सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Shopify का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, सेल वाली कीमत और प्रमोशन के बारे में जानकारी

यह लेख, Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है
Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में, Shopify का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सेल वाली कीमत और प्रमोशन के बारे में जानना हो, तो यहां क्लिक करें.

अपने प्रॉडक्ट पर कोई डील दिखाने के लिए, सेल वाली कीमत या प्रमोशन जोड़ें. ध्यान दें कि Merchant Center वाले प्रमोशन को, Shopify में छूट कहा जाता है.

अपने प्रॉडक्ट पर छूट या सेल वाली कीमत सेट करने पर, Google “सेल” एनोटेशन और स्ट्राइकथ्रू वाली कीमत दिखाएगा. इसके अलावा, वह प्रमोशन वाला एनोटेशन भी दिखाएगा. जैसे, “25% की छूट” या “4000 रुपये की छूट”. इससे, खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट पर लगी सेल सबसे अलग दिखेगी. ऐसा करने के लिए, हर प्रॉडक्ट पर सेल वाली कीमत को मैन्युअल तरीके से सेट करें. इसके अलावा, एक साथ कई प्रॉडक्ट के लिए, शुरू और खत्म होने की तारीख के साथ एक प्रमोशन भी सेट किया जा सकता है.


इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


सेल वाली कीमत और प्रमोशन के फ़ायदे

  • बिक्री में बढ़ोतरी होती है: छूट या प्रमोशन से, खरीदारों को ऐसे प्रॉडक्ट की खरीदारी करने के लिए लुभाया जा सकता है जिसे वे शायद बाद में खरीदते. इससे आपके कारोबार की बिक्री बढ़ती है.

  • ज़्यादा खरीदार दिलचस्पी दिखाते हैं: सेल वाली कीमत और प्रमोशन से उन नए खरीदारों का ध्यान खींचा जा सकता है जो अच्छी डील की खोज कर रहे हैं. इससे आपसे जुड़े खरीदारों की संख्या बढ़ती है.

  • भरोसा बढ़ता है: सेल वाली कीमत और प्रमोशन के ज़रिए आपके खरीदारों को प्रॉडक्ट और कारोबार के फ़ायदे दिखाने में मदद मिलती है. इससे आपके प्रॉडक्ट पर खरीदारों का भरोसा बढ़ता है.

Google पर सेल वाली कीमत और प्रमोशन कैसे दिखते हैं

सेल वाली कीमत

अगर सेल वाली कीमत और मूल कीमत, तय की गई कुछ खास शर्तों को पूरा करती हैं, तो कीमतें और सेल वाली कीमत के एनोटेशन Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर दिखेंगे. जैसे, Google Search, शॉपिंग विज्ञापन, और Shopping टैब पर. सेल वाली कीमत को मौजूदा कीमत के तौर पर दिखाया जाएगा और साथ में मूल कीमत भी दिखेगी. यह मूल कीमत, स्ट्राइकथ्रू (टेक्स्ट पर लाइन खींचना) के साथ दिखेगी. आपके प्रॉडक्ट में सेल को हाइलाइट करने वाला बैज भी दिखेगा. एनोटेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग रंग उन जगहों के मुताबिक होते हैं जहां आपके प्रॉडक्ट दिखते हैं.

'सेल में कीमत' के उदाहरण के साथ किसी विज्ञापन का उदाहरण

प्रमोशन

प्रमोशन की मदद से, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन ऑफ़र दिए जा सकते हैं. जैसे, Google Search, शॉपिंग विज्ञापन, और Shopping टैब पर. प्रमोशन के ज़रिए खरीदारों को अपने स्टोर पर मौजूद किसी प्रॉडक्ट, कलेक्शन या वैरिएंट की कीमत में छूट दी जा सकती है.

किस तरह के प्रमोशन जोड़े जा सकते हैं

Shopify में बनाए गए इस तरह के प्रमोशन Merchant Center में जोड़े जा सकते हैं:

  • छूट के कोड: इनमें प्रॉडक्ट और उनके वैरिएंट पर, तय रकम या प्रतिशत के हिसाब से मिलने वाली छूट का कोड दिया जाता है.
  • अपने-आप लागू होने वाली छूट: इनमें ऐसी छूट दी जाती है जो चेकआउट के समय और शॉपिंग कार्ट में अपने-आप लागू हो जाती हैं. किसी तय कीमत या प्रतिशत के हिसाब से, अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा सेट अप की जा सकती है.
ध्यान दें: अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, भारत, फ़्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली, नीदरलैंड्स, और जापान के लिए सेट किए गए प्रमोशन, अपने Merchant Center खाते से जोड़े जा सकते हैं. फ़िलहाल, Shopify में बनाई गई अपने-आप लागू होने वाली छूट, Merchant Center में सिर्फ़ अमेरिका के लिए इंटिग्रेट की जा सकती हैं.

किस तरह के प्रमोशन जोड़े नहीं जा सकते

फ़िलहाल, इस तरह के प्रमोशन और शर्तों को आपके Merchant Center खाते से नहीं जोड़ा जा सकता:

  • मुफ़्त शिपिंग के प्रमोशन
  • X प्रॉडक्ट खरीदने पर Y पाने के ऑफ़र वाले प्रमोशन
  • आपके स्टोर में मौजूद कलेक्शन के लिए हर तरह की छूट
  • स्थानीय स्टोर में मिलने वाली छूट
    • सिर्फ़ ऑनलाइन मिलने वाली छूट Merchant Center से जोड़ी जाएंगी
  • खास उपयोगकर्ताओं को मिलने वाली छूट
  • ऐसे प्रमोशन जिनके खत्म होने की तारीख तय नहीं है
  • ऐसे प्रमोशन जिनके शुरू होने की तारीख छह महीने से ज़्यादा है

इसके अलावा, अगर आपके खाते में अमेरिका के लिए कोई ऑफ़र सेट नहीं किया गया है, तो प्रमोशन जोड़े नहीं जा सकते. भले ही, प्रमोशन के लिए टारगेट किया गया देश कोई भी हो.

इस इलस्ट्रेशन में एक व्यक्ति दिखाया गया है, जो Google Shopping पर रीटेल प्रमोशन देख रहा है.


Shopify में सेल वाली कीमत को चालू करने का तरीका

आपके प्रॉडक्ट के साथ सेल वाली कीमत के एनोटेशन दिखने पर, आपकी सेल सबसे अलग दिखती है. साथ ही, आपके संभावित खरीदारों को पता चलता है कि वे उस खरीदारी पर कितनी बचत कर सकते हैं.

छूट के कोड का इस्तेमाल किए बिना, अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए सेल वाली कीमतें मैन्युअल तरीके से सेट की जा सकती हैं. जब सेल में किसी प्रॉडक्ट को कम कीमत पर बेचा जाता है, तो आपके पास अपने खरीदारों को उस प्रॉडक्ट की मूल कीमत दिखाने का विकल्प होता है. इससे उन्हें दोनों कीमतों की तुलना करने में मदद मिलती है. अपने ऑनलाइन स्टोर और Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर सेल वाली कीमत दिखाने के लिए, आपके प्रॉडक्ट की जानकारी में तुलनात्मक कीमत शामिल होनी चाहिए. इसमें सेल वाली कीमत और मूल कीमत, दोनों दिखती हैं.

किसी प्रॉडक्ट के लिए तुलनात्मक कीमत को सेट करने का तरीका

  1. Shopify admin के पेज पर बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, Products पर क्लिक करें.
  2. उस प्रॉडक्ट के नाम पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. “Pricing” सेक्शन में, ये काम करें:
    • “Compare-at price” फ़ील्ड में, प्रॉडक्ट की मूल कीमत डालें.
    • “Price” फ़ील्ड में, प्रॉडक्ट के लिए सेल वाली नई कीमत डालें.
    • पक्का करें कि “Compare-at price” फ़ील्ड में दी गई वैल्यू, “Price” फ़ील्ड में दी गई वैल्यू से ज़्यादा हो. इससे सेल वाली कीमत दिखेगी.
  4. Save पर क्लिक करें.
ध्यान दें: Shopify में डेटा सेव होने के 24 घंटों के अंदर, Google पर कीमतें अपडेट हो जाएंगी.

Shopify में प्रॉडक्ट के लिए, सेल वाली कीमत सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सेल वाली कीमत सेट करने के सबसे सही तरीके

Google & YouTube ऐप्लिकेशन में अपने-आप प्रॉडक्ट सिंक होने की सेटिंग चालू करें. इससे Shopify पर तुलनात्मक कीमत सेट करने पर, Google Merchant Center के साथ नई कीमत अपने-आप शेयर हो जाएगी. Google पर प्रॉडक्ट की तुलनात्मक कीमत कैसे दिखेगी, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए sale_price की खास बातें पढ़ें. आपके ऑनलाइन स्टोर पर, कुछ घंटों के अंदर ही प्रॉडक्ट लिस्टिंग में सेल वाली कीमत अपडेट हो जाएगी.


Shopify में प्रमोशन चालू करने का तरीका

Shopify में प्रमोशन को छूट कहा जाता है.

सीधे Shopify admin में जाकर, छूट के कोड और अपने-आप लागू होने वाली छूट जनरेट की जा सकती हैं. इसके बाद, इन्हें Google & YouTube ऐप्लिकेशन पर सिंक किया जा सकता है.

  1. Shopify admin के पेज पर बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, Discounts पर क्लिक करें.
  2. उस छूट पर क्लिक करें जिसे आपको Google & YouTube चैनल पर पब्लिश करना है.
  3. “Sales channels” सेक्शन में जाकर, Manage पर क्लिक करें.
  4. उस Google & YouTube चैनल को चुनें जिस पर आपको यह छूट दिखानी है और इसका प्रमोशन करना है.
  5. Done पर क्लिक करें.

Shopify में प्रमोशन बनाने और उन्हें मैनेज करने का तरीका जानें.

Merchant Center खाते में, प्रमोशन मैनेज किए जा सकते हैं. प्रमोशन में बदलाव करने या प्रमोशन की स्थिति बदलने का तरीका जानें.

प्रमोशन के सबसे सही तरीके

  • प्रॉडक्ट दिखाने की सुविधा को ऑप्टिमाइज़ करें: Google पर अपने प्रॉडक्ट का असरदार प्रमोशन करने के लिए, Shopify में Discounts वाले सेक्शन में सही जानकारी दें.
  • प्रमोशन की स्थिति देखें: Shopify admin के पेज पर अपने सभी चालू प्रमोशन की स्थिति देखी जा सकती है. इसके लिए, “Discounts” टैब पर जाएं और “Status” कॉलम देखें. अगर आपके किसी प्रमोशन को अस्वीकार किया गया है, तो उसकी वजह पेज पर शामिल की गई होगी. इसके अलावा, आपको एक ईमेल सूचना भी मिलेगी. इसमें समस्या हल करने के बारे में निर्देश शामिल होंगे.
  • प्रमोशन को मंज़ूरी मिलने की दर बनाए रखें: अपने प्रमोशन को मंज़ूरी मिलने की दर को बेहतरीन बनाए रखें. साथ ही, प्रमोशन की नई नीतियों के बारे में अप-टू-डेट रहें.
  • कलेक्शन इस्तेमाल करें: कलेक्शन का इस्तेमाल करके, खास प्रॉडक्ट वाला ग्रुप आसानी से बनाया जा सकता है. साथ ही, उस ग्रुप पर प्रमोशन लागू किया जा सकता है.
  • छुट्टियों के सीज़न के लिए तैयार रहें: छुट्टियों के सीज़न के लिए अपने लक्ष्य सेट करें. अपनी इन्वेंट्री और कीमत को भी अपडेट-टू-डेट रखें. सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट देखकर, ट्रेंडिंग कैटगरी और दूसरी अहम जानकारी लें. इससे बिक्री के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.
  • रीयल-टाइम में बदलाव करने के लिए तैयार रहें: प्रमोशन की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र बनाए रखें और ज़रूरत के हिसाब से अपनी रणनीतियों में बदलाव करें. सेल और प्रमोशन के खत्म होने की तारीखों में बदलाव करें, सोच-समझकर बजट तय करें, और आकलन के लिए रिपोर्ट एडिटर का इस्तेमाल करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15648225369924484642
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false