सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

आपके टारगेट किए गए देश के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

टारगेट किया गया देश वह देश होता है जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं. टारगेट किए गए जिस देश में बेचने के लिए सामान अपलोड किया गया है उसे टारगेट किए गए देश की ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इनमें फ़ीड की खास बातें और नीतियां भी शामिल हैं. उदाहरण के लिए, आपके प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंग पेजों को आपके टारगेट किए गए देश की भाषा और मुद्रा से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

Merchant Center Next में, टारगेट किए जाने वाले देश चुनने के बारे में जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें.
  • शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, यह शॉपिंग कैंपेन में टारगेट किया गया देश है.
  • Google किसी ऐसे देश में लोगों को आपके ऑफ़र दिखा सकता है, जिसे आपने Google Ads में अपने टारगेटिंग विकल्पों में शामिल न किया हो (उदाहरण के लिए, जगह की जानकारी के बेहतर विकल्प इस्तेमाल करके). ऐसा करने के पीछे Google का मकसद, उस देश से बाहर बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट में दिलचस्पी दिखाने वाले उपयोगकर्ताओं को अच्छा अनुभव देना हो सकता है. अगर आप Google Ads में किसी देश को टारगेट नहीं कर रहे हैं, तो उस देश के क्लिक मुफ़्त होंगे.
  • कुछ टारगेट किए गए देशों में शॉपिंग विज्ञापन की सुविधा बीटा वर्शन में उपलब्ध है. शॉपिंग कैंपेन के टारगेट किए गए देशों और टारगेट किए गए देशों के बीटा वर्शन की परफ़ॉर्मेंस और ट्रैफ़िक में काफ़ी अंतर हो सकता है. टारगेट किए गए देशों के बीटा वर्शन की स्थिति के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13527927029501568223
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false