरएल में एंपरसैंड ( & ) है, तो इसे %26 से बदलें. अगर आपके यूआरएल में कॉमा ( , ) है, तो इसे %2C में बदलें.
  • देख लें कि Google आपके यूआरएल को क्रॉल कर सकता है. उदाहरण के लिए, पक्का करें कि आपकी robots.txt फ़ाइल ठीक तरह से कॉन्फ़िगर की गई है. robots.txt फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • सिर्फ़ एक वैल्यू सबमिट करें. इस एट्रिब्यूट के लिए सिर्फ़ एक वैल्यू स्वीकार की जाएगी. साथ ही, इसके बाद सबमिट की जाने वाली किसी भी वैल्यू को स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर आपको एक से ज़्यादा इमेज सबमिट करनी है, तो दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल करें जिसमें बदलाव नहीं किया जा सकता. दिया गया यूआरएल तब तक नहीं बदलना चाहिए, जब तक आपकी इमेज कहीं और नहीं ले जाई जाती या उसकी जगह दूसरी इमेज नहीं लगाई जाती. उदाहरण के लिए, टाइमस्टैंप या कई हिस्साें वाले ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल न करें जो आपके प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते ही बदल जाते हैं. कंपनी या व्यापारी जब भी अपना यूआरएल बदलेगा, तब उसकी इमेज को क्रॉल करने और उसका आकलन करने की ज़रूरत होगी. यह प्रोसेस आपके सर्वर पर बेवजह बोझ डाल सकती है.
  • कोई इमेज जोड़ने या अपडेट करने के बाद, इसकी जानकारी Google को दें. इससे हम इमेज को क्रॉल कर सकेंगे और उसे जल्द से जल्द आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखा सकेंगे.
    • नए प्रॉडक्ट के लिए कोई इमेज जोड़ें. नए प्रॉडक्ट सबमिट करने से पहले, अपने कुछ इमेज लिंक आज़माकर देखें. इसके लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करें, जो Google Search Console में उपलब्ध है ऐसा हो सकता है कि आपको कई सारे नए प्रॉडक्ट सबमिट करने हों. ऐसे में, इस टूल से इमेज के कुछ लिंक की जांच करें. इससे, प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने से पहले, समस्याओं का पता लगाने में मदद मिलती है. प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बाद, आम तौर पर इमेज को तीन दिनों के अंदर क्रॉल किया जाएगा. यूआरएल जांचने वाले टूल के बारे में ज़्यादा जानें.
    • किसी मौजूदा प्रॉडक्ट की इमेज बदलें: अगर आपको किसी मौजूदा प्रॉडक्ट की इमेज बदलने की ज़रूरत है, तो नई इमेज के लिए एक नया यूआरएल सबमिट करें. नया यूआरएल सबमिट करने के बाद, इमेज को तीन दिनों के अंदर फिर से क्रॉल किया जाएगा. इमेज को फिर से क्रॉल करने की प्रोसेस पूरी होने तक, प्रॉडक्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा. ध्यान रखें कि अगर इमेज बदली जाती है, लेकिन यूआरएल में बदलाव नहीं किया जाता, तो बदलाव का पता लगाने और नई इमेज को फिर से क्रॉल करने में छह हफ़्ते लग सकते हैं.
  • इमेज में अपने-आप हाेने वाले सुधार की सुविधा चालू करें. Google ऐसे टूल उपलब्ध कराता है जो आपकी इमेज को अपने-आप सुधार सकते हैं. ऐसा करने से ऑफ़र अस्वीकार नहीं हाेते. देख लें कि क्या यह टूल आपके खाते के लिए अच्छा होगा.

इमेज के लिए दिशा-निर्देश

इन दिशा-निर्देशों का पालन करके, पक्का करें कि आपकी इमेज हमारी ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो. साथ ही, यह भी देख लें कि उसे सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया हो.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. अगर इन शर्तों को पूरा नहीं किया जाता है, तो हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. साथ ही, आपके Merchant Center खाते के 'गड़बड़ी की जानकारी' सेक्शन में इसके बारे में बताएंगे.

हरे रंग का सही का निशान इमेज के साइज़ से जुड़ी इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करें:
  • ऐसी इमेज जिनमें कपड़े नहीं हैं: कम से कम 100 x 100 पिक्सल
  • कपड़े वाली इमेज: कम से कम 250 x 250 पिक्सल
  • कोई भी इमेज 64 मेगापिक्सल से ज़्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए
  • कोई भी इमेज फ़ाइल 16 एमबी से बड़ी नहीं होनी चाहिए

इन शर्तों को पूरा करने पर, एक अच्छी क्वालिटी की इमेज तैयार होगी, जिसमें आपका प्रॉडक्ट बेहतरीन तरीके से दिखेगा. हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

An example ad with a fuzzy image

हरे रंग का सही का निशान पूरे प्रॉडक्ट को बिलकुल सही तरीके से दिखाएं. साथ ही, इमेज में प्रॉडक्ट की स्टेजिंग (फ़ोटोग्राफ़ी के समय नाटकीयता पैदा करने के लिए की जाने वाली चीज़ें) बिलकुल न करें या बहुत कम करें. हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

An example ad with a cropped image

ध्यान दें: अगर आपको प्रॉडक्ट की ओरिजनल पैकेजिंग की इमेज अपलोड करनी है, तो पक्का करें कि इमेज में साफ़ तौर पर कई डाइमेंशन में प्रॉडक्ट की पैकेजिंग दिख रही हो. ऐसा नहीं होना चाहिए कि इसमें पैकेजिंग का सिर्फ़ सामने वाला हिस्सा दिखे.
हरे रंग का सही का निशान अगर आपने किसी बंडल की पहचान करने के लिए, बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया है, तो पक्का करें कि इमेज में बंडल के सभी प्रॉडक्ट दिख रहे हों. इससे खरीदारों को साफ़ तौर पर पता चल पाएगा कि बंडल में कौन-कौनसे प्रॉडक्ट शामिल हैं.

An illustration of a bundle that includes a camera body, lens, and bag

Red X उस प्लेसहोल्डर या इमेज का इस्तेमाल न करें जिसमें आपका प्रॉडक्ट न दिखाया गया हो. दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, ऐसी अन्य इमेज सबमिट करें जिनसे उपयोगकर्ताओं को प्रॉडक्ट के बारे में और जानने में मदद मिले. जैसे, प्रॉडक्ट के अलग-अलग हिस्सों की इमेज या उस प्रॉडक्ट के नतीजे दिखाने वाली इमेज. प्लेसहोल्डर की वजह से खरीदार, उन प्रॉडक्ट को साफ़ तौर पर नहीं देख पाते हैं जो वे खरीद रहे होते हैं. हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

An example of an ad that contains a placeholder image

Red X ऐसी सामान्य इमेज, ग्राफ़िक या तस्वीर का इस्तेमाल न करें जिसमें उसी प्रॉडक्ट को न दिखाया गया हो. दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, इस तरह की इमेज जोड़ी जा सकती हैं.
हरे रंग का सही का निशान अपवाद: सामान्य इमेज, ग्राफ़िक या किताब में मौजूद तस्वीरों का इस्तेमाल, इन कैटगरी के प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है:
  • Hardware (आईडी: 632)
  • Vehicles & Parts (आईडी: 888)
  • Software > Computer Software (आईडी: 313)

Illustrates an example of certain categories where you can include a generic image with measurements - in this case nail hardware

Red X प्रॉडक्ट की असल इमेज की जगह, लोगो या आइकॉन का इस्तेमाल न करें.
हरे रंग का सही का निशान अपवाद: सॉफ़्टवेयर वाले प्रॉडक्ट को दिखाने के लिए, सॉफ़्टवेयर के लोगो या आइकॉन का इस्तेमाल, इस Google प्रॉडक्ट कैटगरी में किया जा सकता है:
  • Software > Computer Software (आईडी: 313)

An example of a company logo, in this case the "Google" logo

Red X एक ही रंग की किसी स्क्वेयर इमेज का इस्तेमाल न करें.

An example of an ad with a pattern for an image

हरे रंग का सही का निशान अपवाद: एक ही रंग की इमेज का इस्तेमाल, इन Google प्रॉडक्ट कैटगरी के प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है:
  • Vehicle Paint (आईडी: 3812)
  • Craft Paint, Ink & Glaze (आईडी: 505378)
  • Painting Consumables (आईडी: 503740)

An example of an ad with an acceptable single color image in the paint shopping category

Red X

ऐसी इमेज इस्तेमाल न करें जिसमें प्रमोशन करने वाली चीज़ें हों या जिसके कॉन्टेंट से प्रॉडक्ट छिप जाए. यहां प्रमोशन वाली चीज़ों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • कॉल-टू-ऐक्शन, जैसे कि खरीदें
  • सेवा से जुड़ी जानकारी, जैसे कि बढ़ी हुई वारंटी
  • मुफ़्त शिपिंग
  • कीमत की जानकारी
  • प्रमोशन के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द, जैसे कि सबसे अच्छा, सस्ता
  • प्रॉडक्ट की स्थिति की जानकारी देने वाला या यह बताने वाला टेक्स्ट कि प्रॉडक्ट किन दूसरे प्रॉडक्ट के साथ काम करता है. जैसे, नया, 2-पीस, ज़रूरत के हिसाब से बनाने लायक
  • किसी भी तरह का ओवरले, जैसे कि वॉटरमार्क, ब्रैंड के नाम, लोगो
  • बारकोड
  • ब्रैंड / मैन्युफ़ैक्चरर / खुदरा दुकानदार का नाम
  • ब्रैंड / मैन्युफ़ैक्चरर / खुदरा दुकानदार का लोगो

हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

An example of an ad with a promotional element

Red X

बॉर्डर वाली इमेज का इस्तेमाल न करें. यह पक्का करने के लिए कि आपकी इमेज डिज़ाइन से जुड़ी कई तरह की चीज़ों के साथ काम करती है, अपनी इमेज के चारों तरफ़ बॉर्डर न बनाएं. हम शर्तें पूरी न करने वाली इमेज को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

Another example of an ad with a promotional element

Red X

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाई गई सभी इमेज में ऐसा मेटाडेटा होना चाहिए जिससे पता चले कि इमेज को एआई से बनाया गया है. उदाहरण के लिए, IPTC DigitalSourceTypeTrainedAlgorithmicMedia मेटाडेटा टैग). जनरेटिव एआई के टूल का इस्तेमाल करके बनाई गई इमेज से, IPTC DigitalSourceType प्रॉपर्टी जैसे एम्बेड किए गए मेटाडेटा टैग न हटाएं. उदाहरण के लिए, Project Studio. यहां दिए गए IPTC NewsCodes से यह तय होता है कि इमेज बनाने के लिए किस तरह का डिजिटल सोर्स इस्तेमाल किया गया था और इसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए:

  • TrainedAlgorithmicMedia: इमेज को, सैंपल किए गए कॉन्टेंट से मिले मॉडल का इस्तेमाल करके बनाया गया था.
  • CompositeSynthetic: यह एक ऐसी कंपोज़िट इमेज है जिसमें सिंथेटिक एलिमेंट शामिल हैं.
  • AlgorithmicMedia: इमेज पूरी तरह से एक एल्गोरिदम से बनाई गई है. यह एल्गोरिदम, किसी भी सैंपल किए गए ट्रेनिंग डेटा पर आधारित नहीं है. उदाहरण के लिए, ऐसी इमेज जिसे सॉफ़्टवेयर की मदद से, गणित के किसी फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल करके बनाया गया हो.

सबसे सही तरीके

आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने के सबसे सही तरीके नीचे दिए गए हैं. इनकी मदद से, प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के साथ-साथ, डेटा को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है.

हरे रंग का सही का निशान ऐसी इमेज इस्तेमाल करें जिसमें बेचा जाने वाला मुख्य प्रॉडक्ट साफ़ तौर पर दिख रहा हो. दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट के अलग-अलग हिस्सों की इमेज सबमिट की जा सकती हैं.

इस उदाहरण में आप देख सकते हैं कि मुख्य इमेज के साथ-साथ अतिरिक्त इमेज किस तरह दिख सकती हैं

हरे रंग का सही का निशान कोई ऐसी इमेज सबमिट करें जिसमें यह साफ़ पता चल रहा हो कि प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट में क्या फ़र्क़ है. जैसे, आपको दो तरह के सोफ़े बेचने हैं, एक हरा और दूसरा नीला. पहले वैरिएंट, यानी हरे रंग के सोफ़े के लिए आपको हरे रंग की इमेज सबमिट करनी होगी. दूसरे वैरिएंट, यानी नीले रंग के सोफ़े के लिए आपको नीले रंग की इमेज सबमिट करनी होगी. हरे रंग के सोफ़े के साथ नीले रंग के सोफ़े की इमेज या नीले रंग के सोफ़े के साथ हरे रंग के सोफ़े की इमेज नहीं होनी चाहिए.

An illustration of a couch with product staging

  • सही वैरिएंट दिखाएं. देख लें कि बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट और उसके लिए सबमिट की गई इमेज, आपस में मेल खाती हों. साथ ही, पक्का करें कि उस इमेज में प्रॉडक्ट का सही रंग और पैटर्न दिखाया गया हो. अगर लागू हो, तो प्रॉडक्ट की सामग्री को भी इमेज में दिखाया जा सकता है. यहां उदाहरण के साथ बताया गया है कि हम सही वैरिएंट दिखाने का सुझाव क्यों देते हैं.

    An example of an image in the product data that doesn't match what's on the landing page

  • वे वैरिएंट जिनके रंग अलग-अलग हों, उनके लिए सिर्फ़ एक वैरिएंट दिखाएं. ऐसी इमेज इस्तेमाल न करें जिसमें कई वैरिएंट दिखाए गए हों.
  • सही इमेज दिखाएं. अगर आपको कस्टमर के मुताबिक ढाला जा सकने वाला प्रॉडक्ट दिखाना है, तो ऐसी इमेज का इस्तेमाल न करें जिसमें कस्टमर के मुताबिक न ढाला जा सकने वाला प्रॉडक्ट दिखाया गया हो. ठीक इसी तरह, अगर आपको कस्टमर के मुताबिक ढाला जा सकने वाला प्रॉडक्ट नहीं दिखाना है, तो कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट की इमेज का इस्तेमाल न करें. कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट के लिए, सबसे सही तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
हरे रंग का सही का निशान

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए, सबसे अच्छी क्वालिटी वाली इमेज का इस्तेमाल करें. प्रॉडक्ट की सबसे बड़ी, सबसे अच्छे रिज़ॉल्यूशन वाली, और फ़ुल साइज़ की इमेज सबमिट करें. इमेज का साइज़, 64 मेगापिक्सल और 16 एमबी से ज़्यादा नहीं रखा जा सकता. हमारा सुझाव है कि कम से कम 1500 x 1500 पिक्सल वाली इमेज का इस्तेमाल करें.

हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

An example ad with a low resolution image

हरे रंग का सही का निशान

अपने प्रॉडक्ट को इमेज के फ़्रेम में कुछ इस तरह से सेट करें कि पूरी इमेज का कम से कम 75% और ज़्यादा से ज़्यादा 90% तक दिखे.

हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

An example of an ad with an image that's too small

हरे रंग का सही का निशान

बिलकुल सफ़ेद या पारदर्शी बैकग्राउंड का इस्तेमाल करें. इन बैकग्राउंड रंगों की वजह से आपकी इमेज, कई तरह के डिज़ाइन के साथ इस्तेमाल की जा सकती है.

हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

An example showing how different backgrounds can be distracting

ध्यान दें: अगर इमेज का बैकग्राउंड जनरेट करने के लिए Product Studio का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हमारा सुझाव है कि आप उस इमेज को अन्य इमेज या लाइफ़स्टाइल इमेज के तौर पर अपलोड करें.
हरे रंग का सही का निशान कपड़ों के लिए, उन प्रॉडक्ट को पहने हुए खींची गई लोगों की इमेज दें. अगर पूरे शरीर की इमेज का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो मॉडल के सिर या पैर वाले हिस्से में काट-छांट करने से बचें. अगर पूरी ड्रेस के बजाय उसका एक हिस्सा, जैसे कि एक टॉप, बेचा जा रहा है, तो पक्का करें कि इमेज में फ़ोकस आपके प्रॉडक्ट पर हो, ताकि खरीदार समझ सकें कि क्या बेचा जा रहा है. कपड़ों के अलावा दूसरे प्रॉडक्ट जैसे कि जूते, हैंडबैग या ऐक्सेसरी को अपनी मुख्य इमेज में अकेले दिखाएं. इसके अलावा, बाकी इमेज में ये सभी प्रॉडक्ट, मॉडल को पहने हुए दिखाएं.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए, ऐसी इमेज जोड़ें जिनमें लोग ड्रेस (प्रॉडक्ट) पहने हुए दिख रहे हों.

हरे रंग का सही का निशान प्रॉडक्ट की सिर्फ़ एक यूनिट दिखाएं. अगर मल्टीपैक [multipack] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो मुख्य इमेज में प्रॉडक्ट की सिर्फ़ एक यूनिट दिखनी चाहिए. दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, और इमेज शामिल की जा सकती हैं.

An illustration showing a single unit of a product rather than multiple

हरे रंग का सही का निशान ध्यान रखें कि आपकी इमेज को अपने-आप काटा जा सकता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आपके प्रॉडक्ट को बेहतरीन तरीके से दिखाया जा सके. इमेज में मौजूद प्रॉडक्ट पर लोगों का ज़्यादा ध्यान जाए, इस मकसद से इमेज काटी जाती है.
Red X

इमेज में किसी ऐसे प्रॉडक्ट को शामिल न करें जिसे मुख्य प्रॉडक्ट के साथ नहीं बेचा जाता. उदाहरण के लिए, अगर सिर्फ़ जूते बेचे जा रहे हैं, तो उसके साथ फ़ोटो में दूसरे प्रॉडक्ट जैसे चश्मा, हैंडबैग या किसी ड्रेस को शामिल न करें. ऐसा तब किया जा सकता है, जब जूतों के साथ ये सारे प्रॉडक्ट भी बेचे जा रहे हों.

हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

An example ad with too many things in the product image

Red X

इमेज का साइज़ न बढ़ाएं और न ही थंबनेल सबमिट करें.

हम ऐसा करने का सुझाव क्यों देते हैं, इसके लिए यह उदाहरण देखें:

An example ad with a low resolution image

ध्यान दें: Product Studio का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट की इमेज का रिज़ॉल्यूशन बढ़ाया जा सकता है, बैकग्राउंड हटाए जा सकते हैं, और कोई सीन जनरेट किया जा सकता है. यह सुविधा, Merchant Center Next का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए और Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है.

उदाहरण

वैरिएंट

अगर किसी प्रॉडक्ट के अलग-अलग वैरिएंट मौजूद हैं, तो हर वैरिएंट की सही इमेज सबमिट करें. इससे खरीदारों को पता चलता है कि वे सही प्रॉडक्ट पर क्लिक कर रहे हैं.

An example ad showing a shoe with different color variants

अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, नीले और नारंगी रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू

इमेज का लिंक

[image_link]

http://www.example.com/image1.jpg
टाइटल [title] पुरुषों के लिए नीले और नारंगी रंग में साइज़ 8 वाले, Google के ओरिजनल जूते
रंग [color] नीला/नारंगी/बैंगनी
साइज़ [size] 8

साइज़ सिस्टम

[size_system]

अमेरिका
आईडी [id] 8989-blu_or-M-8-US

सामान के ग्रुप का आईडी

[item_group_id]

8989
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, हरे और भूरे रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू

इमेज का लिंक

[image_link]

http://www.example.com/image2.jpg
टाइटल [title] पुरुषों के लिए हरे और भूरे रंग में साइज़ 8 वाले, Google के ओरिजनल जूते
रंग [color] हरा/भूरा
साइज़ [size] 8

साइज़ सिस्टम

[size_system]

अमेरिका
आईडी [id] 8989-grn_brn-M-8-US

सामान के ग्रुप का आईडी

[item_group_id]

8989
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, काले और सफ़ेद रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू

इमेज का लिंक

[image_link]

http://www.example.com/image3.jpg
टाइटल [title] पुरुषों के लिए काले और सफ़ेद रंग में साइज़ 8 वाले, Google के ओरिजनल जूते
रंग [color] काला/सफ़ेद
साइज़ [size] 8

साइज़ सिस्टम

[size_system]

अमेरिका
आईडी [id] 8989-blk_wht-M-8-US

सामान के ग्रुप का आईडी

[item_group_id]

8989

एक जैसे दिखने वाले वैरिएंट

अगर आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट में सिर्फ़ साइज़ का फ़र्क़ है और वे सभी एक जैसे दिखते हैं, तो आप हर वैरिएंट के लिए एक ही इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद भी, लिंक [link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, खरीदारों को प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट के लैंडिंग पेज पर भेजा जा सकता है.

An illustration of a shoe

अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, नीले और नारंगी रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू

इमेज का लिंक

[image_link]

http://www.example.com/image1.jpg
टाइटल [title] पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, नीले और नारंगी रंग में Google के ओरिजनल जूते
रंग [color]< नीला/नारंगी/बैंगनी
साइज़ [size] 8

साइज़ सिस्टम

[size_system]

अमेरिका
आईडी [id] 8989-blu_or-M-8-US

सामान के ग्रुप का आईडी

[item_group_id]

8989
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 9 वाले, नीले और नारंगी रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू

इमेज का लिंक

[image_link]

http://www.example.com/image1.jpg
टाइटल [title] पुरुषों के लिए नीले और नारंगी रंग में साइज़ 9 वाले, Google के ओरिजनल जूते
रंग [color] नीला/नारंगी/बैंगनी
साइज़ [size] 9

साइज़ सिस्टम

[size_system]

अमेरिका
आईडी [id] 8989-blu_or-M-9-US

सामान के ग्रुप का आईडी

[item_group_id]

8989
अमेरिकन साइज़ सिस्टम के हिसाब से पुरुषों के लिए साइज़ 10 वाले, नीले और नारंगी रंग में उपलब्ध Google के जूतों का प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू

इमेज का लिंक

[image_link]

http://www.example.com/image1.jpg
टाइटल [title] पुरुषों के लिए नीले और नारंगी रंग में साइज़ 10 वाले, Google के ओरिजनल जूते
रंग [color] नीला/नारंगी/बैंगनी
साइज़ [size] 10

साइज़ सिस्टम

[size_system]

अमेरिका
आईडी [id] 8989-blu_or-M-10-US

सामान के ग्रुप का आईडी

[item_group_id]

8989
सॉफ़्टवेयर की सदस्यता

सॉफ़्टवेयर की सदस्यता के लिए, आप उसके बॉक्स की एक सामान्य इमेज सबमिट कर सकते हैं. यह इमेज, दुकान से खरीदे गए सॉफ़्टवेयर के बॉक्स की तरह हो सकती है. इसके अलावा, आप एक लोगो सबमिट कर सकते हैं.

An example of a company logo, in this case the "Google" logo

Google के सुरक्षा सॉफ़्टवेयर के लिए प्रॉडक्ट डेटा, जिसकी कीमत 2990.00 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google के सुरक्षा सॉफ़्टवेयर का बेसिक वर्शन (एक साल की सदस्यता)
कीमत [price] 2,990.00 रुपये

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Software > Computer Software > Antivirus & Security Software
ब्रैंड [brand] Google
एमपीएन [mpn] 123GOOGLE432
GTIN [gtin] 1234567890123
आईडी [id] G-ABC123
शिपिंग [shipping] 0 रुपये
इमेज का लिंक [image_link] http://www.example.com/software-logo.jpg

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
657430954249120874
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false