अहम कॉन्टेंट शामिल करने के बारे में जानकारी

खरीदारों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए, Google चाहता है कि विज्ञापनों में इस्तेमाल की गई सभी इमेज अच्छी क्वालिटी के लिए तय किए स्टैंडर्ड के मुताबिक हों. अच्छी क्वालिटी की कई इमेज से खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ती है. इससे खरीदारों का जुड़ाव बढ़ता है और प्रॉडक्ट पर ज़्यादा क्लिक मिलते हैं.

इस लेख में, अपने प्रॉडक्ट की इमेज की क्वालिटी बेहतर बनाने और संख्या बढ़ाने के बारे में बताया गया है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


इमेज क्वालिटी

प्रॉडक्ट की इमेज के रिज़ॉल्यूशन से उनकी क्वालिटी का पता चलता है. Google के मुताबिक, 1024 पिक्सल से ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज को हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज माना जाता है.

इमेज की क्वालिटी को बेहतर बनाने के कई तरीके हैं. जैसे:

  • अपनी वेबसाइट पर, robots का max-image-size: large वाला मेटा टैग जोड़ें. इस टैग की मदद से, Google आपकी वेबसाइट से अच्छी क्वालिटी की इमेज का इस्तेमाल कर पाएगा. इसके लिए, आपको कोई कार्रवाई नहीं करनी होगी.
  • पक्का करें कि आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी प्रॉडक्ट की जानकारी आपके Merchant Center खाते में भी मौजूद हो. इसके बाद, Merchant Center सबसे अच्छी क्वालिटी की इमेज का इस्तेमाल अपने-आप कर सकता है. भले ही, आपकी अपलोड की गई इमेज की क्वालिटी खराब क्यों न हो.
ध्यान दें: Merchant Center खाते में सीधे तौर पर ज़्यादा प्रॉडक्ट जोड़ने के लिए, ‘सभी प्रॉडक्ट’ पेज पर जाएं और "प्रॉडक्ट जोड़ें" पर क्लिक करें. सीधे तौर पर Merchant Center में प्रॉडक्ट को तुरंत जोड़ने या अपडेट करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: Product Studio का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट के लिए इमेज का रिज़ॉल्यूशन बढ़ाया जा सकता है, बैकग्राउंड हटाए जा सकते हैं, और कोई सीन जनरेट किया जा सकता है. यह सुविधा, Merchant Center Next का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए और Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है.


इमेज की संख्या

इमेज की संख्या का मतलब है कि हर प्रॉडक्ट के लिए कितनी इमेज अपलोड की गई हैं. अलग-अलग ऐंगल से प्रॉडक्ट की ज़्यादा इमेज की मदद से, लोगों को खरीदारी के लिए बेहतर फ़ैसले लेने में मदद मिलती है.

अपने प्रॉडक्ट की ज़्यादा इमेज जोड़ने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, प्रॉडक्ट ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  2. सभी प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  3. उस प्रॉडक्ट पर क्लिक करें जिसके लिए आपको और इमेज जोड़नी हैं
  4. पेंसिल आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  5. नीचे की ओर स्क्रोल करके इमेज सेक्शन पर जाएं और ज़्यादा इमेज जोड़ें.
ध्यान दें: इमेज अपलोड करने के लिए, उस पेज का ऐसा यूआरएल अपलोड करें जिसमें इस प्रॉडक्ट की मुख्य या अतिरिक्त इमेज शामिल हों. इसके अलावा, अपने कंप्यूटर से सीधे तौर पर इमेज फ़ाइलों को खींचा और छोड़ा जा सकता है. अपने प्रॉडक्ट की एक मुख्य इमेज और 10 अतिरिक्त इमेज जोड़ी जा सकती हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8156378015234957545
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false