मुफ़्त और तेज़ शिपिंग वाले एनोटेशन का इस्तेमाल करके, ऐसे प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं जिन्हें तुरंत और भरोसेमंद तरीके से भेजकर, खरीदारों को अच्छा अनुभव दिया जा सके. इसका हिस्सा बनने के लिए, आपको शिपिंग की ऐसी सुविधा देनी होगी जो:
- मुफ़्त हो: प्रॉडक्ट भेजने के लिए खरीदार से कोई शुल्क न लिया जाए (या जब प्रॉडक्ट की कीमत, बास्केट में मुफ़्त शिपिंग की सुविधा के लिए तय की गई कम से कम कीमत की शर्त को पूरा करती हो, तब उसे बिना शुल्क लिए भेजा जाए).
- तेज़ हो: खरीदार को, तय किए गए समय के हिसाब से प्रॉडक्ट डिलीवर हो जाए. यह समय, देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
- ज़रूरी शर्तें
- ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए शिपिंग सेवा कैसे सेट अप करें
- पुष्टि करने का तरीका
- इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
ज़रूरी शर्तें
अपने शॉपिंग विज्ञापनों, 'Google पर खरीदें' वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग (सिर्फ़ अमेरिका के लिए), और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग वाले एनोटेशन दिखाने की सुविधा चालू की जा सकती है. इसके लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:
Merchant Center में एक चालू खाता हो. इसके प्रॉडक्ट, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, भारत, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और न्यूज़ीलैंड में उपलब्ध हों.
Merchant Center खाते में ऐसे प्रॉडक्ट मौजूद हों जिनके लिए, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा चालू की जा सके
- पूरी प्रॉडक्ट इन्वेंट्री या प्रॉडक्ट का कोई सबसेट चुना जा सकता है.
- पूरे देश में कहीं भी या पिन कोड के सबसेट पर डिलीवर करने का विकल्प चुना सकता है.
शिपिंग की सेटिंग को, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा के लिए कॉन्फ़िगर किया गया हो
- यह कार्रवाई, खाते के लेवल या प्रॉडक्ट फ़ीड में सामान के लेवल की शिपिंग
[shipping]
एट्रिब्यूट की मदद से की जा सकती है. Content API का इस्तेमाल करके भी शिपिंग की सेटिंग में बदलाव किए जा सकते हैं.
प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों या ज़्यादा जानकारी वाले पेजों के साथ-साथ, चेकआउट पेजों पर भी मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा के बारे में बताया गया हो
- इस सुविधा के तहत स्वीकार किए गए प्रॉडक्ट के चेकआउट पेज पर, शिपिंग का कम से कम एक विकल्प उपलब्ध होना चाहिए. यह विकल्प, प्रॉडक्ट के लिए मुफ़्त और तेज़ी से डिलीवर करने की शर्तों के हिसाब से होना चाहिए.
- प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों पर दिखने वाली शिपिंग की जानकारी, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की जानकारी से मेल खानी चाहिए.
- शिपिंग में लगने वाले समय के लिए Merchant Center में सबमिट की गई वैल्यू, आपकी वेबसाइट पर मौजूद जानकारी से मेल खानी चाहिए. अगर दोनों जगहों पर एक जैसा समय नहीं रखा जा सकता, तो Merchant Center में सबमिट किए जाने वाले समय को बढ़ाकर दिखाएं.
विज्ञापनों पर लोगों को 'मुफ़्त और तेज़' एनोटेशन दिखाने के लिए, चेकआउट और लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए शिपिंग सेवा कैसे सेट अप करें
अगर आपके कुछ ही प्रॉडक्ट मुफ़्त शिपिंग की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो
सिर्फ़ इन प्रॉडक्ट के लिए, अलग शिपिंग सेवा बनाएं. अगर सभी ऑर्डर के लिए एक ही दर तय करनी हो, तो शिपिंग के लिए तय की गई दर की टेबल बनाई जा सकती है. इसके अलावा, एक या दो डाइमेंशन के आधार पर नियम भी बनाए जा सकते हैं.
शिपिंग सेटिंग को सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
अपने फ़ीड में, शिपिंग का लेबल [shipping_label]
एट्रिब्यूट को अपडेट करें. ऐसा उन सामान के लिए करें जो मुफ़्त शिपिंग की सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं. एट्रिब्यूट की वैल्यू, आपके खाते में सेट अप किए गए शिपिंग का लेबल [shipping_label]
एट्रिब्यूट से मेल खानी चाहिए. प्राइमरी फ़ीड के इनपुट सोर्स का इस्तेमाल करके अपडेट करने के लिए, अपने फ़ीड में बदलाव करें. इससे आपके प्राइमरी फ़ीड में शिपिंग का लेबल [shipping_label]
एट्रिब्यूट शामिल किया जा सकेगा.
अगर आपके कुछ ही प्रॉडक्ट तेज़ शिपिंग की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो
अगर प्रॉडक्ट के हिसाब से ट्रांज़िट समय अलग-अलग है, तो सामान के लेवल की शिपिंग की सेटिंग इस्तेमाल की जा सकती हैं. इसके अलावा, Google को खरीदारों के लिए शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाने की अनुमति भी दी जा सकती है. अपने कैरियर के आधार पर, शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाने के बारे में ज़्यादा जानें.
पुष्टि करने का तरीका
खरीदारों को अच्छा अनुभव देने के लिए, शिपिंग की सेटिंग की पुष्टि करना एक अहम प्रक्रिया है. ऐसा करने के कई विकल्प मौजूद हैं.
पहला विकल्प
शिपिंग की सेटिंग को मुफ़्त और तेज़ शिपिंग पर कॉन्फ़िगर करें. इसके बाद, Google उन सेटिंग की अपने-आप पुष्टि करता है. इसके लिए, वह आपकी वेबसाइट के लैंडिंग और चेकआउट पेज पर मौजूद डेटा को पढ़ता है.
दूसरा विकल्प (सिर्फ़ अमेरिका के लिए)
शिपिंग का पुराना डेटा सबमिट करके भी शिपिंग की सेटिंग की पुष्टि की जा सकती है. इसके लिए, किसी पार्टनर को जोड़ें या मैन्युअल तरीके से कोई फ़ाइल अपलोड करें. अपने Merchant Center खाते के साथ किसी पार्टनर का खाता लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें.