सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ऐडवांस खाता सेटअप करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center के ऐडवांस खाता के सेटअप से किसी उपयोगकर्ता या कंपनी को, एक से ज़्यादा खातों का डेटा मैनेज करने की सुविधा मिलती है. ऐसा करने के लिए, एक से ज़्यादा वेबसाइट डोमेन के डेटा फ़ीड सबमिट करने होते हैं. हर उप-खाते के लिए, स्टोर का नाम और वेबसाइट का यूआरएल अलग-अलग हो सकता है.

ऐडवांस खाते के सेटअप का सुझाव, उन कारोबारों को दिया जाता है जो एक से ज़्यादा सेलर और डोमेन को बड़े पैमाने पर मैनेज करते हैं. जैसे, मार्केटप्लेस और एक से ज़्यादा देशों में व्यापार करने वाले खुदरा दुकानदार. Merchant Center का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, ज़्यादातर खरीदारों को ऐडवांस खाते की ज़रूरत नहीं होती.

ध्यान दें: एक जैसे कॉन्टेंट वाली वेबसाइटें रखने से बचें. ऐसा होने पर, आपके खाते को अस्वीकार किया जा सकता है. नेटवर्क के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बनी नीति का उल्लंघन करने वाले डुप्लीकेट कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


अपने खाते के सेटअप को ऐडवांस खाते के सेटअप में बदलना

ज़रूरी शर्तें

  • ज़रूरी है कि आप खाते के एडमिन हों.
  • आपका खाता, एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता (एमसीए) या किसी मौजूदा एमसीए का कोई उप-खाता नहीं होना चाहिए.
  • ज़रूरी है कि खाते के स्तर पर नीति उल्लंघन का कोई मामला मौजूद न हो.

निर्देश

  1. Merchant Center में, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “खाता सेटिंग” पेज पर, ऐडवांस खाते के सेटअप पर क्लिक करें.
  3. बदलाव का अनुरोध करना पर क्लिक करें.
  4. वे विकल्प चुनें जिनसे आपके कारोबार की बेहतर जानकारी मिलती हो. कारोबार से जुड़ी परिभाषाओं के लिए, नीचे दिए गए "ऐडवांस खाते के सेटअप में क्यों बदलें" पर जाएं.
  5. बदलाव का अनुरोध करना पर क्लिक करें.

इसके बाद क्या होगा

ध्यान दें: अगर आप प्रॉडक्ट डेटा में बार-बार बदलाव करने या एक साथ बहुत सारे फ़ीड अपलोड करने की सोच रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप प्रॉडक्ट डेटा को सीधे अपलोड करने के लिए, Content API का इस्तेमाल करें.


किन व्यापारियों या कंपनियों को अपने खाते को ऐडवांस खाते के सेटअप में बदलना चाहिए

  • एक से ज़्यादा ब्रैंड वाले व्यापारी या कंपनियां: वे व्यापारी या कंपनियां जिनके पास एक से ज़्यादा ब्रैंड हैं और दुकानों में या एक से ज़्यादा डोमेन पर ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचती हैं.
  • अंतरराष्ट्रीय खुदरा दुकानदार: ऐसे खुदरा दुकानदार जो एक ब्रैंड के प्रॉडक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, दुकानों में या एक या उससे ज़्यादा डोमेन पर ऑनलाइन बेचते हैं.
  • Marketplace: यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म है जहां कई व्यापारियों या कंपनियों को अपने प्रॉडक्ट बेचने की जगह मिलती है. मार्केटप्लेस के बारे में ज़्यादा जानें.
  • विज्ञापन एजेंसियां: ये एजेंसियां, कंपनियों या व्यापारियों को कई तरह की सेवाएं देती हैं. इनमें, एसईओ के बारे में सलाह देना और कभी-कभी उनके लिए विज्ञापन कैंपेन सेट अप करना शामिल है.
  • चैनल पार्टनर: ये पार्टनर, कंपनियों या व्यापारियों को अलग-अलग चैनलों (जैसे, मार्केटप्लेस और कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) पर उनके प्रॉडक्ट के ऑफ़र दिखाने की सुविधा देते हैं. साथ ही, आम तौर पर इससे जुड़ी सेवाएं भी देते हैं.
  • स्टोर बिल्डर: ये ऐसे प्लैटफ़ॉर्म हैं जिनकी मदद से कंपनियां या व्यापारी, ऑनलाइन स्टोर सेट अप कर पाते हैं. इस ऑनलाइन स्टोर में, प्रॉडक्ट की सूची दिखाई जाती है और उन्हें बेचा जाता है.
ध्यान दें: एक से ज़्यादा Merchant Center खातों के फ़ीड मैनेज करने जैसे कामों के लिए, आपको उनसे अपना Google खाता जोड़ना होगा. इसके लिए, उस खाते के एडमिन से उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़े जाने का अनुरोध किया जा सकता है.

एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खातों में वेबसाइटों की पुष्टि करना और उन पर दावा करना

हमारा सुझाव है कि एमसीए के मालिक, ऐडवांस खाते के सेटअप से जुड़े पैरंट खाते वाले लॉगिन ईमेल की मदद से, वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करें और उस पर दावा करें. आम तौर पर, पैरंट एमसीए को टॉप लेवल डोमेन की पुष्टि करनी होगी और उस पर दावा करना होगा. जैसे, https://example.com.

अगर उप-खाता वेबसाइट के यूआरएल, एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता) के दावा किए गए यूआरएल ट्री के तहत उप-होस्ट या पाथ हैं

पैरंट एमसीए सेटअप से यूआरएल की पुष्टि और दावा किए जाने के बाद, हर उप-खाता अपने-आप दावा हासिल कर सकता है. इसके अलावा, वह दावा किए गए यूआरएल ट्री के तहत किसी भी सब-होस्ट या पाथ के लिए, अपनी वेबसाइट का यूआरएल सेट कर सकता है.

अगर उप-खाते कई वेबसाइटों तक फैले हुए हैं

यहां दिए गए तरीकों से वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि की जा सकती है और उन पर दावा किया जा सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि एमसीए और डोमेन किस तरह मैनेज किए जा रहे हैं:

  • हर उप-खाते के लिए, हो सकता है कि पैरंट एमसीए का उपयोगकर्ता, वेबसाइट के यूआरएल को मैनेज करे. ऐसे में वह उप-खाते की सेटिंग में जाकर, हर यूआरएल की पुष्टि कर सकता है और उस पर दावा कर सकता है. जैसे, एक से ज़्यादा ब्रैंड वाली कंपनियां या व्यापारी.
  • हर उप-खाते के लिए, अगर पैरंट एमसीए का उपयोगकर्ता, वेबसाइट के यूआरएल को मैनेज नहीं करता है, तो हर उप-खाता अपने Google Search Console खातों में अपनी वेबसाइट की पुष्टि और दावा कर सकता है. साथ ही, Search Console में पैरंट एमसीए उपयोगकर्ता के साथ पुष्टि की स्थिति शेयर कर सकता है (उदाहरण के लिए, ऐसी एजेंसियां जो अपने ग्राहकों की वेबसाइटों के वेब डेवलपर नहीं हैं). अपने स्टोर की वेबसाइट की पुष्टि करने और उस पर दावा करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
  • अगर आपको उप-खाते से, पैरंट एमसीए के साथ पुष्टि की स्थिति शेयर नहीं करनी है, तो वेबसाइट के मालिक को उस उप-खाते के उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ा जा सकता है. इसके बाद, वेबसाइट का मालिक उप-खाते की सेटिंग में जाकर, उस उप-खाते के लिए यूआरएल की पुष्टि और दावा कर सकेगा. जैसे, ऐसी एजेंसियां जो अपने खरीदारों के फ़ीड मैनेज करती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13579406432731012294
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false