सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Merchant Center में उन फ़ीड को हटाना जो एक से ज़्यादा जगहों पर दिखते हैं

अप्रैल 2024 को पब्लिश किया गया | जून 2024 को अपडेट किया गया

Merchant Center में अब सिर्फ़ ऐसे फ़ीड बनाए जा सकेंगे जिनमें एक ही फ़ीड लेबल और भाषा को टारगेट किया गया हो. मौजूदा फ़ीड में, किसी और फ़ीड लेबल और भाषा को नहीं जोड़ा जा सकेगा. इन बदलावों का असर, Merchant Center पर प्रॉडक्ट अपलोड करने या उन्हें Google पर दिखाए जाने के तरीके पर नहीं पड़ेगा. आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

“फ़ीड लेबल” एक कंटेनर होता है, जिसमें प्रॉडक्ट को ग्रुप किया जा सकता है.

एक से ज़्यादा फ़ीड लेबल और भाषाओं को टारगेट करने वाले मौजूदा फ़ीड, माइग्रेट कर दिए जाएंगे. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि उन फ़ीड में सिर्फ़ एक फ़ीड लेबल और भाषा को टारगेट किया जाए. इसका मतलब किसी एक फ़ीड को अलग-अलग फ़ीड में बांटना है. ऐसे पूरक फ़ीड हमेशा के लिए मिटा दिए जाएंगे जिन्हें किसी भी प्राइमरी फ़ीड में इस्तेमाल न किया गया हो.

अगर आपके खाते पर इन बदलावों का असर पड़ा है, तो “गड़बड़ी की जानकारी” टैब, “प्रॉडक्ट लिस्ट” टैब, और फ़ीड चुनने के फ़िल्टर से आपके नए फ़ीड की जानकारी मिलेगी. अगर आपने "गड़बड़ी की जानकारी" टैब में, फ़ीड चुनने का फ़िल्टर इस्तेमाल किया है, तो आपको सिर्फ़ बदलाव की तारीख और उसके बाद का डेटा दिखेगा.

डेटा दूसरी जगह भेजने के दौरान, जब फ़ीड को अलग-अलग किया जा रहा हो, तब फ़ीड के लिस्ट पेज में दिखने वाले ऑफ़र काउंट गलत हो सकते हैं. आपको कई फ़ीड लेबल और भाषाओं को टारगेट करने वाले फ़ीड पर प्रॉडक्ट फ़ाइलों को मैन्युअल तरीके से अपलोड करने की बजाय, हर फ़ीड पर एक ही फ़ाइल मैन्युअल तरीके से अपलोड करनी होगी.

ऑटोमेटेड फ़ीड से जुड़े बदलाव

अगर Merchant Center में ऑटोमेटेड फ़ीड (“वेबसाइट” फ़ीड) का इस्तेमाल किया जा रहा है और वे फ़ीड एक से ज़्यादा भाषाओं को टारगेट कर रहे हैं, तो हम सभी भाषाओं के लिए, अलग-अलग भाषा की सेटिंग को एक कॉन्फ़िगरेशन में मर्ज कर देंगे. नतीजे के तौर पर, आपके फ़ीड पर इन तरीकों से असर पड़ सकता है:

  • अगर कुछ भाषाओं के लिए ऐसे नियमों का इस्तेमाल किया जाता है जो डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध नहीं हैं, तो हम सिर्फ़ एक भाषा का ही नियम रखेंगे. इसे किसी भी क्रम में चुना जाएगा. डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध नियमों को मर्ज कर दिया जाएगा. ऑटोमेटेड फ़ीड की सभी भाषाओं के लिए एक जैसे नियमों का इस्तेमाल करके, यह पक्का किया जा सकता है कि आपके फ़ीड पर कोई असर न पड़े.
  • अगर आपने कुछ भाषाओं के लिए, टारगेट किए गए अन्य देशों को जोड़ा है, तो वे अन्य देश, आपके ऑटोमेटेड फ़ीड में मौजूद सभी प्रॉडक्ट पर लागू होंगे. भले ही, वे भाषा कुछ भी हों.
  • आपकी वेबसाइट पर दिखने वाले सभी प्रॉडक्ट, ऑटोमेटेड फ़ीड का इस्तेमाल करके जोड़ दिए जाएंगे. अगर “वेबसाइट” फ़ीड में वे सभी स्थानीय भाषाएं शामिल नहीं की गई हैं जो आपकी वेबसाइट पर मौजूद हैं, तो अन्य प्रॉडक्ट जोड़े जा सकते हैं.

इससे आपके प्रॉडक्ट और Google पर उन्हें दिखाए जाने के तरीके पर असर पड़ सकता है.


जून 2024 का अपडेट:

इंंक्रीमेंटल फ़ीड की सुविधा में किए गए बदलाव

अगर आपने अपलोड किए गए इंंक्रीमेंटल फ़ीड को प्राइमरी फ़ीड में बदले बिना इस्तेमाल किया है, तो आपको “प्रॉडक्ट सोर्स” नाम का एक नया प्राइमरी फ़ीड दिख सकता है. इस फ़ीड का इस्तेमाल, उन प्रॉडक्ट को अपडेट करने के लिए किया जा सकता है जिन्हें आपने प्रॉडक्ट लिस्ट के ज़रिए एक-एक करके अपलोड किया था. ज़्यादा जानकारी के लिए, इंंक्रीमेंटल फ़ीड की सुविधा बंद होने के बारे में जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6384386914863999123
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false