सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल होने का गाइड

प्रॉडक्ट डेटा के लिए फ़ाइल फ़ॉर्मैट

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center Next में, प्रॉडक्ट डेटा के लिए इस्तेमाल होने वाले फ़ाइल फ़ॉर्मैट के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें.

फ़ीड बनाने के बाद, आपको उसमें प्रॉडक्ट डेटा जोड़ना होगा. इसके लिए, डेटा फ़ीड को अपलोड करें. फ़िलहाल, इन फ़ॉर्मैट में डेटा फ़ीड अपलोड किए जा सकते हैं:

टेक्स्ट (स्प्रेडशीट) या टैब डीलिमिटेड

हमारा सुझाव है कि आप Microsoft Excel या Google Sheets जैसे स्प्रेडशीट प्रोग्राम का इस्तेमाल करके अपनी स्प्रेडशीट बनाएं. Google Sheets पर बनाई गई स्प्रेडशीट को डाउनलोड करके, सीधे Merchant Center में अपलोड किया जा सकता है.

टैब डीलिमिटेड फ़ॉर्मैट में प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड बनाने और अपलोड करने का तरीका जानें

फ़ायदे:

  • अगर आपके पास स्प्रेडशीट प्रोग्राम है, तो इसे बनाना और इसमें बदलाव करना आसान होता है
  • इसमें एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट आसानी से देखे जा सकते हैं

नुकसान:

  • फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी गलतियां हो सकती हैं

आपकी स्प्रेडशीट में किसी प्रॉडक्ट से जुड़े ज़रूरी एट्रिब्यूट किस तरह दिखेंगे, इसका एक उदाहरण देखें:

आईडी
[id]

टाइटल
[title]

जानकारी
[description]

कीमत
[price]

स्थिति
[condition]

लिंक
[link]

123-uk यलो बीयर एक प्यारा टेडी बीयर 12 नया http://www.example.com
एक्सएमएल

पहले से ही, अपनी वेबसाइट से एक्सएमएल फ़ाइल जनरेट की जा सकती है. इससे फ़ाइल को, Merchant Center में जोड़ते समय आसानी होती है. हालांकि, स्प्रेडशीट के मुकाबले, एक्सएमएल जनरेट करने में ज़्यादा तकनीकी विशेषज्ञता की ज़रूरत होती है.

हम आरएसएस 2.0 और ऐटम 1.0 के बाद वाले वर्शन की सुविधा देते हैं. इन फ़ाइलों को Notepad या SimpleText जैसे किसी टेक्स्ट एडिटर का इस्तेमाल करके बनाया जा सकता है. इन एडिटर की मदद से फ़ाइलों में बदलाव भी किया जा सकता है. एचटीएमएल की तरह, एक्सएमएल में भी कॉन्टेंट के ब्लॉक की पहचान करने के लिए टैग का इस्तेमाल किया जाता है. आपके प्रॉडक्ट की जानकारी इन टैग में दिखती है जो ऐंगल ब्रैकेट के बीच में होते हैं.

फ़ायदे:

  • आपकी साइट, पहले से ही आपके कॉन्टेंट की एक्सएमएल फ़ाइल जनरेट कर सकती है
  • किसी एट्रिब्यूट के लिए, एक से ज़्यादा वैल्यू को शामिल करना आसान होता है

नुकसान:

  • इसमें ज़्यादा तकनीकी जानकारी की ज़रूरत पड़ सकती है
  • एक साथ कई प्रॉडक्ट देखना मुश्किल होता है

उदाहरण के तौर पर दी गई फ़ाइलों को डाउनलोड करने के लिए, सही एक्सएमएल फ़ॉर्मैट पर क्लिक करें. RSS 2.0 या Atom 1.

डेटा फ़ीड बनाते समय, फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ाइल टाइप में ज़रूर सेव करें. इसके लिए, इनमें से कोई सही फ़ाइल एक्सटेंशन चुनें:

ध्यान दें: अब आधिकारिक तौर पर, एक्सएमएल का इस्तेमाल इन्वेंट्री फ़ीड के लिए किया जा सकता है.

अगर डेटा फ़ीड शेड्यूल किया जा रहा है, तो यह देखा जा सकता है कि फ़ीड यूआरएल सीधे आपकी फ़ीड फ़ाइल को दिखाता हो. अगर यह आपकी वेबसाइट दिखाता है, तो आपके प्रॉडक्ट की जानकारी को एचटीएमएल फ़ॉर्मैट में फ़ेच किया जाएगा. इस वजह से, फ़ीड काम नहीं करेगा. यूआरएल सिर्फ़ http://, https:// या sftp:// से शुरू होना चाहिए. अगर आपकी फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड ज़रूरी है, तो लॉगिन की सही जानकारी डालें. ऐसा करने पर, Google आपकी फ़ाइल को ऐक्सेस कर पाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10418326989673370789
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false