सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

पिकअप का तरीका [pickup_method]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके बताएं कि प्रॉडक्ट, स्टोर से पिकअप करने के लिए उपलब्ध हैं.

अहम जानकारी: 1 सितंबर, 2024 से अपने ऑफ़र के लिए स्टोर से पिकअप करने की सुविधा चालू करने के लिए, पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू देना ज़रूरी नहीं होगा.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optional 1 सितंबर, 2024 से स्टोर से पिकअप करने की सुविधा के लिए, इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है

अगर आपको ऑफ़र के लिए, स्टोर से पिकअप करने की सुविधा चालू करनी है, तो पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट जोड़ें

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू

पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की ये वैल्यू, 'आज ही पिकअप करने की सुविधा' के लिए ही इस्तेमाल की जा सकती हैं.

  • खरीदें [buy]: इससे पता चलता है कि पूरा लेन-देन ऑनलाइन होता है.
  • बुक करें [reserve]: इससे पता चलता है कि सामान को ऑनलाइन बुक किया जाता है और लेन-देन स्टोर में होता है.

ये वैल्यू, शॉपिंग विज्ञापनों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों, दोनों के लिए बाद में पिकअप करने की सुविधा के साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं.

  • स्टोर में शिप करें [ship to store]: इससे पता चलता है कि सामान को ऑनलाइन खरीदा जाता है और उसे स्थानीय स्टोर में भेजा जाता है, ताकि खरीदार उसे स्टोर से पिक अप कर सके.

ये वैल्यू, आज ही पिकअप करने की सुविधा के साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं. साथ ही, शॉपिंग विज्ञापनों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों, दोनों के लिए बाद में पिकअप करने की सुविधा के साथ भी ये वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती हैं.

  • मौजूद नहीं [not supported]: इससे पता चलता है कि सामान, स्टोर से पिकअप के लिए उपलब्ध नहीं है.
ध्यान दें: ये वैल्यू अंग्रेज़ी में ही सबमिट की जानी चाहिए.

फ़ॉर्मैट

टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड buy
एक्सएमएल फ़ीड <g:pickup_method>buy</g:pickup_method>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करने का तरीका जानना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.


ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6712811086653603434
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false